Best place लाईफ (Life) जब मूवमेंट (Movement) करती है, तो समझिए कि कुछ अच्छा होने जा रहा है। यह क्या हो सकता है, आप नहीं जानते, लेकिन रोजर्मरा की सैटेल्ड लाईफ में हल्के से चेंजिंग से भी आप परेशान हो जाते हैं। यह ठीक वैसा ही है, जैसे कि आपकी शादी होना, आपकी जाॅब लगना या आपका टांसफर हो जाना। Vikas Kumar Verma Editor, News Chakra नमस्कार दोस्तों, ब्लाॅगवाणी के #जीवन_आनन्द में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। दोस्तों, कल मुझे एक फोन काॅल आया। अपने ही शहर से, कोटपूतली से। नाम बताया, श्रृति। श्रृति ने बताया कि उसकी शादी को 5 साल हुए हैं। पति के पास कोई काम नहीं है, या यूं कहूं कि अपनी जिम्मेदारी के प्रति जिम्मेदार नहीं है। घर खर्च भी नहीं कमाता है। ऐसे में कई बार बाहर काम करने जाना पड़ता है। मैं लोगों के खेतों में काम करके कुछ पैसे ले आती हुं, तो घर खर्च चलता है। दोस्तों, श्रृति ने बताया कि उसका पति उसे बाहर कमाने जाने से मना करता है, साथ ही अगर बाहर जाती है तो उस पर चरित्रहीन का आरोप लगाता है। उसे अन्य परिवारजनों के सामने बेईज्जत करता है, गालियां निकालता है। श्रृति ने पूछा- मु...