न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के बडाबास मोहल्ले से शुक्रवार शाम अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर घर से निकले युवक की संदिग्ध मृत्यु का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। शनिवार को परिजनों ने कोटपूतली थाने में युवक की हत्या की आशंका जताते हुए दोस्तों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया था, साथ ही पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ही परिजनों ने बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी से मृतक 20 वर्षीय विकास का शव उठाया था। लेकिन अब परिजन व सैकड़ों वार्ड वासियों ने थाने पर पहुंचकर घेराव कर दिया है। मौके पर पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना व भाजपा नेता मुकेश गोयल भी मौजूद है। जानिए क्या है पूरा मामला... परिजनों के बताए अनुसार मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने शनिवार देर शाम तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही एक आरोपी को छोड़ दिया गया। जबकि परिजनों का आरोप है कि छोड़ा गया आरोपी ही मुख्य आरोपी है। जिससे आक्रोशित परिजन व वार्ड वासियों ने थाने पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की व आरोपियों को पकड़ने की मांग की। मौके पर पूर्व संसदीय सचिव रा
मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह विभिन्न सेवा कार्य कर मनाया सेवा दिवस
कोटपूतली। मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कोटपूतली के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष गोयल के नेतृत्व में शहर के बीडीएम अस्पताल के सामने, मैन चैराहा, सब्जी मंडी परिसर एवं नगरपालिका तिराहा पर लोगों को काढा पिलाया तथा कोटपूतली पूरब मण्डल के मोहनपुरा, कुजोता, गोरधनपुरा, कंवरपुरा, आसपुरा, भालोजी, बसई, पाथरेडी, रघुनाथपुरा आदि गाॅवों में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया, साथ ही ग्रामीणों को मास्क एवं सेनिटाइजरों का वितरण भी किया। कोटपूतली विधानसभा के उत्तर मंडल मे सभी 15 शक्ति केंद्रों पर शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सेवा कार्यों के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा, सैनिटाइजर, वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए परिंडे एवं मास्क वितरण के कार्यक्रम किए गए। इसी के तहत गोपालपुरा शक्ति केंद्र पर शिव मंदिर के पास आयुर्वेदिक काढ़ा व सैनेटाईज एवं मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत इकाई पर सेवा मित्रों द्वारा घर- घर जाकर थर्मल स्कैनर से तापमान एवं पल्स आॅक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल की जाॅच की गई। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक