सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शहर से लेकर गांव तक 'जिम्मेदारी', लड़ेंगे- जीतेंगे

कस्बे के वार्डो से लेकर गाँवों तक कोरोना पर नियंत्रण के प्रयास जारी
विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च
सैनेटाईजेशन व मेडीकल किटों का वितरण

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक क्षेत्रवासी कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए पूरी एकजुटता के साथ कार्य कर रहे है। उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा एएसपी रामकुमार कस्वां समेत अधिकारीगणों के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी व कस्बे में मेरा वार्ड, मेरी जिम्मेदारी अभियान का संचालन कर लोगों को महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। 

इसके तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं कस्बे के वार्डो में सैनेटाईजेशन व जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। साथ ही घर-घर सर्वे कर लोगों को मेडीकल किटों का वितरण भी किया जा रहा है। पुलिस द्वारा कस्बा समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाले जा रहे है। 

गुरूवार को कस्बे में एएसपी रामकुमार कस्वां समेत डीएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, ईओ फतेह सिंह मीणा व तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा के नेतृत्व में कोटपूतली कस्बे के विभिन्न मार्गो पर फ्लैग मार्च निकाला गया। सरूण्ड थाना पुलिस द्वारा नारेहड़ा, बनेठी, सरूण्ड, कायमपुराबास में फ्लैग मार्च निकालकर क्वारेन्टाईन सैन्टर का निरीक्षण किया गया। 

ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई देने लगी जिम्मेदारी

ग्राम पंचायत रामसिंहपुरा में घर- घर जाकर सरपंच विपिन जाखड़ की अगुवाई में सर्वे किया गया। ग्राम चानचकी में आगामी 25 मई को प्रस्तावित एक विवाह रद्द करवाया गया। ग्राम पंचायत कल्याणपुरा खुर्द में सरपंच बादामी देवी द्वारा अल्ट्राटेक वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा उपलब्ध करवाये गये 50 मास्क व 100 पैकेट काढ़े के वितरित किये गये।

ग्राम पंचायत पनियाला में सरपंच लक्ष्मण रावत की अगुवाई में डोर टु डोर सर्वे किया गया। साथ ही एक बाल विवाह को भी रोका गया। 
ग्राम खेडक़ी मुक्कड़ व बींजाहेड़ा में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे कर मेडीकल किटों का वितरण किया गया। इसी प्रकार पूतली में पीईईओ महेश यादव द्वारा सर्वे करते हुए मेडीकल किटों का वितरण किया गया। 

ग्राम बखराना, पूरणनगर, केशवाना राजपूत, देवता, सांगटेडा, खड़ब, खेड़ा निहालपुरा, भालोजी, मोलाहेड़ा, रायकरणपुरा व बामनवास आदि में भी आंगनबाड़ी एएनएम आदि टीम के सदस्यों ने घर-घर सर्वे कर मेडीकल किटों का वितरण किया। ग्राम पंचायत सांगटेडा में सरपंच सोनू चौधरी की अगुवाई में हाईपोक्लोराईड का छीडक़ाव कर जगह-जगह सैनेटाईजेशन किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वहशी दरिंदों के आगे बेबस बेटियां, बेबस सरकार...

यत्र नार्यस्तु पूज्यंते तत्र रमंते देवता अर्थात जहां पर नारियों की पूजा की जाती है वहां पर देवता निवास करते हैं। यह कहावत सतयुग से ही चली आ रही है और यह एक कहावत ही नहीं अपितु सतयुग, द्वापर युग, आदि यूगो से इस पर अमल भी किया जाता रहा है। उस समय नारियों का स्थान पुरुषों से ऊपर था। प्रत्येक कार्य उनसे पूछ कर किए जाते थे। लेकिन इस कलयुग में जैसा नाम वैसा काम के अनुसार घटनाएं घट रही हैं । हमारे देश में बेटियों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की जा चुकी है। जिनमें बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, सुकन्या योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि चलाई जा रही है। बेटियों को संबल प्रदान करने के लिए अनेकों योजनाएं शुरू करने के बाद भी आज उनकी स्थिति दयनीय व विचारनीय है। पढ़ाना व आगे बढ़ाना तो दूर, आज हमारी बेटियां कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है। पत्र - पत्रिकाओं में नित नई खबरें छपती रहती हैं। वहशी दरिंदे न तो उम्र देखते हैं, ना जात देखते हैं, ना समय देखते हैं, ना धर्म देखते हैं और ना ही रिश्ते देखते हैं। राह चलते आदमी से लेकर नेता, गुरु व व्यापारियों तक ने भी बालिकाओं को नहीं बख्शा। जिन्हें

मातृशक्ति के मजबूत इरादों से ही रूकेगें अपराध

महिला सुरक्षा व अधिकारों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित न्यूज चक्र/ब्लाॅगवाणी। कोटपूतली। निकटवर्ती सरूण्ड थाने के तत्वाधान में महिला सुरक्षा एवं अधिकारों, महिला उत्पीड़न से जुड़े कानूनों को लेकर ग्राम नौरंगपुरा में आवाज अभियान के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढाओ एवं महिला सुरक्षा जागरूकता मिशन अभियान टीम के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं व बालिकाओं को थानाधिकारी शिवशंकर चतुर्वेदी ने लैंगिक उत्पीड़न, महिलाओं व बालिकाओं से होने वाले छेडछाड़ जैसे अपराध व अत्याचारों को लेकर जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति मजबूत होगी तभी अपराधों पर लगाम लग सकती है। ऐसे अपराध दबाने लायक नहीं है। पुलिस महिलाओं एवं बालिकाओं की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है। ऐसे मामलों में पुलिस को गुप्त जानकारी के रूप में सूचित किया जा सकता है। उन्होंने महिला हितों  के कई कानूनों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान गीता गुर्जर, प्रियंका देवी, सुनीता देवी, छोटी देवी, अनिता देवी, चिड़िया देवी समेत बडी संख्या में मातृ शक्ति मौजुद रही।

#जीवन आनन्द: अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है

Vikas Kumar Verma  नमस्कार दोस्तों, ब्लाॅगवाणी पर #जीवन_आनन्द काॅलम में आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। दोस्तों, जीवन में जब अतीत के पन्ने पलटे जाते हैं तो प्रेम कम और अवसाद ज्यादा पनपता है। यानी कि कई बार हम 8-10 साल पुरानी यादों की गठरी ढ़ोते रहते हैं, इस उम्मीद के साथ कि सामने वाले के अंहकार पर एक दिन जरूर चोट पहुंचेगी। लेकिन असल में हम अपने ही अंहकार को ढ़ो रहे होते हैं। क्योंकि असल में तो वर्तमान में जीने का नाम ही जिंदगी हैं, क्योंकि अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है। आईए, आज ब्लागवाणी के जीवन आनन्द के इस अंक में अतीत कि किताब को बंदकर आज की रोशनी में अवसर की राह तलाशें... दोस्तों, जीवन में जब अवसाद पनपनता है तो मन टूटने लगता है, अंधेरे कमरे में बैठना और एकांत अच्छा लगने लगता हैं। क्योंकि हम भूल जाते हैं कि जीवन केवल पेड़ नहीं है. जीवन गहरी छाया भी है. पेड़, जितना अपने लिए है, उतना ही दूसरे के लिए! हमारे सुख-दुख आपस में मिले हुए हैं. इनको अलग करते ही संकट बढ़ता है! जबकि इसे समझते ही सारे संकट आसानी से छोटे होते जाते हैं. सुलझते जाते हैं. लेकिन हम औ

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य