सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

व्यस्त सड़क पर मिला युवक का शव, 'व्यवस्था' पर उठे सवाल ?

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के बानसूर रोड पर स्थित अनाज मंडी के समीप आज सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सड़क किनारे अचेत अवस्था में युवक के पड़े होने की सूचना पर आसपास लोगों की भीड़ लग गई और किसी ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची कोटपूतली थाना पुलिस ने युवक का मुआयना कर शव को चादर ओढ़ा दी और एंबुलेंस के जरिए कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो शिनाख्त वार्ड नंबर 24 के 38 वर्षीय केदार सैनी पुत्र  जगदीश प्रसाद सैनी, दासू वाला कुआं, नागाजी गौर के रूप में हुई।

पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल भिजवाया है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण अधिक शराब पीने को माना जा रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस आधिकारिक रूप से युवक की मौत  के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही करेगी। आपको बता दें कि जहां युवक का शव मिला है उसके समीप ही शराब का ठेका है जिससे लोगों का अंदेशा है कि संभवत : अधिक शराब पीने से युवक की मौत हुई हो।

पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल ?
बरहाल चुनाव के बाद कोटपूतली में एक के बाद एक दूसरी घटना है जिसने कोटपूतली में सनसनी फैलाई है। आपको बता दें कि बीती रात ही  अज्ञात हमलावरों ने राजकीय बीडीएम अस्पताल के समीप एक मेडिकल की दुकान पर दवा व्यवसायी पर बंदूक से फायर कर दिया था। लेकिन गनीमत रही कि दवा व्यवसायी बच गया और बंदूक की गोली दुकान में रखी एक अलमारी में जा लगी। कोटपूतली शहर में एक के बाद एक इन दो घटनाओं से लोग दहशत में हैं और पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं।  लोगों का कहना है कि जब रात्रि में पुलिस की गश्त व्यवस्था रहती है और बानसूर तिराहे पर भी पुलिस जाब्ता तैनात रहता है तो फिर सड़क किनारे युवक का शव पड़े रहना पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है ।
 
देखिए वीडियो समाचार.  


Regular समाचार प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पेज के आखिर (last) में Follow का लिंक है। Click करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

न्यूज चक्र। कोरोना महामारी से इस जंग में कोटपूतली प्रशासन क्षेत्रवासियों के लिए अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ रहा है और इस जंग में पुलिस प्रशासन ने अपना हथियार बनाया है, ‘‘मेरी जिम्मेदारी’’ को। जी हां, यही वह शब्द है, जो ना केवल कोटपूतली वासियों को बल्कि पूरे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।  'मेरा गावं मेरी जिम्मेदारी' या मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी। शहर और गांवों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाले कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा और उनकी पूरी टीम पर जनता आज फूल बरसा रही है। तस्वीरें कोटपूतली शहर की हैं, जहां फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व पूरी टीम का फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।  आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहने व कोरोना गाईडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य