सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महामारी के खिलाफ जंग मे आगे आया युवा रेवोल्यूशन

कोरोना स्कॉड का गठन कर जागरूकता का करेंगे प्रयास 


न्यूज चक्र। देश मे इस समय कोरोना रूपी भयंकर महामारी ने पैर पसार रखे है। यह संकट बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग मे जहां एक ओर प्रशासन, पुलिस अपने पूरे प्रयास कर रहे हैं, वही दूसरी ओर सामाजिक संगठन अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे है।


कोटपूतली में प्रशासन और पुलिस कि पहल पर मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। वही दूसरे सामाजिक संगठन व एनजीओ भी कोरोना के खिलाफ लगातार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।


इस कड़ी मे क्षेत्र का अग्रणी व युवा संगठन युवा रेवोल्यूशन अब कोरोना के खिलाफ इस महामारी मे आगे आया है। संगठन के चीफ एडवोकेट मनोज चौधरी के निर्देश पर युवा रेवोल्यूशन के कार्यकर्ताओ ने कोरोना स्कॉड का गठन किया है। यह कोरोना स्कॉड कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे प्रशासन व पुलिस के सहयोग के साथ लोगो को जागरूक करने का कार्य करेगा ।




चीफ मनोज चौधरी ने बताया कि स्कॉड ग्रामीण व शहरी दोनों इलाको में पुलिस व प्रशासन का सहयोग, लोगो को जागरूक करने, लोकडाउन व सरकार कि गाइडलाइन कि पालना करवाने, मास्क व सेनेटाइजर वितरित करने,  वैक्सीनेशनन के लिए प्रेरित करने , प्रशासन व पुलिस से संपर्क कर प्रभावित क्षेत्र को सेनेटाइजर करने, शादी समारोह कि रोकथाम, जागरूकता कि अपील, पम्पलेट व लाउड स्पीकर से गांवो व शहर का अटेंशन मार्च, मेडिकल किट पहुंचाने मे सहयोग करने, व कोरोना पेसेंट को हर संभव सहायता के लिए कार्य करेगा ।



अध्यक्ष चौधरी के निर्देश पर युवा रेवोल्यूशन के कार्यकर्ताओ ने कोरोना स्कॉड का गठन किया तथा कोरोना के खिलाफ इस जंग मे हर एक भूमिका निभाने के लिए कमर कसी ।


स्कॉड मे संदीप मान पंच, जयलाल वीरभान, अमित चौधरी, अजीत जाखड़, प्रकाश ओला, समेत कई लोग शामिल किये गए । स्कॉड युवा रेवोल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी के निर्देशन मे कार्य करेगा ।

टिप्पणियाँ

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य