सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूतली में महिला ग्राम संगठन कार्यालय का उद्घाटन

कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम पूतली मेें बुधवार को जगत स्वामी महिला ग्राम संगठन कार्यालय का पूर्व एसडीएम बनवारी लाल बासनीवाल के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रवि शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार कार्य किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि गरीब परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समुह से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजन व वृद्धाओं के सम्मान से की गई। इस दौरान धर्मा देवी, विमला देवी, सुमन, ममता, सोनू देवी, प्रवीण देवी व सरिता देवी समेत अनेक महिलायें मौजुद थी। अपने समाचार हमें Whatsaap करें- 9887243320 पर

कोटपूतली: कल्याणपुरा खुर्द में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित राजकीय माध्यमिक विधालय में आदर्श ग्राम कल्याणपुरा खुर्द की प्रतिभाओं को सरपंच श्रीमती बादामी देवी की ओर से सम्मानित किया गया। इनमें आरपीएससी द्वारा व्याख्याता चयनित राधेश्याम कसाना, मनोज कसाना, चन्द्रप्रभा मीणा, वरिष्ठ अध्यापक मनोज कसाना, राजू ग्रेट, मंजू मीणा, पशुधन सहायक अनिल कुमार बावता, किरण कसाना, कमल गुर्जर, नरेश गुर्जर, राजस्थान पुलिस एसआई राजेन्द्र कुमावत, लोको पायलट विकास कसाना, नीट चयनित इन्दू कसाना, पीवीटी गुंजन कसाना व इंस्पायर अवॉर्ड प्राप्त करने वाली प्रतिभा अभिलाषा बावता, नचिता कसाना व प्रियंका कसाना को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर सरपंच ने विधालय में स्वयं की ओर से 20 कुर्सी व 5 टेबल भी भेंट की। इस दौरान प्रधानाचार्य राजबाला यादव समेत बीरबल, रामनिवास मीणा, सरपंच प्रतिनिधि घीसाराम हवलदार, छीत्तरमल, पूर्व सरपंच गुरूदयाल, पूर्व सरपंच सांवतराम, दाताराम पंच, प्रो. जगराम कसाना, पूरण भगतजी, हनुमान पीटीआई, शिवराम, डॉ. मालीराम गुर्जर, रामौतार गुर्जर, ओमप्रकाश अध्यापक, अम

वार्ड पार्षदों का भीम मंच बनेठी ने किया स्वागत

कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम बनेठी में आज नगर पालिका मंडल कोटपूतली के अनुसूचित जाति के वार्ड पार्षदों का भीम मंच, बनेठी के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट करके एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ.अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा विभिन्न स्थानों पर किसान चौपाल का आयोजन

कोटपूतली। केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि सुधार कानून 2020 के समर्थन में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में विभिन्न गाँवों में किसान चैपाल का आयोजन किया गया।  इस दौरान कसाना समेत पार्टी पदाधिकारियों व किसान नेताओं ने तीनों कृषि कानूनों के समर्थन में ग्रामीणों व कृषकों को इससे होने वाले फायदों की जानकारी दी। साथ ही किसानों व खेत मजदूरों को नये कानून से मिलने वाले लाभ गिनवाते हुए जागरूक भी किया।  कसाना ने कहा कि नये कृषि कानून देश भर के किसान व मजदूर भाईयों के हित में है। विपक्ष केवल किसानों को बरगलाकर राजनैतिक लाभ उठाना चाहता है। इसके अलावा रविवार को किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर लोगों के लिए प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन भी किया।

द्वितीय खेल कूद व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया

@BEHROR.  जखराना ग्राम में संतोषी माता की बगीची मे द्वितीय खेल कूद व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार यादव आयकर आयुक्त गुरुग्राम रहे। इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 70 वर्ष तक के लोगों ने भाग लिया। सभी ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता में दूर-दूर से आए लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 200 मीटर में प्रथम मोहित, द्वितीय मोहन और तृतीय स्थान पर अनिल मीणा रहे। वहीं 800 मीटर ओपन में प्रथम नवीन कमानिया, द्वितीय रवि मुंडावर और तृतीय स्थान पर विकास घासोली रहे। 50 वर्ष से अधिक में प्रथम रामकिशन शर्मा हरियाणा, द्वितीय कृष्ण मास्टर जखराना और तृतीय स्थान पर गजेंद्र जोनाइचा खुर्द रहे। इस अवसर पर जखराना के सभी पड़ोसी गांव के सरपंच व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने बताया कि मनुष्य के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर करवाना समाज के लिए बहुत जरूरी है। संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट क्षेत्र में समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताएं व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। इस प्रकार की प्

कोटपूतली: नवनिर्वाचित चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व पार्षदों का अभिनंदन

कोटपूतली। शहर के रामविहार कॉलोनी में रविवार को नगर पालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन पुष्पा सैनी, वाइस चेयरमैन अशोक शरण सहित अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत-सम्मान किया गया। समारोह में चेयरमैन पुष्पा सैनी ने मतदाताओं का आभार जताया। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन अशोक शरण बंसल, पार्षद मीनू बंसल पार्षद रेणु अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि रघुवीर गोयल, एडवोकेट दुर्गाप्रसाद सैनी ने भी विचार रखे। इससे पहले शिवकुमार, प्रेमचंद, अशोक कुमार, राजेश गुप्ता, जितेन्द्र बंसल, बजरंग शरण, कैलाश शरण, किशन शरण, महावीर शरण, नागरमल सोनी, देवेंद्र सिंह बनेठी, रमेश मुन्ना, संतोष बंसल, मुकेश अग्रवाल, भारत बंसल, अनिल शरण, राकेश खजांची, एडवोकेट बजरंगलाल शर्मा प्रथम आदि ने जनप्रतिनिधियों समेत दुर्गा प्रसाद सैनी का भी स्वागत-सम्मान किया। संचालन योगेश शरण ने किया। NOTE:  NEW YEAR बधाई संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 9887243320 Follow करें Button नीचे है।

तीनों कृषि बिल किसान के अस्तित्व को खत्म कर देंगे- कसाना

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। आरएलपी प्रदेश महामंत्री के पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि बिल भविष्य में किसानों की प्रजाति को ही खत्म कर देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठानी चाहिए। रामस्वरूप कसाना ने कहा कि आरएलपी किसानों के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल इसलिए किसानों के हक में खड़े हैं कि अन्नदाता जिंदा रहे और उनका स्वाभिमान बना रहे। आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को कोटपुतली पहुंचे थे और यहां जनसंपर्क कर 26 दिसंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली चलने का आह्वान किया था। इस दौरान बेनीवाल ने सांगटेड़ा गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन देश के अन्नदाता की ओर से किया जा रहा है। ऐसे में किसान अपनी जायज मांगों को लेकर 4 सप्ताह से ठंड में भी डटे हुए हैं। आरएलपी आज सांसद बेनीवाल के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करने जा रही

चोरों की पहचान, पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तार

 *सरुंड माता मंदिर चोरी अपडेट*  *सीसीटीवी में कैद गुनाहगार, चोरों की पहचान पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तार*  देखिए,  *सरुंड माता मंदिर से न्यूज़ चक्र की ग्राउंड रिपोर्ट* 10 साल के प्रियांशिव ने कहा,  चोरी से पेट नहीं भरेगा... देखिए *न्यूज़ चक्र* 👇👇

घर पर बनाता था बंदूक और हथियार, 10-15 हजार में बेच देता था 👇👇

  घर पर बनाता था बंदूक और हथियार 10-15 हजार में बेच देता था 👇👇  अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रागपुरा पुलिस की कार्यवाही 👇👇  हथियार बनाने की सामग्री सहित एक गिरफ्तार  देखिए #News_Chakra

राष्ट्रीय किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने की किसानों से मुलाकात

कहा- केन्द्र सरकार किसानों के हितों के विरूद्व काम कर रही है -  रामपाल जाट  कोटपूतली। राष्ट्रीय किसान महापंचायत के अध्यक्ष व किसान नेता रामपाल जाट ने क्षेत्र के ग्राम सांगटेड़ा, करवास, बसई, भालोजी, पेजुका आदि गाँवों में जाकर ग्रामीणों व किसानों से मुलाकात की। इस दौरान आयोजित किसान सभा को सम्बोधित करते हुए जाट ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के हितों के विरूद्व काम कर रही है। सरकार एमएसपी व्यवस्था खत्म कर देना चाहती है।  उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों के खिलाफ दमनकारी व गलत नीति अपनायेगी तो इसका खुलकर विरोध किया जायेगा। किसानों की एकता से किसानों की जीत अवश्य होगी एवं केन्द्र सरकार को तीनों कृषि बिलों को वापस लेना पड़ेगा। इस मौके पर किसान बचाओ आन्दोलन के संयोजक एड. मनोज चैधरी, समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास, युनाईटेड जाट महासभा के एड. प्रदीप चैधरी  आदि ने भी किसानों को सम्बोधित किया। इस दौरान सरपंच सतवीर मीणा, पंसस दाताराम गिठाला, सरपंच कृष्ण आर्य, एड. राजेश यादव, रोहिताश कपुरिया, उमराव पंच, महादेव जाट, ग्यारसी लाल जाट, यादराम जाट, फूलसिंह जाट, हरिसिंह, श्रीराम जाट, सुगन चंद, सुबेसिंह, म

व्यस्त सड़क पर मिला युवक का शव, 'व्यवस्था' पर उठे सवाल ?

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के बानसूर रोड पर स्थित अनाज मंडी के समीप आज सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सड़क किनारे अचेत अवस्था में युवक के पड़े होने की सूचना पर आसपास लोगों की भीड़ लग गई और किसी ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोटपूतली थाना पुलिस ने युवक का मुआयना कर शव को चादर ओढ़ा दी और एंबुलेंस के जरिए कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो शिनाख्त वार्ड नंबर 24 के 38 वर्षीय केदार सैनी पुत्र  जगदीश प्रसाद सैनी, दासू वाला कुआं, नागाजी गौर के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल भिजवाया है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण अधिक शराब पीने को माना जा रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस आधिकारिक रूप से युवक की मौत  के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही करेगी। आपको बता दें कि जहां युवक का शव मिला है उसके समीप ही शराब का ठेका है जिससे लोगों का अंदेशा है कि संभवत : अधिक शराब पीने से युवक की मौत हुई हो। पुलिस की गश्

कोटपूतली में फायरिंग...डेढ़ माह में दूसरी बड़ी वारदात

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के राजकीय BDM Hospital के मुख्य गेट के बाहर स्थित Shree Ram Medical Center के संचालक अनूप बंसल पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है। नजदीकी से की गई फायरिंग में दवा व्यवसाई बंसल बाल-बाल बचे हैं। घटना के बाद दवा व्यवसायियों में दहशत व रोष व्याप्त हो गया है। आपको बता दें कि Kotputli के राजकीय बीडीएम अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर मेडिकल की कतारबद्ध दुकानें है।  जिनमें दवा व्यवसाई अनूप बंसल की पहली ही दुकान है। अनूप बंसल ने मीडिया को बताया कि घटना उस समय हुई जब वह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे।  अचानक 2 लड़के आए, जिनमें से एक ने अनूप बंसल के नजदीक आकर कहा ' तू ज्यादा स्याणा है क्या'। बंसल ने बताया कि पहले तो उन्होंने समझा कि कोई जानकार है और मजाक कर रहा है,  लेकिन जैसे ही उसने पिस्टल निकाली तो वह घबरा गए इस दौरान ही बदमाश ने फायर कर दिया लेकिन अनूप बंसल फायर से किसी तरह खुद को बचा गए। फायर की आवाज सुनकर जैसे ही आसपास के लोग दौड़े बदमाश वहां से भाग गए।  बताया जा रहा है कि बदमाश कार से आए थे और दिल्ली की ओर भाग गए। घटना के बाद से अस्पताल के बाहर ल

कोटपूतली में कांग्रेस ने जोड़ी कड़ी, 22 मतों के साथ मिली जीत

 कोटपूतली नगरपालिका से जुड़ी सम्पूर्ण कवरेज, पढ़िए न्यूज चक्र पर Click Here... NEWS CHAKRA

मतदाताओं के मत पर विश्वासघात ?

मतदाताओं के मत पर विश्वासघात ? पार्षदों की हो रही है खरीद-फरोख्त तो निष्पक्ष चुनाव के दावों पर सवालिया निशान ?* नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला, प्रशासन दिलाएं जनता को निष्पक्ष चुनाव का भरोसा*  *देखें और पढ़ें.. .#News_Chakra* 👇👇👇 Click here... 🙏

Hasya Kavi Sammelan | हँसो-हँसाओ Coronavirus को दूर भगाओ | Comedy | Babulal dingiya | Covid-19

 हँसो-हँसाओ Coronavirus को दूर भगाओ | Comedy | Babulal dingiya |

राजस्थान देश का पहला राज्य, जहां यह योजना लागू हुई। जानिए क्या है यह योजना

Vikas Verma/ आज राजस्थान की विकास योजनाओं के अध्याय में एक नया पन्ना जुड़ गया है। राजस्थान सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की शुरुआत की. मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू की गई इस योजना में गर्भवती महिलाओं को दूसरी संतान के अवसर पर भी वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है. राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश में दूसरी संतान पर भी अब 6000 की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से महिलाओं को दी जाएगी. आज पीपीपी मोड पर 4 जिलों में इस योजना का आगाज हुआ. Read More...Click Here.

शहीद की पुण्यतिथि पर तिरंगा यात्रा का आयोजन

- Vikas Verma. कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम नृसिंहपुरा में आज शहीद श्रवण सिंह की पुण्यतिथि पर भव्य एवं विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोरोना गाईडलाईन की पालना के साथ तिरंगा यात्रा ग्राम नृसिंहपुरा स्थित शिव मन्दिर से शुरू होकर गाजे-बाजे व देशभक्ति के नारों के साथ शहीद स्मारक तक पहुँची। जहाँ हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यात्रा को वीरांगना गायत्री देवी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  शहीद स्मारक स्थल पर कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी रतनलाल शर्मा की अगुवाई में शहीद श्रवण सिंह युथ क्लब के कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष सजावट की गई। कार्यक्रम में शहीद श्रवण सिंह के पिता सवाई सिंह ने युवाओं को देशभक्ति के जज्बे के लिए प्रेरित किया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।  नारेहड़ा से संजय जोशी ने बताया कि इस दौरान सरपंच राजबाला सोनी, देवता सरपंच रामनरेन्द्र शर्मा, पूर्व सरपंच सुरेश सिंह, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर रावत, प्रदीप फामड़ा, सतपाल सिंह, बजरंग सिंह, विक्रम यादव, मानसिंह, राजेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, सुरेन्द्र पंडित, मुनेश सैनी

विशाल अन्नकुट प्रसादी महोत्सव का आयोजन

कोटपूतली। श्री श्याम शक्ति मंडल कोटपूतली ट्रस्ट के तत्वाधान में बुधवार को पूतली रोड़ स्थित शरणम पैराडाईज में भव्य अन्नकुट प्रसादी महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए भक्तों को पंगत प्रसादी ग्रहण करवाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत श्री श्याम बाबा, खाटु वाले की आरती उतारकर भोग लगाकर की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम लाल बंसल ने कार्यक्रम में पधारे बृज मेवात राठ महासंघ के अध्यक्ष ललित ओझा व बेनीप्रसाद मंगल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ट्रस्ट के महामंत्री मनोज दीवान, कोषाध्यक्ष जगदीश सैनी, रमेश जिन्दल, महेश बंसल, ख्यालीराम सैनी, हिरालाल सैनी, छाजुराम सैनी, बाबूलाल सैनी, एड. अभिषेक बंसल, नागरमल, पवन मोरीजावाला, कमल गुप्ता, अशोक पाटन वाले, कैलाश सैनी, प्रदीप अग्रवाल, घनश्याम अथोनियां, लायन्स क्लब के कमल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भक्त, ट्रस्ट के सदस्य व आमजन मौजुद थे।

#Kotputli: आजादी के 7 दशक बाद भी गांव ‘प्यासा’

पढ़िए और देखिए, पूरी खबर... Click Here... Read Full News on News Chakra. http://newschakra.in/

क्या सरप्राईज देगें आज पीएम मोदी ?

प्रधानमंत्री करेंगे आज शाम 6 बजे देश को संबोधित, ट्विट कर दी जानकारी ब्लाॅगवाणी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक ट्विट के बाद न्यूज चैनलों सहित सोशल मीडिया पर ‘सवाल’ चल पड़ा है, ‘क्या सरप्राईज देगें आज पीएम मोदी?’ जी हां, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी कि ‘वे आज शाम 6 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं, और सभी देशवासी इसे जरूर सुनें। तब से सोशल मीडिया और आमजन में यह चर्चा का विषय हो गया है। इतना तो सभी को ज्ञात है कि पीएम मोदी कुछ ‘विशेष’ ही कहने वाले हैं। लेकिन यह ‘विशेष विषय’ क्या हैं, इस पर मंथन किया जा रहा है। पीएम मोदी के ट्विट पर जारी मंथन के बीच यह चर्चाऐं हैं कि दुर्गापुजा, दशहरा और दीपावली के त्योहार को देखते हुए पीएम देश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा व चर्चा कर सकते हैं। क्योंकि लोगों का मानना है कि सर्दी के साथ-साथ कोरोना लौटकर आने लगा है। वहीं कुछ का मानना है कि हाल ही जारी हुए कृषि बिल पर पीएम कोई नई जानकारी दे सकते हैं। बहरहाल सभी को शाम छः बजे का इंतजार है। वैसे नोटबंदी के बाद से लोगों में पीएम के संदेश का बेसब्री से इंतजार रहत

स्कूल खुलने की तैयारी, नवम्बर से खुल सकते हैं केन्द्रीय और नवोदय विद्यालय भी

ब्लॉग वाणी/न्यूज़ चक्र। करीब सात महीने से बंद पड़े स्कूलों के फिर से खुलने का सिलसिला शुरु हो गया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम जैसे राज्यों ने सोमवार को अपने स्कूलों को खोल दिया है। ऐसे में केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय जैसे सगंठनों ने भी देश भर के अपने स्कूलों को खोलने की तैयारी कर ली है। फिलहाल इन स्कूलों को दो नवंबर से खोलने की योजना बनाई गई है। इसे लेकर अभिभावकों से राय ली जा रही है। मौजूदा समय में देश भर में करीब 1250 केंद्रीय विद्यालय और 650 नवोदय विद्यालय है। जिसमें करीब 15 लाख छात्र पढ़ते है।  फिलहाल नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों की ही लगेगी क्लास स्कूलों के खोलने का यह सिलसिला गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के बाद शुरु हुआ है, जिसमें स्कूलों को पंद्रह अक्टूबर के बाद खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि अभी सिर्फ नौवीं से बारहवीं तक के ही बच्चों को बुलाने की अनुमति दी गई है। इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को खोले जाने के बाद दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा मानकों का भी ऐलान किया है। सुरक्षा मानकों का पालन करना जरूरी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के

