सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विशाल अन्नकुट प्रसादी महोत्सव का आयोजन



कोटपूतली। श्री श्याम शक्ति मंडल कोटपूतली ट्रस्ट के तत्वाधान में बुधवार को पूतली रोड़ स्थित शरणम पैराडाईज में भव्य अन्नकुट प्रसादी महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए भक्तों को पंगत प्रसादी ग्रहण करवाई गई।

कार्यक्रम की शुरूआत श्री श्याम बाबा, खाटु वाले की आरती उतारकर भोग लगाकर की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम लाल बंसल ने कार्यक्रम में पधारे बृज मेवात राठ महासंघ के अध्यक्ष ललित ओझा व बेनीप्रसाद मंगल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान ट्रस्ट के महामंत्री मनोज दीवान, कोषाध्यक्ष जगदीश सैनी, रमेश जिन्दल, महेश बंसल, ख्यालीराम सैनी, हिरालाल सैनी, छाजुराम सैनी, बाबूलाल सैनी, एड. अभिषेक बंसल, नागरमल, पवन मोरीजावाला, कमल गुप्ता, अशोक पाटन वाले, कैलाश सैनी, प्रदीप अग्रवाल, घनश्याम अथोनियां, लायन्स क्लब के कमल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भक्त, ट्रस्ट के सदस्य व आमजन मौजुद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

न्यूज चक्र। कोरोना महामारी से इस जंग में कोटपूतली प्रशासन क्षेत्रवासियों के लिए अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ रहा है और इस जंग में पुलिस प्रशासन ने अपना हथियार बनाया है, ‘‘मेरी जिम्मेदारी’’ को। जी हां, यही वह शब्द है, जो ना केवल कोटपूतली वासियों को बल्कि पूरे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।  'मेरा गावं मेरी जिम्मेदारी' या मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी। शहर और गांवों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाले कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा और उनकी पूरी टीम पर जनता आज फूल बरसा रही है। तस्वीरें कोटपूतली शहर की हैं, जहां फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व पूरी टीम का फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।  आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहने व कोरोना गाईडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य