सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोच एक पहल, बीडीएम अस्पताल को सौंपे गए मेडिकल उपकरण

न्यूज चक्र। कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच भामाशाह मदद को आगे आने लगे हैं। सोमवार को केशवाना की भाविक टेरीफैब एवं अल्ट्रा पॉलीकोट्स कंपनी द्वारा जिला अस्पताल को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा सामग्री प्रदान की गई है।  कंपनी के जनरल मैनेजर अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि बीडीएम अस्पताल को --सोच एक पहल-- को लेकर 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 मेडिकल स्टूल व 10 आईवी फ्लूड स्टैंड भेंट किए हैं। वही नारेडा सीएचसी में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेट 10 मेडिकल स्टूल, 10 आईवी फ्लूड स्टैंड भेंट किए हैं।  सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा हॉस्पिटल को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मास्क व बिस्किट के कार्टून का वितरण भी किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सहित एडीएम जगदीश आर्य, एसडीएम सुनीता मीणा, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, उप पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव,थानाधिकारी दिलीप सिंह, बीडीएम पीएमओ चैतन्य रावत, वरिष्ठ सर्जन अश्वनी गोयल उपस्थित रहे।

पार्षद रखेगें साईकिल से शहर की निगरानी

न्यूज चक्र। कोटपूतली नगरपालिका के युवा व उत्साही पार्षदों ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा के आहवान पर सोमवार से साईकिलें संभाल ली है। पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने कहा है कि अपने शहर को कोरोना से बचाने के लिए प्रतिदन 3 घण्टे शहर के अलग अलग वार्डों में घूम कर लोगों को वैक्सिीन लगवाने, मास्क लगाने और कोरोना गाईडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आपको बता दें कि रविवार को एएसपी कस्वां ने साईकिल से शहर का दौरा कर जागरूकता का संदेश दिया था।

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

न्यूज चक्र। कोरोना महामारी से इस जंग में कोटपूतली प्रशासन क्षेत्रवासियों के लिए अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ रहा है और इस जंग में पुलिस प्रशासन ने अपना हथियार बनाया है, ‘‘मेरी जिम्मेदारी’’ को। जी हां, यही वह शब्द है, जो ना केवल कोटपूतली वासियों को बल्कि पूरे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।  'मेरा गावं मेरी जिम्मेदारी' या मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी। शहर और गांवों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाले कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा और उनकी पूरी टीम पर जनता आज फूल बरसा रही है। तस्वीरें कोटपूतली शहर की हैं, जहां फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व पूरी टीम का फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।  आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहने व कोरोना गाईडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है।

भाजपा पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर पहुंचे कोटपूतली, ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद ओम माथुर आज सुबह अपने जयपुर प्रवास के दौरान कोटपुतली पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला व ढोल नगाड़ों के साथ पार्टी उपाध्यक्ष का स्वागत किया। आपको बता दें कि पार्टी उपाध्यक्ष ओम माथुर जयपुर प्रवास के दौरान नागौर एक कार्यक्रम में जाते समय कोटपूतली रुके, जहां कोटपूतली के आरटीएम होटल में  भाजपा नेता मुकेश गोयल,  शंकर कसाना, रविंद्र शेखावत,  प्रवीण बंसल, कमलेश प्रजापत,  गगन कुमावत, मनोज भूषण, प्रमोद गुरुजी  व अन्य कार्यकर्ताओं ने माथुर का फूल मालाओं से स्वागत किया।  यहां माथुर ने पार्टी कार्य व्यवस्था के संबंध में कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया एवं कार्यकर्ताओं की कुशल क्षेम पूछी। वहीं कोटपूतली एलबीएस कॉलेज अध्यक्ष कमल सैनी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने ओम माथुर का मुख्य चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले कोटपुतली प्रशासन ने मुख्य चौराहे से अवस्थित खड़े वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू करवाया, वहीं मुख्य चौराहे...

पनियाला पुलिया पर हादसा, महिला की मौत, पुरुष घायल

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। कोटपूतली के पनियाला पुलिया पर चढ़ते समय एक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से  बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई जबकि पुरुष घायल हो गया। कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल से पुलिस चौकी इंचार्ज भवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर करीब 12:00 बजे पनियाला पुलिया पर  चढ़ते समय एक छोटी कार के अचानक ओवरटेक के चलते बाइक सवार दंपत्ति का संतुलन बिगड़ गया,  जिसमें बाइक पर बैठी महिला अचानक नीचे गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला व घायल पुरुष को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल पुरुष की पहचान जगदीश सिंह, जाति राजपूत, निवासी रायपुर पाटन के रूप में हुई है,  वहीं मृतक महिला रामबाई घायल जगदीश की पत्नी है। घायल जगदीश सिंह के हाथ पर चोटें आई हैं।

शाहजहांपुर बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल युवक ने खाया विषाक्त, प्रशासन में हडकंप

न्यूज चक्र/ ब्लाॅगवाणी। अलवर के शाहजहांपुर बार्डर के किसान आंदोलन से यह खबर जुड़ी हैं। जानकारी मिली है किसान कृषि बिलों के विरोध में चल रहे धरने में शामिल एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया है। अचेतावस्था में युवक को शाहजहापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने हाथों हाथ युवक का उपचार कर बहरोड़ के राजकीय अस्पताल में रैफर कर दिया है। जहां युवक का ईलाज जारी है। तो अलवर के शाहजहांपुर बार्डर पर आज यह एक हादसा होते होते बचा है। जहां एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा कर जीवन समाप्त करने की कौशिश की, हालांकि पुलिस प्रशासन और चिकित्सकों की तत्परता से युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रशासन ने युवक की पहचान कोटपूतली निवासी कृष्ण स्वामी के रूप में की है, युवक कोटपूतली के सराय मौहल्ला निवासी बताया जा रहा है।  हालांकि प्रशासन को अभी युवक के विषाक्त खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नीमराना उपखण्ड अधिकारी योगेश देवल ने कहा है कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है और बहरोड़ के राजकीय...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल परिषद का 65वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित...

न्यूज़ चक्र/ ब्लॉग वाणी।। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल परिषद का 65वां वार्षिक अधिवेशन जयपुर के पदाधिकारियो का स्काउट गाइड मुख्यालय अलवर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जयपुर, दौसा, अलवर व सीकर जिले की गतिविधियो के महामंथन एवं मण्डल वार्षिक अधिवेशन मे जयपुर सम्भाग के पदाधिकारी मण्डल प्रधान मुकेश गोयल ने कहा कि स्काउटस गाइडस ने कोविड-19 में निरन्तर सर्वोत्कृष्ट सेवायें प्रदान की है और प्रथम पक्ति के कार्यकर्ता के रूप में आम जन की हर संभव सेवा की है। उपप्रधान शशिकान्त बोहरा, गिरधारी लाल शर्मा, सहायक स्टेट कमिश्नर सियाराम शर्मा, मण्डल सचिव डाॅ.आदेश चतुर्वेदी, सहा राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत व ऊषा पंवार और राज्य संगठन के पदाधिकारी रघुवीर सिंह शेखावत, बृजरानी माथुर, महेश स्वामी, विनोद शर्मा, वित्त समिति सदस्य अशोक आहूजा ने विचार प्रकट किये।  कार्यक्रम में 200 से अधिक सहायक जिला कमिश्नर्स (स्काउट- गाइड) सचिव स्थानीय संघ, ट्रेनिंग काउन्सलर्स ने सहभागिता की। सीओ स्काउट प्रमोद शर्मा के अनुसार गत अधिवेशन के कार्यवृत व अनुपालना, आय- व्यय व बजट स्वीकृति व...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य