सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सांसद ने शुरू की कृषि बिलों की बात, विधायक ने छोड़ दी कुर्सी, बोले कोई राजनीतिक बात नहीं होगी !!

न्यूज चक्र, कोटपूतली। पावटा के लाड़ा का बास में आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास समारोह आयोजित किया। इस समारोह में क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, विधायक इंद्राज गुर्जर, पूर्व विधायक डाॅ. फूलचंद भिण्डा सहित भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। समारोह क्षेत्रीय विधाक इंद्राज गुर्जर की अध्यक्षता व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। लेकिन इस दौरान बेहद रोचक घटनाक्रम भी हुआ, जो समारोह के बाद भी लोगों की चर्चा का विषय बना रहा। हुआ यूं कि समारोह में संबोधन के दौरान प्रथम में विधायक इंद्राज गुर्जर ने अपने विचार रखे और अपने भाषण में शिलान्यास के मंच पर राजनैतिक बाते नहीं करने का प्रस्ताव रखा। सिर्फ क्षेत्र के विकास के बारे में ही बाते करने की अपील की, जिससे क्षेत्र का विकास हो और विकास की सीढ़ी आगे बढ़े। लेकिन जब बारी मुख्य अतिथि की आई तो सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने भाषण में किसान बिल का जिक्र करने लगे। इससे विधायक इंद्राज गुर्जर नाराज हो गए और सीट छोड़कर चल दिए। साथ- साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी मंच छोड़ कर जाने लगे। फिर विधायक को

कोटपूतली में डबल मर्डर...? मकान में मृत मिला लिव इन रिलेशन में रह रहा जोड़ा... पढ़िए, खबर विस्तार से

वर्ष 2021 अपराध के मामले में कोटपूतली के लिए 21 होती नजर आ रही है। बीती रात कोटपूतली में दो आपराधिक घटनाऐं घटित हो गई। बीती रात कोटपूतली में लिव इन रिलेशन में रह रहा एक जोड़ा मृत मिला है। घटनास्थल पर मृतक जोड़े को देख कर लग रहा है कि किसी ने गोली मारकर हत्या की हो! हालांकि अभी तक पुलिस ने हत्या की पुष्टि नहीं की है। घटना के बाद से घटनास्थल पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात हैं और जोर शोर से सुराग तलाशने की कोशिश जारी है। वहीं दूसरी घटना में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया है, और छत की दीवार तोड़कर दुकान में रखा सामान पार कर ले गए हैं। पढ़िए, खबर विस्तार से। बीती रात कोटपूतली के शालू रावत की ढाणी के पास स्थित शिव कॉलोनी में एक मकान में एक औरत और एक पुरुष के शव मिले हैं। शवों पर गोली मारे जाने के निशान हैं, सम्भवतया गोली मारकर हत्या की गई हैं। घटना की सूचना जैसे ही लोगों को लगी। दहशत का माहौल हो गया और लोग दबे पांव घटनास्थल की ओर बढ़ने लगे। देखते ही देखते पूरा इलाका भारी भीड़ और पुलिस के जवानों से घिर गया। मौके पर कोटपूतली थाने के अलावा प्रागपुरा, पनियाला व आसपास के थानों से भारी जाब्ता तैनात किया

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य