सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दिल है कि मानता नहीं !!


- Vikas Verma
जी हां, दिल का मामला ही कुछ ऐसा होता है, जिस काम को करने के लिए मना किया जाता है, जब तक उसे कर ना ले, चैन पड़ता ही नहीं है। ‘कहीं लिखा हुआ है कि - दीवार के पार देखना मना हैै।’...तो हम तो देखेगें, नहीं तो दिल को सुकुन नहीं मिलेगा। कहीं लिखा है कि यहां थूकना मना है, तो हम तो थूकेगें, क्योंकि इसी में दिल की रजा़ है, इसी में मजा़ है और इसी में शान है, अभिमान है !!

अब देखो ना, ‘सरकार’ कह रही है, सब कह रहे हैं। रेडियो, अखबार, टीवी सब यही कह रहे हैं, कोरोना महामारी है ! मास्क लगाओ, दूरी बनाओ ! पर हम तो ना मास्क लगाएगें, ना हाथों पर सैनेटाईजर लगाएगें और ना सोशल डिस्टेंस बनानी है ! क्यों करें, आखिर मरना तो एक दिन सबको है ! मौत लिखी होगी तो मर जाएगें, नहीं तो क्या करेगा कोरोना !! ...और फिर कोरोना यहां थोड़ी ना है, वो तो वहीं तक है। अगर कोरोना इतना ही खतरनाक होता तो डाॅक्टर, कम्पाउण्डर, पुलिस और ये प्रेस वाले ऐसे ही थोड़ी ना घूमते। इनको भी तो जान प्यारी होगी। ...और फिर जब ये ही नहीं डरते, तो मैं क्यों डरूं ? मेरा दिल इतना कमजोर थोड़ी ना है !!

कोटपूतली में मिल रहे लगातार कोरोना पॉजिटिव केस ! बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस की अवहेलना वालों पर कार्यवाही कब ?*


क्यूं...सही कह रहे है ना हम ! अब देखो ना। घर-घर, गली-गली और मौहल्ले -मौहल्ले में कोरोना पाॅजिटिव केस मिल रहे हैं, लेकिन हमें क्या ! अब पुलिस कौन-सा हमारा चालान काट रही है। सरकार ने तो कह दिया है कि सार्वजनिक जगह पर थूकने वाले का भी चालान करो, मास्क ना लगाने वालों का चालान करो ! लेकिन पुलिस बेवकूफ थोड़ी ना है, पैन पर कोराना लग गया तो !! चालान काॅपी पर कोरोना हुआ तो !! बस, फिर क्या डरना ? दिमाग क्यों लगाना... दिल की सुनो, दिल कमजोर थोड़ी ना है।
(दिल की बात लिख दी हो तो शेयर जरूर करें) 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पपला गैंग को करते थे Ye सप्लाई, गिरफ्तार. देखें विडियो...

  पपला गैंग को करते थे ye सप्लाई, गिरफ्तार. Papla हाई सिक्योरिटी जेल में, साथियों की तलाश  @News Chakra इस पेज के Last में Follow का बटन है। अपडेट समाचार प्राप्त करने के लिए Follow बटन पर क्लिक करें।

Kotputli: ट्रोले ने वृद्ध को कुचला, ट्रोला मौके से फरार

कोटपूतली के गोरधनपुरा चौकी के समीप सड़क हादसा ट्रोले ने वृद्ध को कुचला, ट्रोला मौके से फरार वृद्ध की मौके पर मौत, भीड़ ने लगाया जाम वृद्ध के हाथ पर नाम सूरज पहलवान लिखा हुआ है. पुलिस पहुंची मौके पर पूरा समाचार 9.30 पर न्यूज चक्र पर।

#जीवन_आनन्द: कांटे ही सुरक्षा कवच होते हैं, सीख लो

कोरोना ने Life Style को बदल दिया है। सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक का टाईम टेबल परिवर्तित हो चुका है। व्यापार के नियम कायदे भी बदल रहे हैं। इस बीच कुछ को अवसर मिला है तो बहुत से लोग अवसाद में भी हैं। लेकिन क्यों ? Vikas Kumar Verma  जीवन प्रकृति से परे तो नहीं है! प्रकृति खुद बताती है कि ‘जीवन में छोटे से छोटे परिवर्तन’ के भी क्या मायने हैं। फिर हम छोटी-छोटी परेशानियों से घबरा क्यूं जाते हैं। दोस्तों, नमस्कार। ब्लाॅगवाणी के जीवन आनन्द काॅलम में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। आईए, चर्चा करते हैं आज ब्लाॅगवाणी में ‘कांटों के सुरक्षा कवच’ की। क्योंकि गुलाब की तरह महकना है तो कांटों को ही सुरक्षा कवच बनाना होगा। जीवन में ‘बेर’ की सी मिठास चाहिए, तो कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। ग्वारपाठे से गुण चाहिए तो ‘कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। यानी कि जीवन में कांटों का सुरक्षा कवच हमें ‘VIP’ बनाता है। और ये कांटे होते हैं हमारी बाधाऐं, हमारी परेशानियां, हमारे दुखः। यह तो तय है कि जीवन में हरेक परेशानी एक नयी राह दिखाती है। जब भी हम परेशानियों से घिरते हैं तो खुद को और अधि...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य