सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

द्वितीय खेल कूद व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया

@BEHROR. जखराना ग्राम में संतोषी माता की बगीची मे द्वितीय खेल कूद व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार यादव आयकर आयुक्त गुरुग्राम रहे। इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 70 वर्ष तक के लोगों ने भाग लिया। सभी ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता में दूर-दूर से आए लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।



200 मीटर में प्रथम मोहित, द्वितीय मोहन और तृतीय स्थान पर अनिल मीणा रहे। वहीं 800 मीटर ओपन में प्रथम नवीन कमानिया, द्वितीय रवि मुंडावर और तृतीय स्थान पर विकास घासोली रहे। 50 वर्ष से अधिक में प्रथम रामकिशन शर्मा हरियाणा, द्वितीय कृष्ण मास्टर जखराना और तृतीय स्थान पर गजेंद्र जोनाइचा खुर्द रहे।

इस अवसर पर जखराना के सभी पड़ोसी गांव के सरपंच व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने बताया कि मनुष्य के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर करवाना समाज के लिए बहुत जरूरी है। संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट क्षेत्र में समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताएं व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से समाज में आपसी प्यार व सौहार्द बढ़ता है नवयुवकों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और आश्वासन दिया कि समय-समय पर इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहेंगी। जिससे समाज की प्रतिभाएं निखर के आगे अपना मुकाम हासिल कर सके।

इस अवसर पर सरपंच पिता शक्ति सिंह, निम्भोर सरपंच सुरेश, रामनिवास, गजराज, नरेंद्र, महेन्द, राजेंद्र लोका, नरेश, प्रकाश पहलवान, नंदराम, सुरेश सिंह मेहता, ओमप्रकाश साहब, अक्षत शर्मा, विकास, कालूराम, दीवान, सुमित कुमार, सतपाल, विकास, पंकज, जितेंद्र, रमद, दिनेश, नरेंद्र, प्रेमपाल एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

न्यूज चक्र। कोरोना महामारी से इस जंग में कोटपूतली प्रशासन क्षेत्रवासियों के लिए अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ रहा है और इस जंग में पुलिस प्रशासन ने अपना हथियार बनाया है, ‘‘मेरी जिम्मेदारी’’ को। जी हां, यही वह शब्द है, जो ना केवल कोटपूतली वासियों को बल्कि पूरे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।  'मेरा गावं मेरी जिम्मेदारी' या मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी। शहर और गांवों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाले कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा और उनकी पूरी टीम पर जनता आज फूल बरसा रही है। तस्वीरें कोटपूतली शहर की हैं, जहां फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व पूरी टीम का फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।  आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहने व कोरोना गाईडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य