न्यूज चक्र/ ब्लाॅगवाणी। अलवर के शाहजहांपुर बार्डर के किसान आंदोलन से यह खबर जुड़ी हैं। जानकारी मिली है किसान कृषि बिलों के विरोध में चल रहे धरने में शामिल एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया है। अचेतावस्था में युवक को शाहजहापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने हाथों हाथ युवक का उपचार कर बहरोड़ के राजकीय अस्पताल में रैफर कर दिया है। जहां युवक का ईलाज जारी है।
तो अलवर के शाहजहांपुर बार्डर पर आज यह एक हादसा होते होते बचा है। जहां एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा कर जीवन समाप्त करने की कौशिश की, हालांकि पुलिस प्रशासन और चिकित्सकों की तत्परता से युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रशासन ने युवक की पहचान कोटपूतली निवासी कृष्ण स्वामी के रूप में की है, युवक कोटपूतली के सराय मौहल्ला निवासी बताया जा रहा है।
हालांकि प्रशासन को अभी युवक के विषाक्त खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नीमराना उपखण्ड अधिकारी योगेश देवल ने कहा है कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है और बहरोड़ के राजकीय अस्पताल में उपराधीन है।
प्रतिदिन के समाचार प्राप्त करने के लिए Follow के बटन पर क्लिक करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें