सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोटपूतली: कल्याणपुरा खुर्द में प्रतिभाओं को किया सम्मानित



प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित राजकीय माध्यमिक विधालय में आदर्श ग्राम कल्याणपुरा खुर्द की प्रतिभाओं को सरपंच श्रीमती बादामी देवी की ओर से सम्मानित किया गया। इनमें आरपीएससी द्वारा व्याख्याता चयनित राधेश्याम कसाना, मनोज कसाना, चन्द्रप्रभा मीणा, वरिष्ठ अध्यापक मनोज कसाना, राजू ग्रेट, मंजू मीणा, पशुधन सहायक अनिल कुमार बावता, किरण कसाना, कमल गुर्जर, नरेश गुर्जर, राजस्थान पुलिस एसआई राजेन्द्र कुमावत, लोको पायलट विकास कसाना, नीट चयनित इन्दू कसाना, पीवीटी गुंजन कसाना व इंस्पायर अवॉर्ड प्राप्त करने वाली प्रतिभा अभिलाषा बावता, नचिता कसाना व प्रियंका कसाना को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।



इस मौके पर सरपंच ने विधालय में स्वयं की ओर से 20 कुर्सी व 5 टेबल भी भेंट की। इस दौरान प्रधानाचार्य राजबाला यादव समेत बीरबल, रामनिवास मीणा, सरपंच प्रतिनिधि घीसाराम हवलदार, छीत्तरमल, पूर्व सरपंच गुरूदयाल, पूर्व सरपंच सांवतराम, दाताराम पंच, प्रो. जगराम कसाना, पूरण भगतजी, हनुमान पीटीआई, शिवराम, डॉ. मालीराम गुर्जर, रामौतार गुर्जर, ओमप्रकाश अध्यापक, अमरसिंह, बजरंग, योगेश उप सरपंच, कृष्ण कसाना, जयसिंह अध्यापक, महेश मास्टर, महेश कसाना, रत्तिराम, दिल्ली पुलिस एएसआई यादराम कसाना व विक्की कसाना समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दुल्हन जब किसी घर की दहलीज में प्रवेश करती है...

याद रखिए शादी के बाद लड़कियों को अपना पीहर छोड़कर ससुराल में रचना बसना होता है, सो लड़कों से ज्यादा जिंदगी उनकी बदलती है। दोस्तों, ब्लॉगवाणी में  आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपकी दोस्त शालू वर्मा। दोस्तों, शादी विवाह का सीजन है, रस्मों रिवाजों का महीना है, तो आइए आज बात कर लेते हैं दुल्हन की। उस दुल्हन की जो पूरे आयोजन की धुरी होती है। उस दुल्हन की जिसकी तस्वीर दीप की लौ से मिलती-जुलती है। जैसे मंदिर में दीप रखा जाता है, वैसे ही घर में दुल्हन आती है। मंदिर सजा हो तो दीप से रोनक दोगुनी हो जाती है‌। वाकई हैरानी की बात है लेकिन सच है शादी का वास्ता केवल दुल्हन से ही जोड़ कर देखा जाता है। शादी केवल एक आयोजन है जिसमें ढेर सारे लोग शामिल होते हैं दुल्हन की अपनी रीत होती है बहुत सारे कार्यक्रम, रश्में और धूम होती है, लेकिन जिनमें दुल्हन शामिल हो। दिलचस्प केवल उन्हें ही माना जाता है या यूं कहें कि जिक्र केवल उन्हीं का होता है। जिक्र होता भी केवल दुल्हन का ही है, दूल्हे को लड़का कहकर बुलाया जाता है और लड़के का व्यक्तित्व बहुत हद तक उसकी नौकरी से और कुछ हद तक उसके रूप से आंक लिया...

कोटपूतली: नवनिर्वाचित चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व पार्षदों का अभिनंदन

कोटपूतली। शहर के रामविहार कॉलोनी में रविवार को नगर पालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन पुष्पा सैनी, वाइस चेयरमैन अशोक शरण सहित अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत-सम्मान किया गया। समारोह में चेयरमैन पुष्पा सैनी ने मतदाताओं का आभार जताया। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन अशोक शरण बंसल, पार्षद मीनू बंसल पार्षद रेणु अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि रघुवीर गोयल, एडवोकेट दुर्गाप्रसाद सैनी ने भी विचार रखे। इससे पहले शिवकुमार, प्रेमचंद, अशोक कुमार, राजेश गुप्ता, जितेन्द्र बंसल, बजरंग शरण, कैलाश शरण, किशन शरण, महावीर शरण, नागरमल सोनी, देवेंद्र सिंह बनेठी, रमेश मुन्ना, संतोष बंसल, मुकेश अग्रवाल, भारत बंसल, अनिल शरण, राकेश खजांची, एडवोकेट बजरंगलाल शर्मा प्रथम आदि ने जनप्रतिनिधियों समेत दुर्गा प्रसाद सैनी का भी स्वागत-सम्मान किया। संचालन योगेश शरण ने किया। NOTE:  NEW YEAR बधाई संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 9887243320 Follow करें Button नीचे है।

सोच एक पहल, बीडीएम अस्पताल को सौंपे गए मेडिकल उपकरण

न्यूज चक्र। कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच भामाशाह मदद को आगे आने लगे हैं। सोमवार को केशवाना की भाविक टेरीफैब एवं अल्ट्रा पॉलीकोट्स कंपनी द्वारा जिला अस्पताल को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा सामग्री प्रदान की गई है।  कंपनी के जनरल मैनेजर अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि बीडीएम अस्पताल को --सोच एक पहल-- को लेकर 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 मेडिकल स्टूल व 10 आईवी फ्लूड स्टैंड भेंट किए हैं। वही नारेडा सीएचसी में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेट 10 मेडिकल स्टूल, 10 आईवी फ्लूड स्टैंड भेंट किए हैं।  सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा हॉस्पिटल को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मास्क व बिस्किट के कार्टून का वितरण भी किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सहित एडीएम जगदीश आर्य, एसडीएम सुनीता मीणा, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, उप पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव,थानाधिकारी दिलीप सिंह, बीडीएम पीएमओ चैतन्य रावत, वरिष्ठ सर्जन अश्वनी गोयल उपस्थित रहे।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य