न्यूज चक्र। राजस्थान राज्य स्काउट एण्ड गाईड संघ कोटपूतली के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए जन जाग्रती रथ चलाया जा रहा है। जन जाग्रति रथ द्वारा सोमवार को स्काउट प्रधान मनोज चैधरी कि अगुवाई में व हंसराज यादव, रामबीर यादव के नेतृत्व में बसई, जाहिदपुरा, नांगड़ीवास, हांसियावास, नांगल पण्डितपुरा व सरपंच कृष्ण आर्य की अगुवाई में भालोजी समेत कई गांवों में जागरूकता अभियान को गति प्रदान की गई। ग्रामीणों ने जन जाग्रति रथ का स्वागत किया और स्काउट व गाइड के इस अनुकरणीय प्रयास की प्रशंसा की।
कोरोना ने Life Style को बदल दिया है। सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक का टाईम टेबल परिवर्तित हो चुका है। व्यापार के नियम कायदे भी बदल रहे हैं। इस बीच कुछ को अवसर मिला है तो बहुत से लोग अवसाद में भी हैं। लेकिन क्यों ? Vikas Kumar Verma जीवन प्रकृति से परे तो नहीं है! प्रकृति खुद बताती है कि ‘जीवन में छोटे से छोटे परिवर्तन’ के भी क्या मायने हैं। फिर हम छोटी-छोटी परेशानियों से घबरा क्यूं जाते हैं। दोस्तों, नमस्कार। ब्लाॅगवाणी के जीवन आनन्द काॅलम में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। आईए, चर्चा करते हैं आज ब्लाॅगवाणी में ‘कांटों के सुरक्षा कवच’ की। क्योंकि गुलाब की तरह महकना है तो कांटों को ही सुरक्षा कवच बनाना होगा। जीवन में ‘बेर’ की सी मिठास चाहिए, तो कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। ग्वारपाठे से गुण चाहिए तो ‘कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। यानी कि जीवन में कांटों का सुरक्षा कवच हमें ‘VIP’ बनाता है। और ये कांटे होते हैं हमारी बाधाऐं, हमारी परेशानियां, हमारे दुखः। यह तो तय है कि जीवन में हरेक परेशानी एक नयी राह दिखाती है। जब भी हम परेशानियों से घिरते हैं तो खुद को और अधि...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें