प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित राजकीय माध्यमिक विधालय में आदर्श ग्राम कल्याणपुरा खुर्द की प्रतिभाओं को सरपंच श्रीमती बादामी देवी की ओर से सम्मानित किया गया। इनमें आरपीएससी द्वारा व्याख्याता चयनित राधेश्याम कसाना, मनोज कसाना, चन्द्रप्रभा मीणा, वरिष्ठ अध्यापक मनोज कसाना, राजू ग्रेट, मंजू मीणा, पशुधन सहायक अनिल कुमार बावता, किरण कसाना, कमल गुर्जर, नरेश गुर्जर, राजस्थान पुलिस एसआई राजेन्द्र कुमावत, लोको पायलट विकास कसाना, नीट चयनित इन्दू कसाना, पीवीटी गुंजन कसाना व इंस्पायर अवॉर्ड प्राप्त करने वाली प्रतिभा अभिलाषा बावता, नचिता कसाना व प्रियंका कसाना को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस मौके पर सरपंच ने विधालय में स्वयं की ओर से 20 कुर्सी व 5 टेबल भी भेंट की। इस दौरान प्रधानाचार्य राजबाला यादव समेत बीरबल, रामनिवास मीणा, सरपंच प्रतिनिधि घीसाराम हवलदार, छीत्तरमल, पूर्व सरपंच गुरूदयाल, पूर्व सरपंच सांवतराम, दाताराम पंच, प्रो. जगराम कसाना, पूरण भगतजी, हनुमान पीटीआई, शिवराम, डॉ. मालीराम गुर्जर, रामौतार गुर्जर, ओमप्रकाश अध्यापक, अमरसिंह, बजरंग, योगेश उप सरपंच, कृष्ण कसाना, जयसिंह अध्यापक, महेश मास्टर, महेश कसाना, रत्तिराम, दिल्ली पुलिस एएसआई यादराम कसाना व विक्की कसाना समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें