सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उम्र 77 और काम के घण्टे 17, यही तो है #जीवन_आनन्द

जीवन में नाम (Fame)और दाम कौन नहीं चाहता, लेकिन यह मिलते कैसे हैं। कैसे होते हैं वो लोग जो इसे प्राप्त करते हैं। ऐसा क्या करते हैं कि उनका नाम लोगों की जुबान पर चढ़ने लगता है और कुबेर देवता व माता लक्ष्मी उन्हीं पर बरसने लगती हैं ! दोस्तों नमस्कार। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा, और आप पढ़ रहे हैं #जीवन_आनन्द#ब्लाॅगवाणी पर आप सभी का स्वागत है।

दोस्तों, जीवन तो संघर्षों से भरा है। फिर यहां जीवन आनन्द कब और कैसे मिलता है? आईए, समझने की कौशिश करते हैं।


अमिताभ बच्चन, जिन्हें बाॅलीवुड का महानायक कहा जाता है, 77 साल की उम्र में आज भी 17-17 घण्टे काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उसके बाद चाहे जब भी अपने काम से फ्री हों, अपने प्रशंसकों के लिए प्रतिदिन ब्लाॅग जरूर लिखते हैं। इसमें उन्हें रात के 11 भी बज जाते हैं, और 3 भी । अमिताभ बच्चन का यही ‘काम करने का तरीका’ उन्हें महानायक बनाता है।

अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी-12 की शूटिंग में व्यस्त हैं और लगभग 17 घण्टे काम कर रहे हैं।



नरेन्द्र मोदी, देश के वर्तमान प्रधानमंत्री। उम्र 70 साल, काम के वही प्रतिदिन लगभग 15 घण्टे। दिनभर में कितने लोगों से संवाद, मीटिंग और फिर अध्ययन और लेखन। सोच कर देखिए, यह सब इतना आसान तो नहीं रहता होगा। लेकिन नरेन्द्र मोदी की यही कार्यशैली और कार्य करने की क्षमता उन्हें प्रधानमंत्री के पद तक लेकर पहुंची है। आपको आश्चर्य होगा यह जानकर कि महज 15 साल की उम्र में नरेन्द्र मोदी अपना 'सपना' सच करने की राह पर निकल पड़े थे।




सचिन तेंदुलकर, जिन्हें दुनिया क्रिकेट के भगवान के रूप में जानती है। 16 साल की उम्र में भारत-पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज वकार युनुस की एक गेंद सचिन की नाक पर आकर लगी थी, जिससे सचिन की नाक से खून बह निकला था। सभी ने सचिन को पवेलियन लौट जाने की सलाह दी। लेकिन सचिन ने कहा - ‘मैं खेलेगा’। और 16 साल की उम्र का सचिन मैदान पर डटा रहा। इतना ही नहीं जिस सचिन तेंदुलकर के पास आज नाम और दाम दोनों हैं, एक समय में पैसे ना होने के कारण उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था। क्रिकेट पिच पर गिरने वाली पसीने की बूंदों ने समय के साथ सचिन को क्रिकेट का भगवान बना दिया।

दोस्तों, विराट कोहली, बाबा रामदेव, मिल्खा सिंह सहित ऐसे अनेकों शख्सियत हैं जिनके संघर्ष की कहानियां आज उनके जीवन में ‘जीवन आनन्द’ बरसा रही है। इसलिए अपने काम करने के तरीके और अपनी सोच के नजरिए पर गौर करिए, और फिर समय के साथ Competition कीजिए। याद रखिए, कि ये सब वो लोग हैं जिन्होंने अपने आपको अनुशासित किया है, समय के साथ। 

दोस्तों, अभी कोरोना काल चल रहा है। हर व्यक्ति की दिनचर्या अस्त-व्यस्त है। नौकरी व व्यापार सभी प्रभावित हैं। समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए, ऐसे में निराश मत होईए। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी एक बार कह चुके हैं कि विपदा को अवसर में बदलिए। अवसर तो हर परिस्थिति में मौजूद रहता है, बस उसके प्रति ‘नजरिया’ बदलने की जरूरत होती है। आप भी बदलिए, गारंटी है, जीवन आनन्द आपको भी जरूर मिलेगा।

मिलते है ब्लाॅगवाणी के अगले अंक में, तब तक इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, क्या पता इसे पढ़कर आपके लिए कोई ‘आईडिया’ निकल आए।

यह भी पढ़ें...

#जीवन_आनन्द: कांटे ही सुरक्षा कवच होते हैं, सीख लो




ब्लागवाणी अच्छा लग रहा हो तो Follow जरूर करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

#जीवन_आनन्द: कांटे ही सुरक्षा कवच होते हैं, सीख लो

कोरोना ने Life Style को बदल दिया है। सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक का टाईम टेबल परिवर्तित हो चुका है। व्यापार के नियम कायदे भी बदल रहे हैं। इस बीच कुछ को अवसर मिला है तो बहुत से लोग अवसाद में भी हैं। लेकिन क्यों ? Vikas Kumar Verma  जीवन प्रकृति से परे तो नहीं है! प्रकृति खुद बताती है कि ‘जीवन में छोटे से छोटे परिवर्तन’ के भी क्या मायने हैं। फिर हम छोटी-छोटी परेशानियों से घबरा क्यूं जाते हैं। दोस्तों, नमस्कार। ब्लाॅगवाणी के जीवन आनन्द काॅलम में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। आईए, चर्चा करते हैं आज ब्लाॅगवाणी में ‘कांटों के सुरक्षा कवच’ की। क्योंकि गुलाब की तरह महकना है तो कांटों को ही सुरक्षा कवच बनाना होगा। जीवन में ‘बेर’ की सी मिठास चाहिए, तो कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। ग्वारपाठे से गुण चाहिए तो ‘कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। यानी कि जीवन में कांटों का सुरक्षा कवच हमें ‘VIP’ बनाता है। और ये कांटे होते हैं हमारी बाधाऐं, हमारी परेशानियां, हमारे दुखः। यह तो तय है कि जीवन में हरेक परेशानी एक नयी राह दिखाती है। जब भी हम परेशानियों से घिरते हैं तो खुद को और अधि...

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

न्यूज चक्र। कोरोना महामारी से इस जंग में कोटपूतली प्रशासन क्षेत्रवासियों के लिए अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ रहा है और इस जंग में पुलिस प्रशासन ने अपना हथियार बनाया है, ‘‘मेरी जिम्मेदारी’’ को। जी हां, यही वह शब्द है, जो ना केवल कोटपूतली वासियों को बल्कि पूरे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।  'मेरा गावं मेरी जिम्मेदारी' या मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी। शहर और गांवों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाले कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा और उनकी पूरी टीम पर जनता आज फूल बरसा रही है। तस्वीरें कोटपूतली शहर की हैं, जहां फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व पूरी टीम का फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।  आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहने व कोरोना गाईडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य