न्यूज चक्र। राजस्थान राज्य स्काउट एण्ड गाईड संघ कोटपूतली के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए जन जाग्रती रथ चलाया जा रहा है। जन जाग्रति रथ द्वारा सोमवार को स्काउट प्रधान मनोज चैधरी कि अगुवाई में व हंसराज यादव, रामबीर यादव के नेतृत्व में बसई, जाहिदपुरा, नांगड़ीवास, हांसियावास, नांगल पण्डितपुरा व सरपंच कृष्ण आर्य की अगुवाई में भालोजी समेत कई गांवों में जागरूकता अभियान को गति प्रदान की गई। ग्रामीणों ने जन जाग्रति रथ का स्वागत किया और स्काउट व गाइड के इस अनुकरणीय प्रयास की प्रशंसा की।
Netflix पर करण जौहर का 'वॉट द लव' दोस्तों नमस्कार, कैसे हैं आप। लीजिए आज ब्लाॅगवाणी में फिल्मी सितारों की जानकारी, आपके लिए। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर Netflix पर एक नया शो लेकर आए हैं। इस शो का नाम है 'वॉट द लव' । इस शो में करण जौहर लव गुरु की भूमिका में दिखेंगे। हाल ही में शो का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में करण जौहर कुछ युवाओं को ग्रूमिंग और सेल्फ लव के टिप्स देते नजर आए। उनके साथ सनी लियोनी भी नजर आईं। ट्रेलर में करण जौहर के अलावा अली फजल,परिणीति चोपड़ा,सैफ अली खान,सनी लियोनी और हुमा कुरैशी जैसे सितारे शामिल है। बता दें करण ने इसके पहले भी इश्क एफएम पर कॉलिंग करण नाम से एक पॉडकास्ट किया था। इस शो में भी करण ने गुरु की भूमिका निभाई थी। करण जौहर के जन्मदिन के अवसर पर इस शो की जानकारी साझा करते हुए नेटफ्लिक्स ने ट्वीट करके कहा था कि करण जौहर के जन्मदिन पर हमने खुद को उनके द्वारा होस्ट किया गया एक डेटिंग शो उपहार में देने का फैसला किया है। करण जौहर द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'वॉट द लव ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें