सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शाहजहांपुर बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल युवक ने खाया विषाक्त, प्रशासन में हडकंप



न्यूज चक्र/ ब्लाॅगवाणी। अलवर के शाहजहांपुर बार्डर के किसान आंदोलन से यह खबर जुड़ी हैं। जानकारी मिली है किसान कृषि बिलों के विरोध में चल रहे धरने में शामिल एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया है। अचेतावस्था में युवक को शाहजहापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने हाथों हाथ युवक का उपचार कर बहरोड़ के राजकीय अस्पताल में रैफर कर दिया है। जहां युवक का ईलाज जारी है।

तो अलवर के शाहजहांपुर बार्डर पर आज यह एक हादसा होते होते बचा है। जहां एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा कर जीवन समाप्त करने की कौशिश की, हालांकि पुलिस प्रशासन और चिकित्सकों की तत्परता से युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रशासन ने युवक की पहचान कोटपूतली निवासी कृष्ण स्वामी के रूप में की है, युवक कोटपूतली के सराय मौहल्ला निवासी बताया जा रहा है। 

हालांकि प्रशासन को अभी युवक के विषाक्त खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नीमराना उपखण्ड अधिकारी योगेश देवल ने कहा है कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है और बहरोड़ के राजकीय अस्पताल में उपराधीन है। 




प्रतिदिन के समाचार प्राप्त करने के लिए Follow के बटन पर क्लिक करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

न्यूज चक्र। कोरोना महामारी से इस जंग में कोटपूतली प्रशासन क्षेत्रवासियों के लिए अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ रहा है और इस जंग में पुलिस प्रशासन ने अपना हथियार बनाया है, ‘‘मेरी जिम्मेदारी’’ को। जी हां, यही वह शब्द है, जो ना केवल कोटपूतली वासियों को बल्कि पूरे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।  'मेरा गावं मेरी जिम्मेदारी' या मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी। शहर और गांवों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाले कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा और उनकी पूरी टीम पर जनता आज फूल बरसा रही है। तस्वीरें कोटपूतली शहर की हैं, जहां फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व पूरी टीम का फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।  आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहने व कोरोना गाईडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य