न्यूज चक्र। राजस्थान राज्य स्काउट एण्ड गाईड संघ कोटपूतली के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए जन जाग्रती रथ चलाया जा रहा है। जन जाग्रति रथ द्वारा सोमवार को स्काउट प्रधान मनोज चैधरी कि अगुवाई में व हंसराज यादव, रामबीर यादव के नेतृत्व में बसई, जाहिदपुरा, नांगड़ीवास, हांसियावास, नांगल पण्डितपुरा व सरपंच कृष्ण आर्य की अगुवाई में भालोजी समेत कई गांवों में जागरूकता अभियान को गति प्रदान की गई। ग्रामीणों ने जन जाग्रति रथ का स्वागत किया और स्काउट व गाइड के इस अनुकरणीय प्रयास की प्रशंसा की।
कोरोना स्कॉड का गठन कर जागरूकता का करेंगे प्रयास न्यूज चक्र। देश मे इस समय कोरोना रूपी भयंकर महामारी ने पैर पसार रखे है। यह संकट बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग मे जहां एक ओर प्रशासन, पुलिस अपने पूरे प्रयास कर रहे हैं, वही दूसरी ओर सामाजिक संगठन अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे है। कोटपूतली में प्रशासन और पुलिस कि पहल पर मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। वही दूसरे सामाजिक संगठन व एनजीओ भी कोरोना के खिलाफ लगातार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । इस कड़ी मे क्षेत्र का अग्रणी व युवा संगठन युवा रेवोल्यूशन अब कोरोना के खिलाफ इस महामारी मे आगे आया है। संगठन के चीफ एडवोकेट मनोज चौधरी के निर्देश पर युवा रेवोल्यूशन के कार्यकर्ताओ ने कोरोना स्कॉड का गठन किया है। यह कोरोना स्कॉड कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे प्रशासन व पुलिस के सहयोग के साथ लोगो को जागरूक करने का कार्य करेगा । चीफ मनोज चौधरी ने बताया कि स्कॉड ग्रामीण व शहरी दोनों इलाको में पुलिस व प्रशासन का सहयोग, लोगो को जागरूक करने, लोकडाउन व सरकार कि गाइडलाइन कि पालना करवाने, मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें