सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मैं बेटी हूं कोई सूरज नहीं जो कोहरे की चादर में दुबक जाऊं...

नमस्कार दोस्तों, ब्लॉग वाणी में आप सभी का स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त शालू वर्मा। सुबह हो चुकी है उठ जाइए। वैसे तो सूरज भी अभी कोहरे की चादर में दुबका हुआ है। पुरुष है ना, देर से उठेगा, आप सब की तरह। देखो ना, यह धरती सुबह 4: 00 बजे से जाग चुकी है। स्त्री है ना, जागना पड़ता है। हम सब स्त्रियों की तरह।


दोस्तों, पुरुषों की तरह हमें कोई आवाज देकर नहीं उठाता। ...और ना ही हमें कोई अलार्म लगाना पड़ता है। हमें आवाज देती है 'ममता'। वो ममता, जो हमारे पशुओं से जुड़ी है। वह ममता, जो हमारे अपने बच्चों से जुड़ी है। वह ममता, जो घर के रिश्तों व परिवार से जुड़ी है। आधे से ज्यादा भारत में हमारी बहनें यानी स्त्रियां महज इसलिए सुबह 4: 00 बजे उठ जाती हैं कि उन्हें अपने पशुओं- गाय ,भैंस, बकरी इत्यादि को चारा डालना होता है, पानी पिलाना होता है, उनका दूध निकालना होता है। फिर चाहे यह मौसम सर्दी, गर्मी, बरसात, कैसा भी क्यों ना हो। ... और दोस्तों, गांव- ढाणियों या फिर जिन घरों में पशु हों वही स्त्रियां जल्दी उठती हैं, ऐसा नहीं है। कस्बों और बड़े शहरों में भी स्त्रियों को तो जल्दी उठना ही पड़ता है। बच्चों के टिफिन और उनको स्कूल के लिए तैयार करने से लेकर कई तरह के घरेलू काम उन्हें पुरुषों के उठने से पहले निपटाने पड़ते हैं।

दोस्तों, यहां मैं आपसे कोई शिकायत नहीं कर रही हूं। ... और ना ही अपने स्त्री होने का रोना रो रही हूं। बल्कि मैं तो यह बताने की कोशिश कर रही हूं कि एक स्त्री, एक मां, एक पत्नी, एक बहन यह सब रिश्ते एक 'बेटी' से शुरू होते हैं घर में एक बेटी के पैदा होने से शुरू होते हैं। ... और आपने और हमने बेटियां पैदा करना बंद कर दी है।

शेष अगले अंक में...

दोस्तों, आपको मेरा यह आलेख कैसा लगा, आप मेरे विचारों से कितने सहमत हैं, कृपया कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर दर्ज करें ताकि मैं अगले अंक में उन विचारों को शामिल कर सकूं। और इसे अपने सभी ग्रुपों में शेयर करें ताकि यह आलेख दूसरों तक भी पहुंचे और उनके विचार भी हमें प्राप्त हो सके। सहयोग के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टोल नाके पर अवैध वसुली, हो ही नहीं सकती। सब झूठ है ! 😊

अगर आपने अभी तक यह विडियो नहीं देखा तो पहले यह देखिए.....फिर आगे पढ़िए जी हां सही पढ़ रहे हैं आप।... तो क्या अभी जो आपने वीडियो देखा वह झूठ है ! अरे नहीं, नहीं। जरा रुकिए , हम तो यह कह रहे हैं कि जो आपने वीडियो में देखा वह अवैध वसूली नहीं , वह तो 'सेवा ' है। भला अवैध वसूली होती तो हमारा प्रशासन, पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग... और जो भी विभाग इन पर कार्रवाई करने में सक्षम है, भला वह ऐसा इनको कभी करने देते। नहीं ना ? और फिर सरुंड थाना तो टोल बूथ से महज 200-300 मीटर की दूरी पर ही है !  फिर भला आप यह कैसे सोच सकते हैं कि यह 'अवैध' वसूली है ? सीधे-सीधे यह क्यों नहीं कहते कि यह 'सेवा' है, या फिर हवन की आहुति की सामग्री है जो सब में बंटनी है। यह भी पढ़े... हमारी पुलिस पूरी तरह से सजग और मुस्तैद रहती है साहब, यह टीवी और अखबार वाले तो झूठ बोलते हैं यह मीडिया वाले नासमझ है जो अपनी जान हथेली पर रखकर इस हवन सरीखी़ सेवा को रोकना चाह रहे हैं। ... अरे भैया इनकी यह पर्ची तो इस बात की गवाही है कि कोटपूतली में कोई वाहन ओवरलोड नहीं चलता । ... फिर भला आप क्यों चक्की...

सच्ची तस्वीर, धन्यवाद राजस्थान पत्रिका...

साभार- राजस्थान पत्रिका जी हां, यही है आज के सभ्य समाज की सच्ची तस्वीर, जो आज के अंक में अपने मुख पृष्ठ पर राजस्थान पत्रिका ने प्रकाशित की है। यह तस्वीर आईना है, उस शिक्षित और सभ्य समाज का, जो महिलाओं के अधिकारों की बात करता है। यह तस्वीर समाज के पुरूषों की उस दोहरी मानसिकता पर हंस-हंसकर सवाल कर रही है कि ‘बताओ जरा, 50 प्रतिशत की भागीदारी वह ‘नारी’ कहां हैं? कब तक नारी के चेहरे पर घुंघट लपेटकर उस पर अपना (पुरूष) मुखौटा चिपकाते रहोगे। ...और यह तो महज एक तस्वीर है! आज तो जब पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है तो ग्राम पंचायत क्या, गांव-गांव, गली-गली ऐसे पम्पलेट व पोस्टर दीवारों पर चस्पे पड़े हैं, जिन पर महिलाओं से जबरदस्ती ....जी हां जबरदस्ती हाथ जुड़वाकर उन्हें समाजसेविका, कर्मठ व ईमानदार सेविका बताकर वोट मांगने का जरिया बना लिया है। ...क्योंकि संविधान ने आरक्षण दिया है महिलाओं को, और ग्राम पंचायत की सीट आरक्षित हुई है महिला को! तो फिर घर की महिला के कंधे पर बंदूक  रखकर चुनाव क्यों ना लड़ लिया जाए, क्योंकि राजनीति जिंदा रखनी है, पुरूष राजनीति? जी हां, यह पुरूष राजनीति...

महिला विहीन थानों के पीछे सरकार की मंशा क्या है ?

 दोस्तों नमस्कार, जरा गौर से देखिए अखबार की यह  एक तस्वीर क्या कुछ कहती है। क्या सिर्फ इतना  कि राजस्थान के 61 थानों में महिला पुलिसकर्मी नहीं है? ... नहीं दोस्तों, यह तस्वीर इससे भी आगे कुछ बता रही है। यह तस्वीर या तो यह बता रही है कि राजस्थान में बेटियां पैदा ही नहीं हो रही है... या फिर यह तस्वीर यह बता रही है कि राजस्थान में बेटियों को समुचित शिक्षा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। या फिर राजस्थान की बेटियों पर बंदीशें हैं कि वे सरकारी नौकरी नहीं कर सकती, खासकर पुलिस की ? या फिर इन सब से अलग यह तस्वीर यह कहती है कि राजस्थान में महिला थानों की जरूरत ही  नहीं है यहां की बहू बेटियां पूर्णत सुरक्षित हैं। ... अब आप भी बताइए आपको क्या लगता है। क्या नारी उत्थान की बात करने या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा देने मात्र से ' नारी सशक्तिकरण'  पूर्ण हो जाता है ! यह तस्वीर और आंकड़े हमें बता रहे हैं कि महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़, बलात्कार जैसे संपूर्ण मामलों की जांच पुरुषों के हाथ में है, सवाल है क्यों ? ... आपके पास अगर सवालों का जवाब हो ...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य