दोस्तों, नमस्कार। ब्लाॅगवाणी के काॅलम ‘ब्लाॅगिंग कैसे सीखें’ में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। दोस्तों, उम्मीद है आपने अब तक अपना ब्लाॅग बनाने के लिए कोई अच्छा सा नाम यानी टाईटल सोच लिया होगा। तो आईए, अब आपके सपनों को हकीकत के धरातल पर उतारने की शुरूआत करते हैं।
सबसे पहले अपने गूगल सर्च बार में टाईप करें, www.blogger.com. अब देखिए आपके पास कुछ ऐसा पेज खुल गया होगा।
यहां आपको Create Your Blog का आप्सन/ Option दिखाई देगा। यहां आप बेझिझक क्लिक/Click कर दें। घबराऐं नहीं, यह एकदम निःशुल्क/Free है। आपको बता दूं कि ब्लाॅगर पर ब्लाॅग बनाने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है। यहां डोमेन नेम से लेकर ब्लाॅगर थीम, हाॅस्टिंग वैगरह सब कुछ निःशुल्क है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं।
यह भी पढें...
जैसे ही आप Create Your Blog पर क्लिक करते हैं तो आपसे आपका ई-मेल पता पूछा जाता है, जिसके द्वारा आप यह ब्लाॅग संचालित करेगें। तो दोस्तों, यहां मैं आपको बता दूं कि आपके पास अगर एक से अधिक ई-मेल पते (E-mail Address) हैं तो यहां वही पता Enter करें जिससे कि आपने अपना गूगल ऐंडसंस (Google Adsence) एकाउंट बना रखा है। और अगर अभी तक आपने गूगल ऐडसंस अकाउंट नहीं बनाया है तो आप कोई भी ई-मेल पता दे सकते है। क्योंकि फिर ऐडसंस एकाउंट से ब्लाॅग को बाद में कनेक्ट करेगें। वह कैसे करेगें यह भी मै आपको अगले आलेखों में बता दुंगा।
दोस्तों, अगर आपने अपना Email दर्ज/ Enter कर ब्लाॅगर में ऐंट्री कर ली है तो अब आपसे आपका ब्लाॅग का नाम पूछा जाएगा, तो जो नाम आपने सलेक्ट कर रखा है वह यहां दर्ज/ Enter करें, और Next पर क्लिक करें।
यहां अपने ब्लाॅग का यूआरएल पता (URL Address) बनाऐं, अगर आपके ब्लाॅग के नाम से मिलता है तो ठीक है नहीं तो यहां सर्च करने से जो नाम आपको उचित लगता है, उसे कंफर्म करें। ध्यान रहे यूआरएल पता आप एक ही बार चुन सकते हैं जबकि ब्लाॅग नेम आप कभी भी चेंज कर सकते हैं।
तो दोस्तों, जैसे ही आप ब्लाॅग यूआरएल नेम सलेक्ट कर सेव करेगें। आपका ब्लाॅग बनकर तैयार है। अब आपको अपनी ब्लाॅग पोस्ट कैसे बनानी है। पोस्ट में टाईटल कैसे व कैसा लगाना है और फिर इसे किस तरह से डिजाइन कर पब्लिश करना है. यह सब मैं आपको अगली पोस्ट यानी अगले आलेख में बताऊंगा। तब तक आप अपना ब्लाॅग बनाकर तैयार रखें, फिलहाल दीजिए इजाजत नमस्कार।
नोट 1.- दोस्तों, ‘ब्लागिंग कैसे सीखें’ काॅलम के सभी आलेख आप साईडबार में what is blog लेबल चुनकर पढ़ सकते हैं।
नोट 2. दोस्तों, ब्लाॅगवाणी पर आप भी अपने पोस्ट पब्लिश करवा सकते हैं, और Earning भी कर सकते हैं। आपके अगर महीने के पांच आलेख भी ब्लाॅगवाणी पर पब्लिश होते हैं तो आप 1000/- रूपऐ तो कमा ही सकते हैं। इसके लिए आपको अपना स्वरचित आलेख हमें ई-मेल करना होगा। ktpvikas@gmail.com पर। धन्यवाद।
Our. News Website. http://www.newschakra.in/
nice knowledge...thanks
जवाब देंहटाएं