सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल परिषद का 65वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित...

न्यूज़ चक्र/ ब्लॉग वाणी।। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल परिषद का 65वां वार्षिक अधिवेशन जयपुर के पदाधिकारियो का स्काउट गाइड मुख्यालय अलवर पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जयपुर, दौसा, अलवर व सीकर जिले की गतिविधियो के महामंथन एवं मण्डल वार्षिक अधिवेशन मे जयपुर सम्भाग के पदाधिकारी मण्डल प्रधान मुकेश गोयल ने कहा कि स्काउटस गाइडस ने कोविड-19 में निरन्तर सर्वोत्कृष्ट सेवायें प्रदान की है और प्रथम पक्ति के कार्यकर्ता के रूप में आम जन की हर संभव सेवा की है। उपप्रधान शशिकान्त बोहरा, गिरधारी लाल शर्मा, सहायक स्टेट कमिश्नर सियाराम शर्मा, मण्डल सचिव डाॅ.आदेश चतुर्वेदी, सहा राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत व ऊषा पंवार और राज्य संगठन के पदाधिकारी रघुवीर सिंह शेखावत, बृजरानी माथुर, महेश स्वामी, विनोद शर्मा, वित्त समिति सदस्य अशोक आहूजा ने विचार प्रकट किये। 

कार्यक्रम में 200 से अधिक सहायक जिला कमिश्नर्स (स्काउट- गाइड) सचिव स्थानीय संघ, ट्रेनिंग काउन्सलर्स ने सहभागिता की।

सीओ स्काउट प्रमोद शर्मा के अनुसार गत अधिवेशन के कार्यवृत व अनुपालना, आय- व्यय व बजट स्वीकृति व अनुमोदन सहित अनेक बिन्दुओ पर सार्थक चर्चा हुई।

सीओ गाइड कल्पना शर्मा ने बताया कि 75 वर्ष से अधिक आयु के 25 से अधिक वरिष्ठतम् कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया तथा 35 से अधिक दीर्घ सेवाओं, लीडर ट्रेनर व सहा.लीडर ट्रेनर, हिमालय वुड बैज स्काउटर्स व गाइडर्स को अलंकार व पुरूस्कार तथा प्रमाण- पत्र भी प्रदान किये गये। 

मण्डल अधिवेशन से पूर्व वृद्वजन सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सीए किशन गुप्ता, जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने वृद्धजन व योगदान कर्ताओं का शाॅल, स्मृति चिन्ह व स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया। गुप्ता ने संगठन को बाय प्रोग्राम सशक्त बनाने व सी.एस.आर. के माध्यम से संगठन को आर्थिक सम्बलन प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। 

प्रारम्भ में द्वीप प्रज्जवलन व रेजर्स द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम डा. अनुरिता झा के निर्देशन में प्रस्तुत किये गये। सम्मान समारोह का संचालन अशोक आहूजा ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय संघ कोटपूतली के रोवर लीडर मुकेश सैनी को 10 वर्षीय सेवा अलंकरण से सम्मानित किया गया

संयोजक बालकिशन गुप्ता, नित्यान्द गौतम, सुरेश अवस्थी, मोहन स्वरूप शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, दिनेश कुमार व राज गुप्ता सहित अनेक स्काउटर्स, गाइडर्स स्काउटस, गाइडस रोवर रेंजर्स उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- सीताराम गुप्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

#जीवन_आनन्द: कांटे ही सुरक्षा कवच होते हैं, सीख लो

कोरोना ने Life Style को बदल दिया है। सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक का टाईम टेबल परिवर्तित हो चुका है। व्यापार के नियम कायदे भी बदल रहे हैं। इस बीच कुछ को अवसर मिला है तो बहुत से लोग अवसाद में भी हैं। लेकिन क्यों ? Vikas Kumar Verma  जीवन प्रकृति से परे तो नहीं है! प्रकृति खुद बताती है कि ‘जीवन में छोटे से छोटे परिवर्तन’ के भी क्या मायने हैं। फिर हम छोटी-छोटी परेशानियों से घबरा क्यूं जाते हैं। दोस्तों, नमस्कार। ब्लाॅगवाणी के जीवन आनन्द काॅलम में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। आईए, चर्चा करते हैं आज ब्लाॅगवाणी में ‘कांटों के सुरक्षा कवच’ की। क्योंकि गुलाब की तरह महकना है तो कांटों को ही सुरक्षा कवच बनाना होगा। जीवन में ‘बेर’ की सी मिठास चाहिए, तो कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। ग्वारपाठे से गुण चाहिए तो ‘कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। यानी कि जीवन में कांटों का सुरक्षा कवच हमें ‘VIP’ बनाता है। और ये कांटे होते हैं हमारी बाधाऐं, हमारी परेशानियां, हमारे दुखः। यह तो तय है कि जीवन में हरेक परेशानी एक नयी राह दिखाती है। जब भी हम परेशानियों से घिरते हैं तो खुद को और अधि...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य