सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Meaning of love...चल प्यार करें...

चैटिंग से सिर्फ सैटिंग होती है, प्यार नहीं। क्योंकि प्यार में फीलिंग होती है, इमोसंस होते हैं, दर्द होता है, चाहत होती है। ...और प्यार दिल से होता है !!


चल प्यार करें...

प्यार यानी Love , आज इस शब्द के मायने क्या हैं? क्या प्यार का अर्थ (Meaning of love) वर्तमान में देह की चाहत, भूख, या हवस बन गया है ? अग़र नहीं, तो फिर ‘सुशांत’ जैसे नौजवान ‘शांत’ क्यों हो रहे हैं? क्यों ‘जिस्म’ में दौड़ता खून अपना रंग नहीं पहचान पा रहा है ? क्यों रिश्तों की डोर में ‘प्यार’ उलझता जा रहा है ?....अगर इन सब सवालों के जवाब आपके पास हैं तो बेशक आप इस आर्टिकल को बिना पढ़े यहीं छोड़ सकते हैं, लेकिन अग़र आपको इन सवालों का जवाब नहीं सूझ रहा है तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। ...क्योंकि अखबारों में छपने वाली खबरें या कहानी ‘आपके घर की भी हो सकती है।’

चलिए अब इस Article की शुरूआत करते हैं। 👀

केस -1.

रविना की शादी को दो साल ही हुए थे, या यूं कहें कि जैसे तैसे रविना ने गुटखाबाज पति के साथ दो साल निकाल दिए थे। पति में सिवाय गुटखा खाने के कोई ऐब नहीं था। लेकिन रविना को शादी से पहले यह बात किसी ने नहीं बताई। ब्याह के आयी तो अगले दिन ही पति के मुंह को कचरादान की भांति गुटखे से भरा देखा। टोका-टाकी की, तो शुरूआत में तो पति मान गया, लेकिन शादी की तारीख के साथ-साथ रविना की टोका-टाकी और रविना भी पुरानी होती चली गई। रोज-रोज की झिकझिक में एक-दूसरे ने हाथ उठाना शुरू कर दिया। रविना बेचारी नाजुक शरीर, पति की मार कहां सहन कर पाती। लेकिन रविना जब भी कहीं पढ़ती कि गुटखा, तम्बाकू, खैनी खाने से कैंसर होता है तो मार भूलकर पति को फिर टोक देती। ...और पति के पास सिवाय रविना की ढंग से मरम्मत करने के कोई चारा नहीं था। यहां प्यार में रविना का नम्बर गुटखे के बाद था, यह अब तक रविना समझ चुकी थी। पड़ौस में रहने वाला दीपेन्द्र, रविना भाभी के साथ ऐसा होता देखकर बहुत दुखी होता था, और मौका मिलते ही भाभी को दुख प्रकट भी कर देता था। भाभी रविना भी खुलकर दीपेन्द्र से सुख दुख बतियाने लगी थी। ...और बातों ही बातों में कब दोनों की नजरें एक हो गई, रविना -दीपेन्द्र को पता ही नहीं चला। ...और एक दिन समय के साथ-साथ दोनों एक दूसरे की नजरों में इतने खो गए कि रविना के पति की नजरें भी उन्हें देख रही हैं, पता ही नहीं चला ! ...और फिर एक दिन तीनों अखबारों की सुर्खियों में थे। रविना के पति ने खुद को और दीपेन्द्र को खत्म कर लिया था, और रविना की नजरें अलमारी में पड़े गुटखे के पाउच पर अटकी पड़ी थी। 


केस- 2

सुपर्णा की शादी को चार साल बीत चुके थे, लेकिन सुपर्णा की हर रात पति के इंतजार में गुजर जाती थी। उधर परिवार के लोग परेशान थे कि कहीं बहु बांझ तो नहीं है। दादी की गोद पोता-पोती को लोरी सुनाने के लिए तरसी जा रही थी। लेकिन सुपर्णा का पति था कि दारू का गोदाम। सुबह से शाम और शाम से सुबह तक, जब आंख खुली...दारू। ससुर के पांव दबाते सुपर्णा रो देती थी, ससुर जी भी बहु को प्यार से सहला देते थे। कहीं कोई नजरों में खोट नहीं था, लेकिन पता नहीं कब सुपर्णा को ससुर के हाथ से शरीर में सिरहन पैदा होने लगी। एक दिन बहु-ससुर एक दूसरे की नजरों में गिर गए, और फिर दिन ब दिन गिरते चले गए। मौहल्ला शराबी बेटे को ताने मारने लगा तो उसने बाप को मार दिया। अखबारों के पन्नों पर रिश्ते चिथड़े-चिथड़े होकर बिखरे पड़े थे, और अखबार अपने ही खून से सना पड़ा था।


केस- 3 

श्रेया ने आत्महत्या की कौशिश की है। बेहोशी की हालत में अस्पताल में लायी गई है। वह दो बच्चों की मां है। कहती है बच्चे नहीं होते तो कब की मर जाती। पति को कोई और पसंद है, वहीं रहते हैं, घर भी नहीं आते हैं। खर्चा भी नहीं देते हैं, जो कमाकर लाते हैं, वहीं खर्च कर देते हैं। सास-ससुर मजदूरी करने नहीं देते और पढ़ी लिखी मैं हूं नहीं, जो नौकरी कर सकूं। कोई बताए, जिंदा भी रहूं तो किसके सहारे ? 

केस- 4

सुखवीर कर्जदार था जमींदार का। 5 लाख रूपऐ लिए थे, बड़ी बेटी की शादी में। अब ब्याज सहित 8 लाख बन गए। चोटी से ऐड़ी तक का पसीना बहाया, पर कर्ज ना उतार सका। बस, इसी का फायदा उठा लिया, जमींदार के बेटे मानवीर ने। सुखवीर की छोटी बेटी अभी 13 साल की थी, आठवीं में पढ़ती थी। उठा ले गया मानवीर अपने चार दोस्तों के साथ जंगल में। रात भर रखा और सुबह धर्मशाला के बिस्तर की तरह पटक गया सुखवीर के चाौक में। पांच दरिंदों ने रातभर कैसे-कैसे नहीं नोंचा बच्ची को! बिलखता सुखवीर पुलिस के संत्री से लेकर इलाके के मंत्री तक चक्कर लगा आया, सभी ने यही समझाया, चुप बैठ सुखवीर, अभी किसी को कोनो कान खबर नहीं है, बात फैल गई तो कोई ब्याह नहीं करेगा तेरी बेटी से। जमींदार ने भी 8 लाख माफ करने का वादा कर दिया। मीडिया तो पहले ही मुंह पर टेप लगा चुका था। सुखवीर के पास अब बेटी को लेकर दूसरे शहर में बसने के सिवा कोई चारा न था। 

दोस्तों, ये कहानियां मैं चाहे कितनी ही लिख दूं, इनका अंत नहीं है। क्योंकि ये सिर्फ कहानी नहीं, सच्चाई हैं। हर मौहल्ले और शहर की। आप मुझ पर शालीनता की हदें पार करने का आरोप ना मढ़ दें इसलिए कुछेक ऐसे पहलुओं को मैने जानबूझकर नहीं लिखा है। जहां पिता, चाचा, भाई, और मौसा ही रिश्तों की मर्यादा लांघकर आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं। वहीं ऐसी विवाहिताऐं भी हैं जो घरेलु हिंसा और दहेज प्रथा कानून की आड़ में परिवार को अपनी अंगुलियों पर नचा रही हैं। न जाने कितने ही परिवार ऐसे हैं जहां घर की बहुंऐं कानून का डर दिखाकर अपनी ख्वाहिशें पूरी करती हैं, तो वहीं ऐसे कुबेर के उपासक भी हैं जो धन ना मिलने पर बहु को भट्टी में झोंक देते हैं।

लेकिन इसके साथ ही एक कड़वा सच यह भी है कि भले ही परिवार जन इससे अन्जान बनते हों कि उनके बेटे -बेटी या बहू क्या करते हैं, इसका उन्हें कुछ पता नहीं होता। क्योंकि जो बात परिवालों को पता नहीं हो पाती, वह बात पूरा मौहल्ला जान चुका होता है।

सच्चाई यह भी है सोशल मीडिया के इस जमाने में नजरें मिलना जरूरी नहीं हैं, मोबाइल नम्बर मिलना ही काफी है। यहां प्यार बाद में पनपता है, दोस्ती पहले हो जाती है राखी के धागे फ्रेडशिप बैंड की जगह ले चुके हैं।...तो फिर अब घर-घर को मंथन की जरूरत है, नहीं तो फिर सर्च कीजिएगा, लव की परिभाषा...गूगल पर।। 👀❤

Chal Pyar GST Free hai...😍

Note:- सभी कहानियों में नाम व घटना काल्पनिक है, फिर भी अगर इसके किसी अंश का किसी से कोई सबंध होता भी है तो वह महज संयोग समझा जाए।

Pl. Like & Share.

दिल है कि मानता नहीं !!

पिता से थे पत्नी के अवैध संबंध, बेटे ने उठा दिया ऐसा कदम !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा विभिन्न स्थानों पर किसान चौपाल का आयोजन

कोटपूतली। केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि सुधार कानून 2020 के समर्थन में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में विभिन्न गाँवों में किसान चैपाल का आयोजन किया गया।  इस दौरान कसाना समेत पार्टी पदाधिकारियों व किसान नेताओं ने तीनों कृषि कानूनों के समर्थन में ग्रामीणों व कृषकों को इससे होने वाले फायदों की जानकारी दी। साथ ही किसानों व खेत मजदूरों को नये कानून से मिलने वाले लाभ गिनवाते हुए जागरूक भी किया।  कसाना ने कहा कि नये कृषि कानून देश भर के किसान व मजदूर भाईयों के हित में है। विपक्ष केवल किसानों को बरगलाकर राजनैतिक लाभ उठाना चाहता है। इसके अलावा रविवार को किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर लोगों के लिए प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन भी किया।

मोदी जी, संविधान में करो संशोधन ऐसा... कि बलात्कारियों का भी बलात्कार हो जाए

दोस्तों नमस्कार,  ब्लॉगवाणी पर मैं शालू आपका स्वागत करती हूं। दोस्तों, कल रात मैं पुराने अखबारों को एक-एक कर देख रही थी,  छांट रही थी कबाड़ी को रद्दी देने के लिए।  इस दौरान जिस भी दिनांक का अखबार मेरे हाथ में आता गया ....कमोबेश सभी में... 3- 4 खबरें बलात्कार और महिला उत्पीड़न की थी। इनमें से कई खबरें तो अखबार के मेन पेज, व आखिरी पेज पर थी। ... देख- देख कर कलेजा बैठ सा गया।... क्या हो गया है देश को। क्या हैवानियत... दरिंदगी और हवस ही बस गई है मेरे देश के पुरुषों में !?  छी... धिक्कार है... घिन्न आती है मुझे उन लोगों पर भी... जो नारी को 'पूजनीय' बताने की बात करते हैं,  और ऐसी घटनाओं पर उनके मुंह पर डर की पट्टी बंधी रहती है।  वैसे भी नारी कब थी पूजनीय! 'अपनी मां' के चरण स्पर्श कर लेने से नारी पूजनीय सार्थक नहीं हो जाता। ... अखबार समाचार चीख रहे हैं... 6 महीने की मासूम तक को नहीं बख्श रहे हैं दरिंदे... उफ...कहते और बात करते भी कलेजा बैठता हैं। देश के प्रधानमंत्री 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' की बात करते हैं... लेकिन बेटियां ना कोख में बच रही हैं ना देश में।  याद ह

बहरोड़ के इस अस्पताल ने मरीज के शव को बाहर धूप में पटका, विरोध, नारेबाजी और मीडिया के कैमरे छीने

न्यूज़ चक्र/ब्लॉग वाणी। निकटवर्ती बहरोड़ में नेशनल हाईवे पर स्थित पार्क कैलाश अस्पताल  से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई और उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मृतक का शव बाहर खुले में धूप में पटक दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर रुपए वसूली के आरोप लगाए हैं। वहीं इस घटना की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को भी अस्पताल के बाउंसरों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि बहरोड के पार्क कैलाश अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने मृतक का शव बाहर खुले में धूप में पटकने का विरोध किया था और इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की थी। लेकिन जब अस्पताल प्रबंधन ने हठधर्मिता दिखाई तो परिजनों ने मीडिया को सूचना दी।  सूचना पर मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को अस्पताल के  बाउंसर का सामना करना पड़ा, यहां तक कि मीडिया कर्मियों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के बाउचरों ने कैमरे छीन लिए और धक्का-मुक्की की। बाद में मीडिया कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और मौके पर पहुंचे बहरोड़ थाना अधिकारी व

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य