सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल परिषद का 65वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित...

न्यूज़ चक्र/ ब्लॉग वाणी।। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल परिषद का 65वां वार्षिक अधिवेशन जयपुर के पदाधिकारियो का स्काउट गाइड मुख्यालय अलवर पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जयपुर, दौसा, अलवर व सीकर जिले की गतिविधियो के महामंथन एवं मण्डल वार्षिक अधिवेशन मे जयपुर सम्भाग के पदाधिकारी मण्डल प्रधान मुकेश गोयल ने कहा कि स्काउटस गाइडस ने कोविड-19 में निरन्तर सर्वोत्कृष्ट सेवायें प्रदान की है और प्रथम पक्ति के कार्यकर्ता के रूप में आम जन की हर संभव सेवा की है। उपप्रधान शशिकान्त बोहरा, गिरधारी लाल शर्मा, सहायक स्टेट कमिश्नर सियाराम शर्मा, मण्डल सचिव डाॅ.आदेश चतुर्वेदी, सहा राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत व ऊषा पंवार और राज्य संगठन के पदाधिकारी रघुवीर सिंह शेखावत, बृजरानी माथुर, महेश स्वामी, विनोद शर्मा, वित्त समिति सदस्य अशोक आहूजा ने विचार प्रकट किये। 

कार्यक्रम में 200 से अधिक सहायक जिला कमिश्नर्स (स्काउट- गाइड) सचिव स्थानीय संघ, ट्रेनिंग काउन्सलर्स ने सहभागिता की।

सीओ स्काउट प्रमोद शर्मा के अनुसार गत अधिवेशन के कार्यवृत व अनुपालना, आय- व्यय व बजट स्वीकृति व अनुमोदन सहित अनेक बिन्दुओ पर सार्थक चर्चा हुई।

सीओ गाइड कल्पना शर्मा ने बताया कि 75 वर्ष से अधिक आयु के 25 से अधिक वरिष्ठतम् कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया तथा 35 से अधिक दीर्घ सेवाओं, लीडर ट्रेनर व सहा.लीडर ट्रेनर, हिमालय वुड बैज स्काउटर्स व गाइडर्स को अलंकार व पुरूस्कार तथा प्रमाण- पत्र भी प्रदान किये गये। 

मण्डल अधिवेशन से पूर्व वृद्वजन सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सीए किशन गुप्ता, जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने वृद्धजन व योगदान कर्ताओं का शाॅल, स्मृति चिन्ह व स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया। गुप्ता ने संगठन को बाय प्रोग्राम सशक्त बनाने व सी.एस.आर. के माध्यम से संगठन को आर्थिक सम्बलन प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। 

प्रारम्भ में द्वीप प्रज्जवलन व रेजर्स द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम डा. अनुरिता झा के निर्देशन में प्रस्तुत किये गये। सम्मान समारोह का संचालन अशोक आहूजा ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय संघ कोटपूतली के रोवर लीडर मुकेश सैनी को 10 वर्षीय सेवा अलंकरण से सम्मानित किया गया

संयोजक बालकिशन गुप्ता, नित्यान्द गौतम, सुरेश अवस्थी, मोहन स्वरूप शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, दिनेश कुमार व राज गुप्ता सहित अनेक स्काउटर्स, गाइडर्स स्काउटस, गाइडस रोवर रेंजर्स उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- सीताराम गुप्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'कॉकरोच' से डरती 'जिंदगी'

एक रेस्टोरेंट में अचानक ही एक कॉकरोच उड़ते हुए आया और एक महिला की कलाई पर बैठ गया। महिला भयभीत हो गयी और उछल-उछल कर चिल्लाने लगी…कॉकरोच…कॉकरोच… उसे इस तरह घबराया देख उसके साथ आये बाकी लोग भी पैनिक हो गए …इस आपाधापी में महिला ने एक बार तेजी से हाथ झटका और कॉकरोच उसकी कलाई से छटक कर उसके साथ ही आई एक दूसरी महिला के ऊपर जा गिरा। अब इस महिला के चिल्लाने की बारी थी…वो भी पहली महिला की तरह ही घबरा गयी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी! दूर खड़ा वेटर ये सब देख रहा था, वह महिला की मदद के लिए उसके करीब पहुंचा कि तभी कॉकरोच उड़ कर उसी के कंधे पर जा बैठा। वेटर चुपचाप खड़ा रहा।  मानो उसे इससे कोई फर्क ही ना पड़ा, वह ध्यान से कॉकरोच की गतिविधियाँ देखने लगा और एक सही मौका देख कर उसने पास रखा नैपकिन पेपर उठाया और कॉकरोच को पकड़ कर बाहर फेंक दिया। मैं वहां बैठ कर कॉफ़ी पी रहा था और ये सब देखकर मेरे मन में एक सवाल आया….क्या उन महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ उसके लिए वो कॉकरोच जिम्मेदार था? यदि हाँ, तो भला वो वेटर क्यों नहीं घबराया? बल्कि उसने तो बिना परेशान हुए पूरी सिचुएशन को पेर्फेक्ट्ली हैंडल किया। दरअसल, वो क...

कोई फ्री में दे तो क्या हम जहर भी खाने को तैयार हैं...

पढ़िए आज आपके स्वास्थ्य से जुड़ीे बड़ी कवरेज न्यूज चक्र पर...

यह समय समय की नहीं, समझ- समझ की बात है...😎😀

*गुम हो गए संयुक्त परिवार* *एक वो दौर था* जब पति,  *अपनी भाभी को आवाज़ लगाकर*  घर आने की खबर अपनी पत्नी को देता था ।   पत्नी की *छनकती पायल और खनकते कंगन* बड़े उतावलेपन के साथ पति का स्वागत करते थे ।  बाऊजी की बातों का.. *”हाँ बाऊजी"*   *"जी बाऊजी"*' के अलावा दूसरा जवाब नही होता था । *आज बेटा बाप से बड़ा हो गया, रिश्तों का केवल नाम रह गया*  ये *"समय-समय"* की नही, *"समझ-समझ"* की बात है  बीवी से तो दूर, बड़ो के सामने, अपने बच्चों तक से बात नही करते थे  *आज बड़े बैठे रहते हैं हम सिर्फ बीवी* से बात करते हैं दादाजी के कंधे तो मानो, पोतों-पोतियों के लिए  आरक्षित होते थे, *काका* ही  *भतीजों के दोस्त हुआ करते थे ।* आज वही दादू - दादी   *वृद्धाश्रम* की पहचान है,   *चाचा - चाची* बस  *रिश्तेदारों की सूची का नाम है ।* बड़े पापा सभी का ख्याल रखते थे, अपने बेटे के लिए  जो खिलौना खरीदा वैसा ही खिलौना परिवार के सभी बच्चों के लिए लाते थे । *'ताऊजी'*  आज *सिर्फ पहचान* रह गए और,......   *छोटे के ...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य