सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तीनों कृषि बिल किसान के अस्तित्व को खत्म कर देंगे- कसाना



न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। आरएलपी प्रदेश महामंत्री के पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि बिल भविष्य में किसानों की प्रजाति को ही खत्म कर देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठानी चाहिए।

रामस्वरूप कसाना ने कहा कि आरएलपी किसानों के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल इसलिए किसानों के हक में खड़े हैं कि अन्नदाता जिंदा रहे और उनका स्वाभिमान बना रहे।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को कोटपुतली पहुंचे थे और यहां जनसंपर्क कर 26 दिसंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली चलने का आह्वान किया था। इस दौरान बेनीवाल ने सांगटेड़ा गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन देश के अन्नदाता की ओर से किया जा रहा है। ऐसे में किसान अपनी जायज मांगों को लेकर 4 सप्ताह से ठंड में भी डटे हुए हैं।

आरएलपी आज सांसद बेनीवाल के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करने जा रही हैं।  इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरएलपी के प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना ने क्या कहा सुनिए।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

न्यूज चक्र। कोरोना महामारी से इस जंग में कोटपूतली प्रशासन क्षेत्रवासियों के लिए अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ रहा है और इस जंग में पुलिस प्रशासन ने अपना हथियार बनाया है, ‘‘मेरी जिम्मेदारी’’ को। जी हां, यही वह शब्द है, जो ना केवल कोटपूतली वासियों को बल्कि पूरे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।  'मेरा गावं मेरी जिम्मेदारी' या मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी। शहर और गांवों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाले कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा और उनकी पूरी टीम पर जनता आज फूल बरसा रही है। तस्वीरें कोटपूतली शहर की हैं, जहां फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व पूरी टीम का फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।  आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहने व कोरोना गाईडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य