व्यावसायिक गतिविधियां आर्थिक विकास में सहयोगी – यादव

  राज्यमंत्री यादव ने व्यायाम शाला (जिम) व निजी होटल का किया उद्घाटन कांग्रेस कार्यालय पर की नियमित जनसुनवाई न्यूज चक्र, कोटपूतली। क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कस्बे की गढ़ कॉलोनी में नवनिर्मित व्यायाम शाला जिम का फिता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम में लगी मशीनों का भी शुभारम्भ किया। यादव ने कहा कि आधुनिक जिम से युवाओं को काफी लाभ होगा। उन्होंने जिम संचालक ओमवीर कुमावत को बधाई भी दी। वहीं युवा कांग्रेस नेता भीम पटेल ने भी विचार व्यक्त किये। आयोजकों की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष पूरणमल भरगड़, राजेन्द्र हिन्दू, सतवीर पायला, अमरसिंह सैनी, दिनेश सैनी, शिवकुमार मीणा, कमल यादव, कर्मवीर कुमावत, बद्रीप्रसाद कुमावत, कमलेश प्रजापत समेत अन्य मौजुद थे। read also:  Kotputli: प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित इसी प्रकार लक्ष्मी नगर मोड़ पर नवनिर्मित होटल राधा रानी व रेस्टोरेंट का भी राज्यमंत्री ने फिता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहय

मातृशक्ति के मजबूत इरादों से ही रूकेगें अपराध

महिला सुरक्षा व अधिकारों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित न्यूज चक्र/ब्लाॅगवाणी। कोटपूतली। निकटवर्ती सरूण्ड थाने के तत्वाधान में महिला सुरक्षा एवं अधिकारों, महिला उत्पीड़न से जुड़े कानूनों को लेकर ग्राम नौरंगपुरा में आवाज अभियान के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढाओ एवं महिला सुरक्षा जागरूकता मिशन अभियान टीम के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं व बालिकाओं को थानाधिकारी शिवशंकर चतुर्वेदी ने लैंगिक उत्पीड़न, महिलाओं व बालिकाओं से होने वाले छेडछाड़ जैसे अपराध व अत्याचारों को लेकर जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति मजबूत होगी तभी अपराधों पर लगाम लग सकती है। ऐसे अपराध दबाने लायक नहीं है। पुलिस महिलाओं एवं बालिकाओं की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है। ऐसे मामलों में पुलिस को गुप्त जानकारी के रूप में सूचित किया जा सकता है। उन्होंने महिला हितों  के कई कानूनों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान गीता गुर्जर, प्रियंका देवी, सुनीता देवी, छोटी देवी, अनिता देवी, चिड़िया देवी समेत बडी संख्या में मातृ शक्ति मौजुद रही।

राज्यमंत्री ने समिति बैठक में दिए निर्देश, पंचायतों के विकास का खाका तैयार करें सरपंच

राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने ली उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों व नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक बिजली विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा-बेईमानी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं 5 करोड़ रूपयों की जुर्माना वसूली का दिया लक्ष्य   News Chakra/ Bllogvani. कोटपूतली। क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों व नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक में बिजली व पानी की समस्याओं को लेकर गंभीर नजर आये। बैठक के दौरान लगातार सामने आई बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायतों को लेकर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जमकर लताड़ भी पिलाई।  बैठक में बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित सरपंचों ने अवगत करवाया कि विभागीय अधिकारी केवल चयनित जगहों पर जाकर ही बिजली चोरी पकडने एवं वीसीआर भरने की कार्यवाही कर रहे है। यही नहीं बिजली समस्याओं के निराकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में नये घरेलु व कृषि कनेक्शन देने को लेकर भी कोई प्रयास नहीं किये जा रहे है।  जनप्रतिनिधियों के समस्यायें रखे जाने पर राज्यमंत्री यादव ने बैठक में मौजुद एक्सईन विक्रम सिंह यादव, एईएन कोटपूतल

what is blogging? Chapter. 2.@ Bllogvani

दोस्तों, नमस्कार। ब्लाॅगवाणी के काॅलम ‘ब्लाॅगिंग कैसे सीखें’ में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। दोस्तों, उम्मीद है आपने अब तक अपना ब्लाॅग बनाने के लिए कोई अच्छा सा नाम यानी टाईटल सोच लिया होगा। तो आईए, अब आपके सपनों को हकीकत के धरातल पर उतारने की शुरूआत करते हैं। सबसे पहले अपने गूगल सर्च बार में टाईप करें,  www.blogger.com.  अब देखिए आपके पास कुछ ऐसा पेज खुल गया होगा।  यहां आपको Create Your Blog का आप्सन/ Option दिखाई देगा। यहां आप बेझिझक क्लिक/ Click कर दें। घबराऐं नहीं, यह एकदम निःशुल्क/ Free है। आपको बता दूं कि ब्लाॅगर पर ब्लाॅग बनाने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है। यहां डोमेन नेम से लेकर ब्लाॅगर थीम, हाॅस्टिंग वैगरह सब कुछ निःशुल्क है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं। यह भी पढें... What is Blog ? Know everything… जैसे ही आप  Create Your Blog  पर क्लिक करते हैं तो आपसे आपका ई-मेल पता पूछा जाता है, जिसके द्वारा आप यह ब्लाॅग संचालित करेगें। तो दोस्तों, यहां मैं आपको बता दूं कि आपके पास अगर एक से अधिक ई-मेल पते (E-mail Address) हैं तो यहां वही पता Enter  करें जिससे कि आपने अपना

What is Blog ? Know everything…

What is Blog and Blogging? Know everything… Chapter- 1. इंग्लिश व हिन्दी दोनों भाषा में उपलब्ध। Hi. Welcome to my new blog columns ‘Blogging?’. On this blog, I will tell you why, when, and how you should do blogging. From creating a new blog, you will be able to learn everything here, post, Setting, SEO, Adsense. but slowly. In a phased manner. So let’s start from the initial stage. What is Blog and Blogging? Before you Start Blogging, you should understand what is blog and how to do blogging. What preparations are made to write a good post or how hard, how much time you have to spend to become a good blogger… So friends, blog is a medium through which you can reach your readers on a topic ie Provide information of his choice to the user. And blogging is the way to write, decorate and publish that information or post. How long does it take to become a blogger? See, here I will not talk big things like other bloggers, but I will write what is true. To become a good blogger you will have

आज का प्रश्न ?

शादी के बाद जीवन साथी से सबंध विच्छेद करने हों तो इंग्लिश में डायवर्स बोल देते हैं, उर्दू में ‘तलाक’ कहा जाता है। क्या बता सकते हैं हिन्दी में क्या प्रावधान है? अपना जवाब नीचे कमेंट बाॅक्स में लिखें। कोई शब्द सीमा नहीं! ---------------------------------------------------------- Earn Money With Bllogvani. Note:-   आपकी लेखन में रूचि है, तो घर बैठे कमाऐं। ब्लाॅगवाणी के लिए Artical लिखें। 300-400 शब्दों के स्वरचित आलेख/  Artical  पर ब्लागवाणी से आपको प्रति आलेख 201/- रू प्रदान किए जाएगें। सीधे आपके बैंक खाते में।...तो देर किस बात की, अपने पंसदीदा विषय पर आलेख/ Artical  तैयार करें और व्हाटसअप करें- 9887243320 पर। आपका आलेख ब्लाॅगवाणी पर प्रकाशित होने के उपरांत मानदेय राशि आपके बैक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।                                                                                         --------------------------------------------------------- -

Best Place. How Earning Money

 Best place When life is done by the movement, then understand that something good is going to happen. You don't know what it could be, but even a slight change in Rosemarra's satellite life makes you nervous. This is exactly the same as your marriage, your job or your transfer. How do I earn money Hello friends, welcome to Blogwani's #Jeevan_Anand. I am with you, Vikas Verma. Friends, I received a phone call yesterday. From his own city, Kotputli. Name told, Shrishti. Shrishti told that she has been married for 5 years. The husband has no work, or rather is not responsible for his responsibility. The house does not even earn expenses. In such a situation, many times one has to go outside to work. If I bring some money by working in the fields of the people, then the house costs go. Friends, Shrishti told that her husband refuses to let her out, and accuses her of being characterless if she goes out. Insults him in front of other family members, abuses. Shrishti asked- what

हाथरस मामले की पूरी खबर..ka...DNA

DNA: Hathras की बेटी के साथ मौत के बाद भी अन्याय! | Sudhir Chaudhary on Hathras Gang Rape Case With Thanks. DNA.

Nirbhaya ने फिर मांगा इंसाफ! क्यों?

कभी दिल्ली, कभी राजस्थान, कभी यूपी। क्यों हर दिन कोई बेटी कोई ‘पिड़िता’  कोई  Nirbhaya  बन जाती है। क्यों सरकारें चमचमाती सड़कें देने के बावजूद एक सुरक्षित ‘गली’ नहीं दे पा रही हैं। आज अगर आप गुस्से और जोश में हैं तो याद कीजिए, उस दिन को जब पिछली बार आपके खून में उबाल आया था, बिल्कुल आज ही की तरह, वो दिल्ली की सड़कें थी, बावजूद इसके आज फिर हाथरस की एक ‘निर्भया’ न्याय मांग रही है। यहां सवाल किसी सरकार से नहीं हैं, यहां सवाल आपसे है, क्योंकि वोट आप ही के हाथ से निकलता है! हाथरस की एक Nirbhaya  फिर ‘टीआरपी’ दे गई ? justice for.... ये देश आज फिर गुस्से में हैं। क्योंकि यूपी में जो हुआ, वो ‘कलंक’ है। मानवता पर, धर्म पर, राज पर और नीति पर। भला कैसे नवरात्रों में ‘कन्या’ पूजने का ढोंग कर लेते हम! गुनाहगारों को सजा मुकर्र करने की बजाय पुलिस पिड़िता की ही लाश को आधी रात के समय जंगल में कचरे और फूंस से मिटा दे, तो ‘दुष्कर्म की परिभाषा क्या होगी ? ध्यान देना। देश की आधी से ज्यादा आबादी गांवों में बसती है। गांव ही हैं जो अन्न उगाता है, फल उगाता है, पशुओं को पालता है। गांव के दूध से शहर पलते-बढ़ते आए है

Earn money? इतना भी मुश्किल नहीं है...#जीवन_आनन्द:

Best place लाईफ (Life) जब मूवमेंट (Movement) करती है, तो समझिए कि कुछ अच्छा होने जा रहा है। यह क्या हो सकता है, आप नहीं जानते, लेकिन रोजर्मरा की सैटेल्ड लाईफ में हल्के से चेंजिंग से भी आप परेशान हो जाते हैं। यह ठीक वैसा ही है, जैसे कि आपकी शादी होना, आपकी जाॅब लगना या आपका टांसफर हो जाना। Vikas Kumar Verma Editor, News Chakra नमस्कार दोस्तों, ब्लाॅगवाणी के #जीवन_आनन्द में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। दोस्तों, कल मुझे एक फोन काॅल आया। अपने ही शहर से, कोटपूतली से। नाम बताया, श्रृति। श्रृति ने बताया कि उसकी शादी को 5 साल हुए हैं। पति के पास कोई काम नहीं है, या यूं कहूं कि अपनी जिम्मेदारी के प्रति जिम्मेदार नहीं है। घर खर्च भी नहीं कमाता है। ऐसे में कई बार बाहर काम करने जाना पड़ता है। मैं लोगों के खेतों में काम करके कुछ पैसे ले आती हुं, तो घर खर्च चलता है। दोस्तों, श्रृति ने बताया कि उसका पति उसे बाहर कमाने जाने से मना करता है, साथ ही अगर बाहर जाती है तो उस पर चरित्रहीन का आरोप लगाता है। उसे अन्य परिवारजनों के सामने बेईज्जत करता है, गालियां निकालता है। श्रृति ने पूछा- मु

उम्र 77 और काम के घण्टे 17, यही तो है #जीवन_आनन्द

जीवन में नाम (Fame)और दाम कौन नहीं चाहता, लेकिन यह मिलते कैसे हैं। कैसे होते हैं वो लोग जो इसे प्राप्त करते हैं। ऐसा क्या करते हैं कि उनका नाम लोगों की जुबान पर चढ़ने लगता है और कुबेर देवता व माता लक्ष्मी उन्हीं पर बरसने लगती हैं ! दोस्तों नमस्कार। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा, और आप पढ़ रहे हैं #जीवन_आनन्द । #ब्लाॅगवाणी पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों, जीवन तो संघर्षों से भरा है। फिर यहां जीवन आनन्द कब और कैसे मिलता है? आईए, समझने की कौशिश करते हैं। अमिताभ बच्चन, जिन्हें बाॅलीवुड का महानायक कहा जाता है, 77 साल की उम्र में आज भी 17-17 घण्टे काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उसके बाद चाहे जब भी अपने काम से फ्री हों, अपने प्रशंसकों के लिए प्रतिदिन ब्लाॅग जरूर लिखते हैं। इसमें उन्हें रात के 11 भी बज जाते हैं, और 3 भी । अमिताभ बच्चन का यही ‘काम करने का तरीका’ उन्हें महानायक बनाता है। अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी-12 की शूटिंग में व्यस्त हैं और लगभग 17 घण्टे काम कर रहे हैं। नरेन्द्र मोदी, देश के वर्तमान प्रधानमंत्री। उम्र 70 साल, काम के वही प्रतिदिन लगभग 15 घण्टे। दिनभर में कितने लोगों से संवाद,

#जीवन_आनन्द: कांटे ही सुरक्षा कवच होते हैं, सीख लो

कोरोना ने Life Style को बदल दिया है। सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक का टाईम टेबल परिवर्तित हो चुका है। व्यापार के नियम कायदे भी बदल रहे हैं। इस बीच कुछ को अवसर मिला है तो बहुत से लोग अवसाद में भी हैं। लेकिन क्यों ? Vikas Kumar Verma  जीवन प्रकृति से परे तो नहीं है! प्रकृति खुद बताती है कि ‘जीवन में छोटे से छोटे परिवर्तन’ के भी क्या मायने हैं। फिर हम छोटी-छोटी परेशानियों से घबरा क्यूं जाते हैं। दोस्तों, नमस्कार। ब्लाॅगवाणी के जीवन आनन्द काॅलम में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। आईए, चर्चा करते हैं आज ब्लाॅगवाणी में ‘कांटों के सुरक्षा कवच’ की। क्योंकि गुलाब की तरह महकना है तो कांटों को ही सुरक्षा कवच बनाना होगा। जीवन में ‘बेर’ की सी मिठास चाहिए, तो कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। ग्वारपाठे से गुण चाहिए तो ‘कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। यानी कि जीवन में कांटों का सुरक्षा कवच हमें ‘VIP’ बनाता है। और ये कांटे होते हैं हमारी बाधाऐं, हमारी परेशानियां, हमारे दुखः। यह तो तय है कि जीवन में हरेक परेशानी एक नयी राह दिखाती है। जब भी हम परेशानियों से घिरते हैं तो खुद को और अधिक मजबूत प

#जीवन आनन्द: अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है

Vikas Kumar Verma  नमस्कार दोस्तों, ब्लाॅगवाणी पर #जीवन_आनन्द काॅलम में आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। दोस्तों, जीवन में जब अतीत के पन्ने पलटे जाते हैं तो प्रेम कम और अवसाद ज्यादा पनपता है। यानी कि कई बार हम 8-10 साल पुरानी यादों की गठरी ढ़ोते रहते हैं, इस उम्मीद के साथ कि सामने वाले के अंहकार पर एक दिन जरूर चोट पहुंचेगी। लेकिन असल में हम अपने ही अंहकार को ढ़ो रहे होते हैं। क्योंकि असल में तो वर्तमान में जीने का नाम ही जिंदगी हैं, क्योंकि अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है। आईए, आज ब्लागवाणी के जीवन आनन्द के इस अंक में अतीत कि किताब को बंदकर आज की रोशनी में अवसर की राह तलाशें... दोस्तों, जीवन में जब अवसाद पनपनता है तो मन टूटने लगता है, अंधेरे कमरे में बैठना और एकांत अच्छा लगने लगता हैं। क्योंकि हम भूल जाते हैं कि जीवन केवल पेड़ नहीं है. जीवन गहरी छाया भी है. पेड़, जितना अपने लिए है, उतना ही दूसरे के लिए! हमारे सुख-दुख आपस में मिले हुए हैं. इनको अलग करते ही संकट बढ़ता है! जबकि इसे समझते ही सारे संकट आसानी से छोटे होते जाते हैं. सुलझते जाते हैं. लेकिन हम औ

'अनबिलिवेबल' टाइगर श्रॉफ का पहला सॉन्ग, रिलीज का इंतजार ....टीजर जारी

 'अनबिलिवेबल' टाइगर श्रॉफ के पहले सॉन्ग का टीजर रिलीज ब्लागवाणी, डेस्क । बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अब सिंगिंग में भी हाथ आजमाने जा रहे है। उन्होंने अपने पहले सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया है। टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन और डांस के लिए मशहूर हैं। वह सिंगिंग में ‘अनबिलिवेबल’ के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसका हाल ही में उन्होंने पोस्टर जारी किया था और अब उसका टीजर रिलीज कर दिया है। इसे देखकर दर्शक काफी उत्साहित है। टाइगर ने इंस्टाग्राम व ट्वीट कर दी जानकारी टाइगर ने इस सॉन्ग को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘यह मेरे पहले सॉन्ग का टीजर है उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आएगा। टाइगर अपने हाथों में माइक थामकर गाने को अपनी आवाज दे रहे हैं। यानी कि अब टाइगर सिर्फ एक्टर, डांसर नहीं, बल्कि अच्छे सिंगर के तौर पर भी नजर आने वाले हैं।  टाइगर श्रॉफ के गाने का 'Unbelievable' के टीजर आपको बता दें कि यह सॉन्ग बिग बैंग म्यूजिक द्वारा निर्मित है, जिसमें टाइगर पहली बार अपनी ही धुन पर झूमते और गाते दिखाई देंगे। टाइगर का यह सॉन्ग 22 सितंबर को रिलीज होगा। गाने को मशहूर डायरेक्टर प

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य