सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

kotputli news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह विभिन्न सेवा कार्य कर मनाया सेवा दिवस

कोटपूतली। मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कोटपूतली के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष गोयल के नेतृत्व में शहर के बीडीएम अस्पताल के सामने, मैन चैराहा, सब्जी मंडी परिसर एवं नगरपालिका तिराहा पर लोगों को काढा पिलाया तथा कोटपूतली पूरब मण्डल के मोहनपुरा, कुजोता, गोरधनपुरा, कंवरपुरा, आसपुरा, भालोजी, बसई, पाथरेडी, रघुनाथपुरा आदि गाॅवों में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया, साथ ही ग्रामीणों को मास्क एवं सेनिटाइजरों का वितरण भी किया।  कोटपूतली विधानसभा के उत्तर मंडल मे सभी 15 शक्ति केंद्रों पर शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सेवा कार्यों के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा, सैनिटाइजर, वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए परिंडे एवं मास्क वितरण के कार्यक्रम किए गए। इसी के तहत गोपालपुरा शक्ति केंद्र पर शिव मंदिर के पास आयुर्वेदिक काढ़ा व सैनेटाईज एवं मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत इकाई पर सेवा मित्रों द्वारा घर- घर जाकर थर्मल स्कैनर से तापमान एवं पल्स आॅक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल की जाॅच की गई।   इस अवसर पर गोयल ने कहा कि भारतीय ज...

महामारी के खिलाफ जंग मे आगे आया युवा रेवोल्यूशन

कोरोना स्कॉड का गठन कर जागरूकता का करेंगे प्रयास  न्यूज चक्र। देश मे इस समय कोरोना रूपी भयंकर महामारी ने पैर पसार रखे है। यह संकट बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग मे जहां एक ओर प्रशासन, पुलिस अपने पूरे प्रयास कर रहे हैं, वही दूसरी ओर सामाजिक संगठन अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे है। कोटपूतली में प्रशासन और पुलिस कि पहल पर मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। वही दूसरे सामाजिक संगठन व एनजीओ भी कोरोना के खिलाफ लगातार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । इस कड़ी मे क्षेत्र का अग्रणी व युवा संगठन युवा रेवोल्यूशन अब कोरोना के खिलाफ इस महामारी मे आगे आया है। संगठन के चीफ एडवोकेट मनोज चौधरी के निर्देश पर युवा रेवोल्यूशन के कार्यकर्ताओ ने कोरोना स्कॉड का गठन किया है। यह कोरोना स्कॉड कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे प्रशासन व पुलिस के सहयोग के साथ लोगो को जागरूक करने का कार्य करेगा । चीफ मनोज चौधरी ने बताया कि स्कॉड ग्रामीण व शहरी दोनों इलाको में पुलिस व प्रशासन का सहयोग, लोगो को जागरूक करने, लोकडाउन व सरकार कि गाइडलाइन कि पालना करवाने, मास्क व सेनेटाइजर वितरि...

ASP ने जारी किया AUDIO कहा, घर में रहो, अन्यथा पुलिस मुदकमा दर्ज करने करेगी

 न्यूज चक्र। कोरोना महामारी के खिलाफ लगातार जंग जारी है। प्रशासन गांव- गंाव कमेटियां बनाकर कोरोना महामारी पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने कहा है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गठित कमेटियां गावं में सैनेटाईज करने, लोगों को घरों में रहने व ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं। कस्वां ने आमजन से अपील करते हुए आगाह किया है कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें। जो बेवजह घर से बाहर मिलेगा, पुलिस प्रशासन उसे क्वारंटीन करेगा और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। इसलिए अपने व अपने परिवार की फिक्र करें, और कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करें। सुनिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का यह अपील आडियो।

पूतली में महिला ग्राम संगठन कार्यालय का उद्घाटन

कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम पूतली मेें बुधवार को जगत स्वामी महिला ग्राम संगठन कार्यालय का पूर्व एसडीएम बनवारी लाल बासनीवाल के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रवि शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार कार्य किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि गरीब परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समुह से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजन व वृद्धाओं के सम्मान से की गई। इस दौरान धर्मा देवी, विमला देवी, सुमन, ममता, सोनू देवी, प्रवीण देवी व सरिता देवी समेत अनेक महिलायें मौजुद थी। अपने समाचार हमें Whatsaap करें- 9887243320 पर

कोटपूतली: कल्याणपुरा खुर्द में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित राजकीय माध्यमिक विधालय में आदर्श ग्राम कल्याणपुरा खुर्द की प्रतिभाओं को सरपंच श्रीमती बादामी देवी की ओर से सम्मानित किया गया। इनमें आरपीएससी द्वारा व्याख्याता चयनित राधेश्याम कसाना, मनोज कसाना, चन्द्रप्रभा मीणा, वरिष्ठ अध्यापक मनोज कसाना, राजू ग्रेट, मंजू मीणा, पशुधन सहायक अनिल कुमार बावता, किरण कसाना, कमल गुर्जर, नरेश गुर्जर, राजस्थान पुलिस एसआई राजेन्द्र कुमावत, लोको पायलट विकास कसाना, नीट चयनित इन्दू कसाना, पीवीटी गुंजन कसाना व इंस्पायर अवॉर्ड प्राप्त करने वाली प्रतिभा अभिलाषा बावता, नचिता कसाना व प्रियंका कसाना को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर सरपंच ने विधालय में स्वयं की ओर से 20 कुर्सी व 5 टेबल भी भेंट की। इस दौरान प्रधानाचार्य राजबाला यादव समेत बीरबल, रामनिवास मीणा, सरपंच प्रतिनिधि घीसाराम हवलदार, छीत्तरमल, पूर्व सरपंच गुरूदयाल, पूर्व सरपंच सांवतराम, दाताराम पंच, प्रो. जगराम कसाना, पूरण भगतजी, हनुमान पीटीआई, शिवराम, डॉ. मालीराम गुर्जर, रामौतार गुर्जर, ओमप्रकाश अध्यापक, अम...

वार्ड पार्षदों का भीम मंच बनेठी ने किया स्वागत

कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम बनेठी में आज नगर पालिका मंडल कोटपूतली के अनुसूचित जाति के वार्ड पार्षदों का भीम मंच, बनेठी के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट करके एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ.अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा विभिन्न स्थानों पर किसान चौपाल का आयोजन

कोटपूतली। केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि सुधार कानून 2020 के समर्थन में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में विभिन्न गाँवों में किसान चैपाल का आयोजन किया गया।  इस दौरान कसाना समेत पार्टी पदाधिकारियों व किसान नेताओं ने तीनों कृषि कानूनों के समर्थन में ग्रामीणों व कृषकों को इससे होने वाले फायदों की जानकारी दी। साथ ही किसानों व खेत मजदूरों को नये कानून से मिलने वाले लाभ गिनवाते हुए जागरूक भी किया।  कसाना ने कहा कि नये कृषि कानून देश भर के किसान व मजदूर भाईयों के हित में है। विपक्ष केवल किसानों को बरगलाकर राजनैतिक लाभ उठाना चाहता है। इसके अलावा रविवार को किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर लोगों के लिए प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन भी किया।

कोटपूतली: नवनिर्वाचित चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व पार्षदों का अभिनंदन

कोटपूतली। शहर के रामविहार कॉलोनी में रविवार को नगर पालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन पुष्पा सैनी, वाइस चेयरमैन अशोक शरण सहित अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत-सम्मान किया गया। समारोह में चेयरमैन पुष्पा सैनी ने मतदाताओं का आभार जताया। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन अशोक शरण बंसल, पार्षद मीनू बंसल पार्षद रेणु अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि रघुवीर गोयल, एडवोकेट दुर्गाप्रसाद सैनी ने भी विचार रखे। इससे पहले शिवकुमार, प्रेमचंद, अशोक कुमार, राजेश गुप्ता, जितेन्द्र बंसल, बजरंग शरण, कैलाश शरण, किशन शरण, महावीर शरण, नागरमल सोनी, देवेंद्र सिंह बनेठी, रमेश मुन्ना, संतोष बंसल, मुकेश अग्रवाल, भारत बंसल, अनिल शरण, राकेश खजांची, एडवोकेट बजरंगलाल शर्मा प्रथम आदि ने जनप्रतिनिधियों समेत दुर्गा प्रसाद सैनी का भी स्वागत-सम्मान किया। संचालन योगेश शरण ने किया। NOTE:  NEW YEAR बधाई संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 9887243320 Follow करें Button नीचे है।

राष्ट्रीय किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने की किसानों से मुलाकात

कहा- केन्द्र सरकार किसानों के हितों के विरूद्व काम कर रही है -  रामपाल जाट  कोटपूतली। राष्ट्रीय किसान महापंचायत के अध्यक्ष व किसान नेता रामपाल जाट ने क्षेत्र के ग्राम सांगटेड़ा, करवास, बसई, भालोजी, पेजुका आदि गाँवों में जाकर ग्रामीणों व किसानों से मुलाकात की। इस दौरान आयोजित किसान सभा को सम्बोधित करते हुए जाट ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के हितों के विरूद्व काम कर रही है। सरकार एमएसपी व्यवस्था खत्म कर देना चाहती है।  उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों के खिलाफ दमनकारी व गलत नीति अपनायेगी तो इसका खुलकर विरोध किया जायेगा। किसानों की एकता से किसानों की जीत अवश्य होगी एवं केन्द्र सरकार को तीनों कृषि बिलों को वापस लेना पड़ेगा। इस मौके पर किसान बचाओ आन्दोलन के संयोजक एड. मनोज चैधरी, समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास, युनाईटेड जाट महासभा के एड. प्रदीप चैधरी  आदि ने भी किसानों को सम्बोधित किया। इस दौरान सरपंच सतवीर मीणा, पंसस दाताराम गिठाला, सरपंच कृष्ण आर्य, एड. राजेश यादव, रोहिताश कपुरिया, उमराव पंच, महादेव जाट, ग्यारसी लाल जाट, यादराम जाट, फूलसिंह जाट, हरिसिंह, श्रीराम जाट, सु...

लैपटॉप खरीदते समय आप किन जरूरी बातों का ध्यान रखें ...

नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपकी दोस्त शालू वर्मा, ब्लॉगवाणी में आपका स्वागत है । दोस्तों, आजकल की डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन के अलावा लैपटॉप लोगों की रोजमर्रा की जरूरत बन गई है, चाहे कॉलेज के प्रोजेक्ट हो या बिजनेस या ऑफिस के काम, हर जगह लैपटॉप का इस्तेमाल होने लगा है। दोस्तों अब अगर लैपटॉप आपके मन के मुताबिक परफॉर्म नहीं करता है तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन जाता है। और यह इसलिए होता है कि लैपटॉप खरीदते समय अक्सर हम कुछ बातों का ध्यान नहीं रख पाते हैं। जिसका खामियाजा हमें बाद में उठाना पड़ता है। आज मैं आपको बताऊंगी कि लैपटॉप खरीदते समय आप किन जरूरी बातों का ध्यान रखकर एक अच्छे लैपटॉप का चुनाव कर सकते हैं। दोस्तों लैपटॉप खरीदते समय यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम है या फिर बेसिक ऑपरेटिंग सिस्टम। अगर लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है तो आपको अलग से ऑपरेटिंग सिस्टम डलवाना होता है, इसके लिए आपको अलग से कुछ पैसा भी खर्च करना होगा। इसलिए हमारी सलाह है कि आप हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला लैपटॉप की खरीदें। सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य