सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

व्यस्त सड़क पर मिला युवक का शव, 'व्यवस्था' पर उठे सवाल ?

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के बानसूर रोड पर स्थित अनाज मंडी के समीप आज सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सड़क किनारे अचेत अवस्था में युवक के पड़े होने की सूचना पर आसपास लोगों की भीड़ लग गई और किसी ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची कोटपूतली थाना पुलिस ने युवक का मुआयना कर शव को चादर ओढ़ा दी और एंबुलेंस के जरिए कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो शिनाख्त वार्ड नंबर 24 के 38 वर्षीय केदार सैनी पुत्र  जगदीश प्रसाद सैनी, दासू वाला कुआं, नागाजी गौर के रूप में हुई।

पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल भिजवाया है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण अधिक शराब पीने को माना जा रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस आधिकारिक रूप से युवक की मौत  के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही करेगी। आपको बता दें कि जहां युवक का शव मिला है उसके समीप ही शराब का ठेका है जिससे लोगों का अंदेशा है कि संभवत : अधिक शराब पीने से युवक की मौत हुई हो।

पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल ?
बरहाल चुनाव के बाद कोटपूतली में एक के बाद एक दूसरी घटना है जिसने कोटपूतली में सनसनी फैलाई है। आपको बता दें कि बीती रात ही  अज्ञात हमलावरों ने राजकीय बीडीएम अस्पताल के समीप एक मेडिकल की दुकान पर दवा व्यवसायी पर बंदूक से फायर कर दिया था। लेकिन गनीमत रही कि दवा व्यवसायी बच गया और बंदूक की गोली दुकान में रखी एक अलमारी में जा लगी। कोटपूतली शहर में एक के बाद एक इन दो घटनाओं से लोग दहशत में हैं और पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं।  लोगों का कहना है कि जब रात्रि में पुलिस की गश्त व्यवस्था रहती है और बानसूर तिराहे पर भी पुलिस जाब्ता तैनात रहता है तो फिर सड़क किनारे युवक का शव पड़े रहना पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है ।
 
देखिए वीडियो समाचार.  


Regular समाचार प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पेज के आखिर (last) में Follow का लिंक है। Click करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

#जीवन_आनन्द: कांटे ही सुरक्षा कवच होते हैं, सीख लो

कोरोना ने Life Style को बदल दिया है। सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक का टाईम टेबल परिवर्तित हो चुका है। व्यापार के नियम कायदे भी बदल रहे हैं। इस बीच कुछ को अवसर मिला है तो बहुत से लोग अवसाद में भी हैं। लेकिन क्यों ? Vikas Kumar Verma  जीवन प्रकृति से परे तो नहीं है! प्रकृति खुद बताती है कि ‘जीवन में छोटे से छोटे परिवर्तन’ के भी क्या मायने हैं। फिर हम छोटी-छोटी परेशानियों से घबरा क्यूं जाते हैं। दोस्तों, नमस्कार। ब्लाॅगवाणी के जीवन आनन्द काॅलम में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। आईए, चर्चा करते हैं आज ब्लाॅगवाणी में ‘कांटों के सुरक्षा कवच’ की। क्योंकि गुलाब की तरह महकना है तो कांटों को ही सुरक्षा कवच बनाना होगा। जीवन में ‘बेर’ की सी मिठास चाहिए, तो कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। ग्वारपाठे से गुण चाहिए तो ‘कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। यानी कि जीवन में कांटों का सुरक्षा कवच हमें ‘VIP’ बनाता है। और ये कांटे होते हैं हमारी बाधाऐं, हमारी परेशानियां, हमारे दुखः। यह तो तय है कि जीवन में हरेक परेशानी एक नयी राह दिखाती है। जब भी हम परेशानियों से घिरते हैं तो खुद को और अधि...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य