सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महामारी के खिलाफ जंग मे आगे आया युवा रेवोल्यूशन

कोरोना स्कॉड का गठन कर जागरूकता का करेंगे प्रयास 


न्यूज चक्र। देश मे इस समय कोरोना रूपी भयंकर महामारी ने पैर पसार रखे है। यह संकट बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग मे जहां एक ओर प्रशासन, पुलिस अपने पूरे प्रयास कर रहे हैं, वही दूसरी ओर सामाजिक संगठन अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे है।


कोटपूतली में प्रशासन और पुलिस कि पहल पर मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। वही दूसरे सामाजिक संगठन व एनजीओ भी कोरोना के खिलाफ लगातार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।


इस कड़ी मे क्षेत्र का अग्रणी व युवा संगठन युवा रेवोल्यूशन अब कोरोना के खिलाफ इस महामारी मे आगे आया है। संगठन के चीफ एडवोकेट मनोज चौधरी के निर्देश पर युवा रेवोल्यूशन के कार्यकर्ताओ ने कोरोना स्कॉड का गठन किया है। यह कोरोना स्कॉड कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे प्रशासन व पुलिस के सहयोग के साथ लोगो को जागरूक करने का कार्य करेगा ।




चीफ मनोज चौधरी ने बताया कि स्कॉड ग्रामीण व शहरी दोनों इलाको में पुलिस व प्रशासन का सहयोग, लोगो को जागरूक करने, लोकडाउन व सरकार कि गाइडलाइन कि पालना करवाने, मास्क व सेनेटाइजर वितरित करने,  वैक्सीनेशनन के लिए प्रेरित करने , प्रशासन व पुलिस से संपर्क कर प्रभावित क्षेत्र को सेनेटाइजर करने, शादी समारोह कि रोकथाम, जागरूकता कि अपील, पम्पलेट व लाउड स्पीकर से गांवो व शहर का अटेंशन मार्च, मेडिकल किट पहुंचाने मे सहयोग करने, व कोरोना पेसेंट को हर संभव सहायता के लिए कार्य करेगा ।



अध्यक्ष चौधरी के निर्देश पर युवा रेवोल्यूशन के कार्यकर्ताओ ने कोरोना स्कॉड का गठन किया तथा कोरोना के खिलाफ इस जंग मे हर एक भूमिका निभाने के लिए कमर कसी ।


स्कॉड मे संदीप मान पंच, जयलाल वीरभान, अमित चौधरी, अजीत जाखड़, प्रकाश ओला, समेत कई लोग शामिल किये गए । स्कॉड युवा रेवोल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी के निर्देशन मे कार्य करेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दिल है कि मानता नहीं !!

- Vikas Verma जी हां, दिल का मामला ही कुछ ऐसा होता है, जिस काम को करने के लिए मना किया जाता है, जब तक उसे कर ना ले, चैन पड़ता ही नहीं है। ‘कहीं लिखा हुआ है कि - दीवार के पार देखना मना हैै।’...तो हम तो देखेगें, नहीं तो दिल को सुकुन नहीं मिलेगा। कहीं लिखा है कि यहां थूकना मना है, तो हम तो थूकेगें, क्योंकि इसी में दिल की रजा़ है, इसी में मजा़ है और इसी में शान है, अभिमान है !! अब देखो ना, ‘सरकार’ कह रही है, सब कह रहे हैं। रेडियो, अखबार, टीवी सब यही कह रहे हैं, कोरोना महामारी है ! मास्क लगाओ, दूरी बनाओ ! पर हम तो ना मास्क लगाएगें, ना हाथों पर सैनेटाईजर लगाएगें और ना सोशल डिस्टेंस बनानी है ! क्यों करें, आखिर मरना तो एक दिन सबको है ! मौत लिखी होगी तो मर जाएगें, नहीं तो क्या करेगा कोरोना !! ...और फिर कोरोना यहां थोड़ी ना है, वो तो वहीं तक है। अगर कोरोना इतना ही खतरनाक होता तो डाॅक्टर, कम्पाउण्डर, पुलिस और ये प्रेस वाले ऐसे ही थोड़ी ना घूमते। इनको भी तो जान प्यारी होगी। ...और फिर जब ये ही नहीं डरते, तो मैं क्यों डरूं ? मेरा दिल इतना कमजोर थोड़ी ना है !! कोटपूतली में मिल रहे लगातार कोरोना

स्वाभिमानी ....Motivational Story

किसी गाँव में रहने वाला एक छोटा लड़का अपने दोस्तों के साथ गंगा नदी के पार मेला देखने गया। शाम को वापस लौटते समय जब सभी दोस्त नदी किनारे पहुंचे तो लड़के ने नाव के किराये के लिए जेब में हाथ डाला। जेब में एक पाई भी नहीं थी। लड़का वहीं ठहर गया। उसने अपने दोस्तों से कहा कि वह और थोड़ी देर मेला देखेगा। वह नहीं चाहता था कि उसे अपने दोस्तों से नाव का किराया लेना पड़े। उसका स्वाभिमान (SVABHIMAN) उसे इसकी अनुमति नहीं दे रहा था। उसके दोस्त नाव में बैठकर नदी पार चले गए। जब उनकी नाव आँखों से ओझल हो गई तब लड़के ने अपने कपड़े उतारकर उन्हें सर पर लपेट लिया और नदी में उतरगया। उस समय नदी उफान पर थी। बड़े-से-बड़ा तैराक भी आधे मील चौड़े पाट कोपार करने की हिम्मत नहीं कर सकता था। पास खड़े मल्लाहों ने भी लड़के को रोकनेकी कोशिश की। उस लड़के ने किसी की न सुनी और किसी भी खतरे की परवाह न करते हुए वह नदीमें तैरने लगा। पानी का बहाव तेज़ था और नदी भी काफी गहरी थी। रास्ते में एक नाव वाले ने उसे अपनी नाव में सवार होने के लिए कहा लेकिन वह लड़का रुका नहीं, तैरता गया। कुछ देर बाद वह सकुशल दूसरी ओर पहुँच गया। उस लड़के का न

पपला को हथियारों की सप्लाई करने के आरोप में 2 गिरफ्तार...

News Chakra/ Bllogvani. जयपुर/सीकर। सीकर जिले पाटन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश पपला गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास दो अवैध हथियार सहित 15 जिन्दा कारतूस बरामद किए है। जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि पपला गैंग के सक्रिय सदस्य महेश उर्फ किल्लर निवासी मूसनौता नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ हरियाणा व उसके साथी अंकित नाई निवासी नानगवास पाटन जिला सीकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित महेश उर्फ किल्लर और अंकित से दो देशी कट्टा सहित 15 जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपित महेश उर्फ किल्लर पूर्व में कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गैंग को हथियारों की सप्लाई करता था। इसके अलावा भरतपुर, अलवर, सीकर, झुन्झुन, जयपुर ग्रामीण, हरियाणा, दिल्ली व यूपी में भी हथियारों की सप्लाई करता था। आरोपित से पूछताछ जारी है,पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। समाचार देखें.... News Chakra के You Tube चैनल पर।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य