- राज्यमंत्री यादव ने व्यायाम शाला (जिम) व निजी होटल का किया उद्घाटन
- कांग्रेस कार्यालय पर की नियमित जनसुनवाई
न्यूज चक्र, कोटपूतली। क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कस्बे की गढ़ कॉलोनी में नवनिर्मित व्यायाम शाला जिम का फिता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम में लगी मशीनों का भी शुभारम्भ किया।
यादव ने कहा कि आधुनिक जिम से युवाओं को काफी लाभ होगा। उन्होंने जिम संचालक ओमवीर कुमावत को बधाई भी दी। वहीं युवा कांग्रेस नेता भीम पटेल ने भी विचार व्यक्त किये। आयोजकों की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष पूरणमल भरगड़, राजेन्द्र हिन्दू, सतवीर पायला, अमरसिंह सैनी, दिनेश सैनी, शिवकुमार मीणा, कमल यादव, कर्मवीर कुमावत, बद्रीप्रसाद कुमावत, कमलेश प्रजापत समेत अन्य मौजुद थे। read also: Kotputli: प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
इसी प्रकार लक्ष्मी नगर मोड़ पर नवनिर्मित होटल राधा रानी व रेस्टोरेंट का भी राज्यमंत्री ने फिता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहयोगी है। पूर्व पार्षद भीखाराम सैनी, सुरेन्द्र सैनी, रमेश चंद सैनी समेत अन्य ने राज्यमंत्री का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, विराट यादव समेत अन्य मौजुद रहे। read also: #जीवन आनन्द: अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें