सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उम्र 77 और काम के घण्टे 17, यही तो है #जीवन_आनन्द

जीवन में नाम (Fame)और दाम कौन नहीं चाहता, लेकिन यह मिलते कैसे हैं। कैसे होते हैं वो लोग जो इसे प्राप्त करते हैं। ऐसा क्या करते हैं कि उनका नाम लोगों की जुबान पर चढ़ने लगता है और कुबेर देवता व माता लक्ष्मी उन्हीं पर बरसने लगती हैं ! दोस्तों नमस्कार। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा, और आप पढ़ रहे हैं #जीवन_आनन्द#ब्लाॅगवाणी पर आप सभी का स्वागत है।

दोस्तों, जीवन तो संघर्षों से भरा है। फिर यहां जीवन आनन्द कब और कैसे मिलता है? आईए, समझने की कौशिश करते हैं।


अमिताभ बच्चन, जिन्हें बाॅलीवुड का महानायक कहा जाता है, 77 साल की उम्र में आज भी 17-17 घण्टे काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उसके बाद चाहे जब भी अपने काम से फ्री हों, अपने प्रशंसकों के लिए प्रतिदिन ब्लाॅग जरूर लिखते हैं। इसमें उन्हें रात के 11 भी बज जाते हैं, और 3 भी । अमिताभ बच्चन का यही ‘काम करने का तरीका’ उन्हें महानायक बनाता है।

अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी-12 की शूटिंग में व्यस्त हैं और लगभग 17 घण्टे काम कर रहे हैं।



नरेन्द्र मोदी, देश के वर्तमान प्रधानमंत्री। उम्र 70 साल, काम के वही प्रतिदिन लगभग 15 घण्टे। दिनभर में कितने लोगों से संवाद, मीटिंग और फिर अध्ययन और लेखन। सोच कर देखिए, यह सब इतना आसान तो नहीं रहता होगा। लेकिन नरेन्द्र मोदी की यही कार्यशैली और कार्य करने की क्षमता उन्हें प्रधानमंत्री के पद तक लेकर पहुंची है। आपको आश्चर्य होगा यह जानकर कि महज 15 साल की उम्र में नरेन्द्र मोदी अपना 'सपना' सच करने की राह पर निकल पड़े थे।




सचिन तेंदुलकर, जिन्हें दुनिया क्रिकेट के भगवान के रूप में जानती है। 16 साल की उम्र में भारत-पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज वकार युनुस की एक गेंद सचिन की नाक पर आकर लगी थी, जिससे सचिन की नाक से खून बह निकला था। सभी ने सचिन को पवेलियन लौट जाने की सलाह दी। लेकिन सचिन ने कहा - ‘मैं खेलेगा’। और 16 साल की उम्र का सचिन मैदान पर डटा रहा। इतना ही नहीं जिस सचिन तेंदुलकर के पास आज नाम और दाम दोनों हैं, एक समय में पैसे ना होने के कारण उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था। क्रिकेट पिच पर गिरने वाली पसीने की बूंदों ने समय के साथ सचिन को क्रिकेट का भगवान बना दिया।

दोस्तों, विराट कोहली, बाबा रामदेव, मिल्खा सिंह सहित ऐसे अनेकों शख्सियत हैं जिनके संघर्ष की कहानियां आज उनके जीवन में ‘जीवन आनन्द’ बरसा रही है। इसलिए अपने काम करने के तरीके और अपनी सोच के नजरिए पर गौर करिए, और फिर समय के साथ Competition कीजिए। याद रखिए, कि ये सब वो लोग हैं जिन्होंने अपने आपको अनुशासित किया है, समय के साथ। 

दोस्तों, अभी कोरोना काल चल रहा है। हर व्यक्ति की दिनचर्या अस्त-व्यस्त है। नौकरी व व्यापार सभी प्रभावित हैं। समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए, ऐसे में निराश मत होईए। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी एक बार कह चुके हैं कि विपदा को अवसर में बदलिए। अवसर तो हर परिस्थिति में मौजूद रहता है, बस उसके प्रति ‘नजरिया’ बदलने की जरूरत होती है। आप भी बदलिए, गारंटी है, जीवन आनन्द आपको भी जरूर मिलेगा।

मिलते है ब्लाॅगवाणी के अगले अंक में, तब तक इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, क्या पता इसे पढ़कर आपके लिए कोई ‘आईडिया’ निकल आए।

यह भी पढ़ें...

#जीवन_आनन्द: कांटे ही सुरक्षा कवच होते हैं, सीख लो




ब्लागवाणी अच्छा लग रहा हो तो Follow जरूर करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'कॉकरोच' से डरती 'जिंदगी'

एक रेस्टोरेंट में अचानक ही एक कॉकरोच उड़ते हुए आया और एक महिला की कलाई पर बैठ गया। महिला भयभीत हो गयी और उछल-उछल कर चिल्लाने लगी…कॉकरोच…कॉकरोच… उसे इस तरह घबराया देख उसके साथ आये बाकी लोग भी पैनिक हो गए …इस आपाधापी में महिला ने एक बार तेजी से हाथ झटका और कॉकरोच उसकी कलाई से छटक कर उसके साथ ही आई एक दूसरी महिला के ऊपर जा गिरा। अब इस महिला के चिल्लाने की बारी थी…वो भी पहली महिला की तरह ही घबरा गयी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी! दूर खड़ा वेटर ये सब देख रहा था, वह महिला की मदद के लिए उसके करीब पहुंचा कि तभी कॉकरोच उड़ कर उसी के कंधे पर जा बैठा। वेटर चुपचाप खड़ा रहा।  मानो उसे इससे कोई फर्क ही ना पड़ा, वह ध्यान से कॉकरोच की गतिविधियाँ देखने लगा और एक सही मौका देख कर उसने पास रखा नैपकिन पेपर उठाया और कॉकरोच को पकड़ कर बाहर फेंक दिया। मैं वहां बैठ कर कॉफ़ी पी रहा था और ये सब देखकर मेरे मन में एक सवाल आया….क्या उन महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ उसके लिए वो कॉकरोच जिम्मेदार था? यदि हाँ, तो भला वो वेटर क्यों नहीं घबराया? बल्कि उसने तो बिना परेशान हुए पूरी सिचुएशन को पेर्फेक्ट्ली हैंडल किया। दरअसल, वो क...

'अनबिलिवेबल' टाइगर श्रॉफ का पहला सॉन्ग, रिलीज का इंतजार ....टीजर जारी

 'अनबिलिवेबल' टाइगर श्रॉफ के पहले सॉन्ग का टीजर रिलीज ब्लागवाणी, डेस्क । बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अब सिंगिंग में भी हाथ आजमाने जा रहे है। उन्होंने अपने पहले सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया है। टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन और डांस के लिए मशहूर हैं। वह सिंगिंग में ‘अनबिलिवेबल’ के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसका हाल ही में उन्होंने पोस्टर जारी किया था और अब उसका टीजर रिलीज कर दिया है। इसे देखकर दर्शक काफी उत्साहित है। टाइगर ने इंस्टाग्राम व ट्वीट कर दी जानकारी टाइगर ने इस सॉन्ग को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘यह मेरे पहले सॉन्ग का टीजर है उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आएगा। टाइगर अपने हाथों में माइक थामकर गाने को अपनी आवाज दे रहे हैं। यानी कि अब टाइगर सिर्फ एक्टर, डांसर नहीं, बल्कि अच्छे सिंगर के तौर पर भी नजर आने वाले हैं।  टाइगर श्रॉफ के गाने का 'Unbelievable' के टीजर आपको बता दें कि यह सॉन्ग बिग बैंग म्यूजिक द्वारा निर्मित है, जिसमें टाइगर पहली बार अपनी ही धुन पर झूमते और गाते दिखाई देंगे। टाइगर का यह सॉन्ग 22 सितंबर को रिलीज होगा। गाने को मशहूर डायरेक्टर प...

#जीवन आनन्द: अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है

Vikas Kumar Verma  नमस्कार दोस्तों, ब्लाॅगवाणी पर #जीवन_आनन्द काॅलम में आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। दोस्तों, जीवन में जब अतीत के पन्ने पलटे जाते हैं तो प्रेम कम और अवसाद ज्यादा पनपता है। यानी कि कई बार हम 8-10 साल पुरानी यादों की गठरी ढ़ोते रहते हैं, इस उम्मीद के साथ कि सामने वाले के अंहकार पर एक दिन जरूर चोट पहुंचेगी। लेकिन असल में हम अपने ही अंहकार को ढ़ो रहे होते हैं। क्योंकि असल में तो वर्तमान में जीने का नाम ही जिंदगी हैं, क्योंकि अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है। आईए, आज ब्लागवाणी के जीवन आनन्द के इस अंक में अतीत कि किताब को बंदकर आज की रोशनी में अवसर की राह तलाशें... दोस्तों, जीवन में जब अवसाद पनपनता है तो मन टूटने लगता है, अंधेरे कमरे में बैठना और एकांत अच्छा लगने लगता हैं। क्योंकि हम भूल जाते हैं कि जीवन केवल पेड़ नहीं है. जीवन गहरी छाया भी है. पेड़, जितना अपने लिए है, उतना ही दूसरे के लिए! हमारे सुख-दुख आपस में मिले हुए हैं. इनको अलग करते ही संकट बढ़ता है! जबकि इसे समझते ही सारे संकट आसानी से छोटे होते जाते हैं. सुलझते जाते हैं. लेकिन ...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य