सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अब राजनोता में राधा कृष्ण की मूर्ति खंडित, प्रशासन पहुंचा मौके पर

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना अंतर्गत राजनोता गांव में देर रात समाजकंटकों द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में मूर्ति खंडित कर फेंकने का प्रकरण सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है। घटना की सूचना के बाद मौके पर कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, व प्रागपुरा व कोटपूतली थानाधकारी ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रागपुरा व मंढ़ा गांव में समाजकंटकों द्वारा राधा कृष्ण की मूर्तियों को निशाना बनाया जा चुका है। जिसको लेकर लोगों ने भारी रोष भी जताया था।  
घटना के बाद से ही पुलिस प्रशासन ने अपनी छानबीन तेज कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर से कुछ दूरी पर ही मूर्तियों की पोशाक व छत्र मिले हैं। साथ ही मूर्ति के खंडित हिस्से भी मिले हैं। पुलिस प्रशासन ने आमजन से धैर्य रखने की अपील की है और कहा है कि मामले के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
समाचार लिखे जाने तक मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है और पुलिस गहनता से छानबीन में जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं बेटी हूं कोई सूरज नहीं जो कोहरे की चादर में दुबक जाऊं...

नमस्कार दोस्तों, ब्लॉग वाणी में आप सभी का स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त शालू वर्मा। सुबह हो चुकी है उठ जाइए। वैसे तो सूरज भी अभी कोहरे की चादर में दुबका हुआ है। पुरुष है ना, देर से उठेगा, आप सब की तरह। देखो ना, यह धरती सुबह 4: 00 बजे से जाग चुकी है। स्त्री है ना, जागना पड़ता है। हम सब स्त्रियों की तरह। दोस्तों, पुरुषों की तरह हमें कोई आवाज देकर नहीं उठाता। ...और ना ही हमें कोई अलार्म लगाना पड़ता है। हमें आवाज देती है ' ममता '। वो  ममता, जो हमारे पशुओं से जुड़ी है। वह ममता, जो हमारे अपने बच्चों से जुड़ी है। वह ममता, जो घर के रिश्तों व परिवार से जुड़ी है। आधे से ज्यादा भारत में हमारी बहनें यानी स्त्रियां महज इसलिए सुबह 4: 00 बजे उठ जाती हैं कि उन्हें अपने पशुओं- गाय ,भैंस, बकरी इत्यादि को चारा डालना होता है, पानी पिलाना होता है, उनका दूध निकालना होता है। फिर चाहे यह मौसम सर्दी, गर्मी, बरसात, कैसा भी क्यों ना हो। ... और दोस्तों, गांव- ढाणियों या फिर जिन घरों में पशु हों वही स्त्रियां जल्दी उठती हैं, ऐसा नहीं है। कस्बों और बड़े शहरों में भी स्त्रियों को तो जल्दी उठना ही पड़त

गर्व करो ऐ भारतवासी अब अपना भी संविधान है...

नमस्कार दोस्तों, काव्य मंच में आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपकी दोस्त, शालू वर्मा। आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज बेटे हिरेन्द्र ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर काव्य लेखन किया और बहुत ही सुंदर ढंग से काव्य पाठ किया प्रस्तुत है उसी के अंश... आओ दोस्तों, तुम्हें सुनाऊं कहानी हिंदुस्तान की,  कैसे मिली आजादी हमको, कैसे रचना हुई संविधान की, सन 47 से पहले विधान अंग्रेजों का ही चलता था, रोटी, कपड़ा और मकान मांगने पर चाबुक उनका चलता था, सत्याग्रह बापू का देख, अंग्रेजों का सिंहासन डोला उठा, लाठीचार्ज हुआ लाला पर,  तो आजाद, भगत सिंह का खून खौल उठा, वीर सपूतों की कुर्बानी ने आजादी की अलख जगाई थी, तब जाकर सन 47 में हमने अपनी आजादी पाई थी, इस धरा का इस धरती का जैसे एक विधान है, गर्व करो ऐ भारतवासी अब  अपना भी एक संविधान है, बाबा साहेब अंबेडकर ने  दुनिया के संविधानों को खंगाला, और 2 साल 11 महीने 18 दिन में संविधान बना डाला, आओ दोस्तों तुम्हें सुनाऊं कहानी हिंदुस्तान की कैसे मिली आजादी हम को  कैसे रचना हुई संविधान की...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य