कोटपूतली। श्री श्याम शक्ति मंडल कोटपूतली ट्रस्ट के तत्वाधान में बुधवार को पूतली रोड़ स्थित शरणम पैराडाईज में भव्य अन्नकुट प्रसादी महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए भक्तों को पंगत प्रसादी ग्रहण करवाई गई।
कार्यक्रम की शुरूआत श्री श्याम बाबा, खाटु वाले की आरती उतारकर भोग लगाकर की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम लाल बंसल ने कार्यक्रम में पधारे बृज मेवात राठ महासंघ के अध्यक्ष ललित ओझा व बेनीप्रसाद मंगल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान ट्रस्ट के महामंत्री मनोज दीवान, कोषाध्यक्ष जगदीश सैनी, रमेश जिन्दल, महेश बंसल, ख्यालीराम सैनी, हिरालाल सैनी, छाजुराम सैनी, बाबूलाल सैनी, एड. अभिषेक बंसल, नागरमल, पवन मोरीजावाला, कमल गुप्ता, अशोक पाटन वाले, कैलाश सैनी, प्रदीप अग्रवाल, घनश्याम अथोनियां, लायन्स क्लब के कमल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भक्त, ट्रस्ट के सदस्य व आमजन मौजुद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें