दोस्तों, नमस्कार। ब्लाॅगवाणी के काॅलम ‘ब्लाॅगिंग कैसे सीखें’ में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। दोस्तों, उम्मीद है आपने अब तक अपना ब्लाॅग बनाने के लिए कोई अच्छा सा नाम यानी टाईटल सोच लिया होगा। तो आईए, अब आपके सपनों को हकीकत के धरातल पर उतारने की शुरूआत करते हैं। सबसे पहले अपने गूगल सर्च बार में टाईप करें, www.blogger.com. अब देखिए आपके पास कुछ ऐसा पेज खुल गया होगा। यहां आपको Create Your Blog का आप्सन/ Option दिखाई देगा। यहां आप बेझिझक क्लिक/ Click कर दें। घबराऐं नहीं, यह एकदम निःशुल्क/ Free है। आपको बता दूं कि ब्लाॅगर पर ब्लाॅग बनाने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है। यहां डोमेन नेम से लेकर ब्लाॅगर थीम, हाॅस्टिंग वैगरह सब कुछ निःशुल्क है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं। यह भी पढें... What is Blog ? Know everything… जैसे ही आप Create Your Blog पर क्लिक करते हैं तो आपसे आपका ई-मेल पता पूछा जाता है, जिसके द्वारा आप यह ब्लाॅग संचालित करेगें। तो दोस्तों, यहां मैं आपको बता दूं कि आपके पास अगर एक से अधिक ई-मेल पते (E-mail Address) हैं तो यहां वही पता En...