सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Today News लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

27 वर्षीय युवक लापता, 4 दिन से ढूंढ रहे परिजन

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के लक्ष्मी नगर से एक 27 वर्षीय युवक की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। गुमशुदा युवक 1 मार्च की सुबह घर से निकला था लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बीडीएम पुलिस चौकी प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि युवक राकेश कुमार सैनी पुत्र अशोक सैनी के गुम होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है, परिजनों के अनुसार युवक मन्दबुद्धि है। परिजनों ने बताया है कि युवक घर पर ही रहता था। अक्सर घर के बाहर टहलकर वापस आ जाता था, लेकिन 1 मार्च को सुबह टहलने गया राकेश अब तक घर नहीं लौटा है। चिंतित परिजनों ने युवक को गली- गली तलाशने के बाद पुलिस को सूचना दी है, साथ ही कोटपूतली के अलावा पावटा, शाहपुरा, बहरोड़, बानसूर सहित अन्य क्षेत्रों में भी तलाशा जा रहा है। युवक के कहीं होने की जानकारी स्थानीय पुलिस को व साथ ही परिजनों के सम्पर्क न. 77260090 78 पर दी जा सकती है। आग्रह है कि समाचार को शेयर कर युवक को खोजने में परिजनों की मदद करें।

मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह विभिन्न सेवा कार्य कर मनाया सेवा दिवस

कोटपूतली। मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कोटपूतली के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष गोयल के नेतृत्व में शहर के बीडीएम अस्पताल के सामने, मैन चैराहा, सब्जी मंडी परिसर एवं नगरपालिका तिराहा पर लोगों को काढा पिलाया तथा कोटपूतली पूरब मण्डल के मोहनपुरा, कुजोता, गोरधनपुरा, कंवरपुरा, आसपुरा, भालोजी, बसई, पाथरेडी, रघुनाथपुरा आदि गाॅवों में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया, साथ ही ग्रामीणों को मास्क एवं सेनिटाइजरों का वितरण भी किया।  कोटपूतली विधानसभा के उत्तर मंडल मे सभी 15 शक्ति केंद्रों पर शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सेवा कार्यों के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा, सैनिटाइजर, वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए परिंडे एवं मास्क वितरण के कार्यक्रम किए गए। इसी के तहत गोपालपुरा शक्ति केंद्र पर शिव मंदिर के पास आयुर्वेदिक काढ़ा व सैनेटाईज एवं मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत इकाई पर सेवा मित्रों द्वारा घर- घर जाकर थर्मल स्कैनर से तापमान एवं पल्स आॅक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल की जाॅच की गई।   इस अवसर पर गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक

मिशन आरोग्य स्क्रीनिंग अभियान के द्वारा कर रहे स्वास्थ्य जांच

न्यूज़ चक्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कोटपूतली द्वारा मिशन आरोग्य "स्क्रीनिंग अभियान" की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत एबीवीपी के कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर टेंपरेचर गन व ऑक्सीमीटर से लोगों की जांच कर रहे हैं तथा ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखाई देते हैं उन व्यक्तियों को निशुल्क दवाई वितरित भी की जा रही है।  परिषद के जिला संयोजक भीमसिंह पायला ने बताया कि अभियान में 4 कार्यकर्ता की टोली है जो अलग-अलग बस्तियों में जाकर कोरोना मुक्ति अभियान में लगे हुए हैं।कोरोना से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करना, काढ़ा पीना, भौतिक दूरी बनाए रखना, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुए टीका लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।  इस मौके पर जिला सह प्रमुख घनेश गौड़, नगर अध्यक्ष राजेश चौधरी, मधुर गोयल, योगेश सेहरा, नरेंद्र लादी, अनमोल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अब राजनोता में राधा कृष्ण की मूर्ति खंडित, प्रशासन पहुंचा मौके पर

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना अंतर्गत राजनोता गांव में देर रात समाजकंटकों द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में मूर्ति खंडित कर फेंकने का प्रकरण सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है। घटना की सूचना के बाद मौके पर कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, व प्रागपुरा व कोटपूतली थानाधकारी ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रागपुरा व मंढ़ा गांव में समाजकंटकों द्वारा राधा कृष्ण की मूर्तियों को निशाना बनाया जा चुका है। जिसको लेकर लोगों ने भारी रोष भी जताया था।   घटना के बाद से ही पुलिस प्रशासन ने अपनी छानबीन तेज कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर से कुछ दूरी पर ही मूर्तियों की पोशाक व छत्र मिले हैं। साथ ही मूर्ति के खंडित हिस्से भी मिले हैं। पुलिस प्रशासन ने आमजन से धैर्य रखने की अपील की है और कहा है कि मामले के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक मौके पर भारी पुलिस जा

स्वच्छता सेवा दल ने किया दवाई की दुकानों को किया सैनेटाईज

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर स्थानीय स्वच्छता सेवा दल टीम द्वारा क्षेत्र मेंं विभिन्न स्थानों को सोडियम हाईपोक्लोराईड से सैनेटाईज किया जा रहा है।  संयोजक प्रवीण बंसल ने बताया कि टीम द्वारा गुरूवार को मुख्य बाजार स्थित दवाई की दुकानों व आसपास के परिसर समेत पुलिस वाहन को सैनेटाईज किया।  इस दौरान सुमित बिदाणी, गिरवर शर्मा, कमलेश प्रजापति, दयाराम कुमावत, राहुल मंगल समेत अन्य मौजुद रहें।

शहर से लेकर गांव तक 'जिम्मेदारी', लड़ेंगे- जीतेंगे

कस्बे के वार्डो से लेकर गाँवों तक कोरोना पर नियंत्रण के प्रयास जारी विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च सैनेटाईजेशन व मेडीकल किटों का वितरण न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक क्षेत्रवासी कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए पूरी एकजुटता के साथ कार्य कर रहे है। उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा एएसपी रामकुमार कस्वां समेत अधिकारीगणों के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी व कस्बे में मेरा वार्ड, मेरी जिम्मेदारी अभियान का संचालन कर लोगों को महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।  इसके तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं कस्बे के वार्डो में सैनेटाईजेशन व जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। साथ ही घर-घर सर्वे कर लोगों को मेडीकल किटों का वितरण भी किया जा रहा है। पुलिस द्वारा कस्बा समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाले जा रहे है।  गुरूवार को कस्बे

महामारी के खिलाफ जंग मे आगे आया युवा रेवोल्यूशन

कोरोना स्कॉड का गठन कर जागरूकता का करेंगे प्रयास  न्यूज चक्र। देश मे इस समय कोरोना रूपी भयंकर महामारी ने पैर पसार रखे है। यह संकट बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग मे जहां एक ओर प्रशासन, पुलिस अपने पूरे प्रयास कर रहे हैं, वही दूसरी ओर सामाजिक संगठन अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे है। कोटपूतली में प्रशासन और पुलिस कि पहल पर मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। वही दूसरे सामाजिक संगठन व एनजीओ भी कोरोना के खिलाफ लगातार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । इस कड़ी मे क्षेत्र का अग्रणी व युवा संगठन युवा रेवोल्यूशन अब कोरोना के खिलाफ इस महामारी मे आगे आया है। संगठन के चीफ एडवोकेट मनोज चौधरी के निर्देश पर युवा रेवोल्यूशन के कार्यकर्ताओ ने कोरोना स्कॉड का गठन किया है। यह कोरोना स्कॉड कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे प्रशासन व पुलिस के सहयोग के साथ लोगो को जागरूक करने का कार्य करेगा । चीफ मनोज चौधरी ने बताया कि स्कॉड ग्रामीण व शहरी दोनों इलाको में पुलिस व प्रशासन का सहयोग, लोगो को जागरूक करने, लोकडाउन व सरकार कि गाइडलाइन कि पालना करवाने, मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर

ASP ने जारी किया AUDIO कहा, घर में रहो, अन्यथा पुलिस मुदकमा दर्ज करने करेगी

 न्यूज चक्र। कोरोना महामारी के खिलाफ लगातार जंग जारी है। प्रशासन गांव- गंाव कमेटियां बनाकर कोरोना महामारी पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने कहा है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गठित कमेटियां गावं में सैनेटाईज करने, लोगों को घरों में रहने व ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं। कस्वां ने आमजन से अपील करते हुए आगाह किया है कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें। जो बेवजह घर से बाहर मिलेगा, पुलिस प्रशासन उसे क्वारंटीन करेगा और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। इसलिए अपने व अपने परिवार की फिक्र करें, और कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करें। सुनिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का यह अपील आडियो।

ग्रामीणों ने जन जाग्रति रथ का स्वागत किया, प्रशंसा की

न्यूज चक्र। राजस्थान राज्य स्काउट एण्ड गाईड संघ कोटपूतली के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए जन जाग्रती रथ चलाया जा रहा है। जन जाग्रति रथ द्वारा सोमवार को स्काउट प्रधान मनोज चैधरी कि अगुवाई में व हंसराज यादव, रामबीर यादव के नेतृत्व में बसई, जाहिदपुरा, नांगड़ीवास, हांसियावास, नांगल पण्डितपुरा व सरपंच कृष्ण आर्य की अगुवाई में भालोजी समेत कई गांवों में जागरूकता अभियान को गति प्रदान की गई। ग्रामीणों ने जन जाग्रति रथ का स्वागत किया और स्काउट व गाइड के इस अनुकरणीय प्रयास की प्रशंसा की।

सोच एक पहल, बीडीएम अस्पताल को सौंपे गए मेडिकल उपकरण

न्यूज चक्र। कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच भामाशाह मदद को आगे आने लगे हैं। सोमवार को केशवाना की भाविक टेरीफैब एवं अल्ट्रा पॉलीकोट्स कंपनी द्वारा जिला अस्पताल को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा सामग्री प्रदान की गई है।  कंपनी के जनरल मैनेजर अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि बीडीएम अस्पताल को --सोच एक पहल-- को लेकर 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 मेडिकल स्टूल व 10 आईवी फ्लूड स्टैंड भेंट किए हैं। वही नारेडा सीएचसी में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेट 10 मेडिकल स्टूल, 10 आईवी फ्लूड स्टैंड भेंट किए हैं।  सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा हॉस्पिटल को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मास्क व बिस्किट के कार्टून का वितरण भी किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सहित एडीएम जगदीश आर्य, एसडीएम सुनीता मीणा, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, उप पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव,थानाधिकारी दिलीप सिंह, बीडीएम पीएमओ चैतन्य रावत, वरिष्ठ सर्जन अश्वनी गोयल उपस्थित रहे।

पार्षद रखेगें साईकिल से शहर की निगरानी

न्यूज चक्र। कोटपूतली नगरपालिका के युवा व उत्साही पार्षदों ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा के आहवान पर सोमवार से साईकिलें संभाल ली है। पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने कहा है कि अपने शहर को कोरोना से बचाने के लिए प्रतिदन 3 घण्टे शहर के अलग अलग वार्डों में घूम कर लोगों को वैक्सिीन लगवाने, मास्क लगाने और कोरोना गाईडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आपको बता दें कि रविवार को एएसपी कस्वां ने साईकिल से शहर का दौरा कर जागरूकता का संदेश दिया था।

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

न्यूज चक्र। कोरोना महामारी से इस जंग में कोटपूतली प्रशासन क्षेत्रवासियों के लिए अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ रहा है और इस जंग में पुलिस प्रशासन ने अपना हथियार बनाया है, ‘‘मेरी जिम्मेदारी’’ को। जी हां, यही वह शब्द है, जो ना केवल कोटपूतली वासियों को बल्कि पूरे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।  'मेरा गावं मेरी जिम्मेदारी' या मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी। शहर और गांवों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाले कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा और उनकी पूरी टीम पर जनता आज फूल बरसा रही है। तस्वीरें कोटपूतली शहर की हैं, जहां फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व पूरी टीम का फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।  आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहने व कोरोना गाईडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है।

भाजपा पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर पहुंचे कोटपूतली, ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद ओम माथुर आज सुबह अपने जयपुर प्रवास के दौरान कोटपुतली पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला व ढोल नगाड़ों के साथ पार्टी उपाध्यक्ष का स्वागत किया। आपको बता दें कि पार्टी उपाध्यक्ष ओम माथुर जयपुर प्रवास के दौरान नागौर एक कार्यक्रम में जाते समय कोटपूतली रुके, जहां कोटपूतली के आरटीएम होटल में  भाजपा नेता मुकेश गोयल,  शंकर कसाना, रविंद्र शेखावत,  प्रवीण बंसल, कमलेश प्रजापत,  गगन कुमावत, मनोज भूषण, प्रमोद गुरुजी  व अन्य कार्यकर्ताओं ने माथुर का फूल मालाओं से स्वागत किया।  यहां माथुर ने पार्टी कार्य व्यवस्था के संबंध में कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया एवं कार्यकर्ताओं की कुशल क्षेम पूछी। वहीं कोटपूतली एलबीएस कॉलेज अध्यक्ष कमल सैनी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने ओम माथुर का मुख्य चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले कोटपुतली प्रशासन ने मुख्य चौराहे से अवस्थित खड़े वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू करवाया, वहीं मुख्य चौराहे पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैना

शाहजहांपुर बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल युवक ने खाया विषाक्त, प्रशासन में हडकंप

न्यूज चक्र/ ब्लाॅगवाणी। अलवर के शाहजहांपुर बार्डर के किसान आंदोलन से यह खबर जुड़ी हैं। जानकारी मिली है किसान कृषि बिलों के विरोध में चल रहे धरने में शामिल एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया है। अचेतावस्था में युवक को शाहजहापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने हाथों हाथ युवक का उपचार कर बहरोड़ के राजकीय अस्पताल में रैफर कर दिया है। जहां युवक का ईलाज जारी है। तो अलवर के शाहजहांपुर बार्डर पर आज यह एक हादसा होते होते बचा है। जहां एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा कर जीवन समाप्त करने की कौशिश की, हालांकि पुलिस प्रशासन और चिकित्सकों की तत्परता से युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रशासन ने युवक की पहचान कोटपूतली निवासी कृष्ण स्वामी के रूप में की है, युवक कोटपूतली के सराय मौहल्ला निवासी बताया जा रहा है।  हालांकि प्रशासन को अभी युवक के विषाक्त खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नीमराना उपखण्ड अधिकारी योगेश देवल ने कहा है कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है और बहरोड़ के राजकीय अस्

बहरोड़ के इस अस्पताल ने मरीज के शव को बाहर धूप में पटका, विरोध, नारेबाजी और मीडिया के कैमरे छीने

न्यूज़ चक्र/ब्लॉग वाणी। निकटवर्ती बहरोड़ में नेशनल हाईवे पर स्थित पार्क कैलाश अस्पताल  से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई और उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मृतक का शव बाहर खुले में धूप में पटक दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर रुपए वसूली के आरोप लगाए हैं। वहीं इस घटना की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को भी अस्पताल के बाउंसरों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि बहरोड के पार्क कैलाश अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने मृतक का शव बाहर खुले में धूप में पटकने का विरोध किया था और इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की थी। लेकिन जब अस्पताल प्रबंधन ने हठधर्मिता दिखाई तो परिजनों ने मीडिया को सूचना दी।  सूचना पर मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को अस्पताल के  बाउंसर का सामना करना पड़ा, यहां तक कि मीडिया कर्मियों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के बाउचरों ने कैमरे छीन लिए और धक्का-मुक्की की। बाद में मीडिया कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और मौके पर पहुंचे बहरोड़ थाना अधिकारी व

पपला गैंग को करते थे Ye सप्लाई, गिरफ्तार. देखें विडियो...

  पपला गैंग को करते थे ye सप्लाई, गिरफ्तार. Papla हाई सिक्योरिटी जेल में, साथियों की तलाश  @News Chakra इस पेज के Last में Follow का बटन है। अपडेट समाचार प्राप्त करने के लिए Follow बटन पर क्लिक करें।

पपला को हथियारों की सप्लाई करने के आरोप में 2 गिरफ्तार...

News Chakra/ Bllogvani. जयपुर/सीकर। सीकर जिले पाटन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश पपला गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास दो अवैध हथियार सहित 15 जिन्दा कारतूस बरामद किए है। जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि पपला गैंग के सक्रिय सदस्य महेश उर्फ किल्लर निवासी मूसनौता नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ हरियाणा व उसके साथी अंकित नाई निवासी नानगवास पाटन जिला सीकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित महेश उर्फ किल्लर और अंकित से दो देशी कट्टा सहित 15 जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपित महेश उर्फ किल्लर पूर्व में कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गैंग को हथियारों की सप्लाई करता था। इसके अलावा भरतपुर, अलवर, सीकर, झुन्झुन, जयपुर ग्रामीण, हरियाणा, दिल्ली व यूपी में भी हथियारों की सप्लाई करता था। आरोपित से पूछताछ जारी है,पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। समाचार देखें.... News Chakra के You Tube चैनल पर।

भारतीय खेल और खिलौनों में ज्ञान, विज्ञान, मनोरंजन व मनोविज्ञान होता है: पीएम

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारतीय खेल और खिलौनों की ये खूबी रही है कि उनमें ज्ञान होता है, विज्ञान भी होता है, मनोरंजन होता है और मनोविज्ञान भी होता है। पीएम ने लिखा कि उदाहरण के तौर पर लट्टू को ही लीजिये। जब बच्चे लट्टू से खेलना सीखते हैं तो लट्टू खेल खेल में ही उन्हें gravity और balance का पाठ पढ़ा जाता है। वैसे ही गुलेल से खेलता बच्चा जाने-अनजाने में Potential से Kinetic Energy के बारे में basics सीखने लगता है। Puzzle toys से रणनीतिक सोच और समस्या को सुलझाने की सोच विकसित होती है। इसी तरह, नवजात बच्चे भी झुनझुने और बाजे घुमा-घुमाकर circular movement को महसूस करने लगते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि खिलौनों के क्षेत्र में भारत के पास tradition भी है और technology भी है, भारत के पास concepts भी हैं, और competence भी है। हम दुनिया को eco-friendly toys की ओर वापस लेकर जा सकते हैं, हमारे software engineers computer games के जरिए भारत की कहानियों को दुनिया तक पहुंचा सकते हैं।

महिला पुलिस कर्मियों की मार्शल आर्ट टीम तैयार, लड़कियों को सिखाएंगी आत्मरक्षा के गुर

कोटा ग्रामीण पुलिस ने महिला मार्शल आर्ट टीम तैयार की है। कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 1 महीने  के प्रशिक्षण के उपराांत 35 महिला पुलिसकर्मी मार्शलआर्ट टीम के रूप में तैयार हैं। चौधरी ने सभी महिला पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया है। अब यह सभी महिला पुलिसकर्मी कोटा के गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूलो में बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देंगी। समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए Follow के बटन पर क्लिक करें।

कोटपूतली का 'गौरव' राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल

कोटपूतली के आसपुरा निवासी गौरव यादव पुत्र पुष्कर यादव का बोर्ड ऑफ स्पोर्ट्स इन इण्डिया अन्डर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। गौरव अन्डर 19 के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भारतीय टीम के लिए खेल सकेंगे। गौरव ने यह सफलता अजमेर टीम की ओर से बतौर गेंदबाज खेलते हुए अर्जित की है। इसमें देशभर से कुल 31 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य