कोटपूतली। मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कोटपूतली के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष गोयल के नेतृत्व में शहर के बीडीएम अस्पताल के सामने, मैन चैराहा, सब्जी मंडी परिसर एवं नगरपालिका तिराहा पर लोगों को काढा पिलाया तथा कोटपूतली पूरब मण्डल के मोहनपुरा, कुजोता, गोरधनपुरा, कंवरपुरा, आसपुरा, भालोजी, बसई, पाथरेडी, रघुनाथपुरा आदि गाॅवों में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया, साथ ही ग्रामीणों को मास्क एवं सेनिटाइजरों का वितरण भी किया। कोटपूतली विधानसभा के उत्तर मंडल मे सभी 15 शक्ति केंद्रों पर शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सेवा कार्यों के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा, सैनिटाइजर, वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए परिंडे एवं मास्क वितरण के कार्यक्रम किए गए। इसी के तहत गोपालपुरा शक्ति केंद्र पर शिव मंदिर के पास आयुर्वेदिक काढ़ा व सैनेटाईज एवं मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत इकाई पर सेवा मित्रों द्वारा घर- घर जाकर थर्मल स्कैनर से तापमान एवं पल्स आॅक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल की जाॅच की गई। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक
न्यूज़ चक्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कोटपूतली द्वारा मिशन आरोग्य "स्क्रीनिंग अभियान" की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत एबीवीपी के कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर टेंपरेचर गन व ऑक्सीमीटर से लोगों की जांच कर रहे हैं तथा ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखाई देते हैं उन व्यक्तियों को निशुल्क दवाई वितरित भी की जा रही है। परिषद के जिला संयोजक भीमसिंह पायला ने बताया कि अभियान में 4 कार्यकर्ता की टोली है जो अलग-अलग बस्तियों में जाकर कोरोना मुक्ति अभियान में लगे हुए हैं।कोरोना से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करना, काढ़ा पीना, भौतिक दूरी बनाए रखना, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुए टीका लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर जिला सह प्रमुख घनेश गौड़, नगर अध्यक्ष राजेश चौधरी, मधुर गोयल, योगेश सेहरा, नरेंद्र लादी, अनमोल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।