कस्बे के वार्डो से लेकर गाँवों तक कोरोना पर नियंत्रण के प्रयास जारी
विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च
सैनेटाईजेशन व मेडीकल किटों का वितरण
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक क्षेत्रवासी कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए पूरी एकजुटता के साथ कार्य कर रहे है। उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा एएसपी रामकुमार कस्वां समेत अधिकारीगणों के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी व कस्बे में मेरा वार्ड, मेरी जिम्मेदारी अभियान का संचालन कर लोगों को महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।
इसके तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं कस्बे के वार्डो में सैनेटाईजेशन व जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। साथ ही घर-घर सर्वे कर लोगों को मेडीकल किटों का वितरण भी किया जा रहा है। पुलिस द्वारा कस्बा समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाले जा रहे है।
गुरूवार को कस्बे में एएसपी रामकुमार कस्वां समेत डीएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, ईओ फतेह सिंह मीणा व तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा के नेतृत्व में कोटपूतली कस्बे के विभिन्न मार्गो पर फ्लैग मार्च निकाला गया। सरूण्ड थाना पुलिस द्वारा नारेहड़ा, बनेठी, सरूण्ड, कायमपुराबास में फ्लैग मार्च निकालकर क्वारेन्टाईन सैन्टर का निरीक्षण किया गया।
ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई देने लगी जिम्मेदारी
ग्राम पंचायत रामसिंहपुरा में घर- घर जाकर सरपंच विपिन जाखड़ की अगुवाई में सर्वे किया गया। ग्राम चानचकी में आगामी 25 मई को प्रस्तावित एक विवाह रद्द करवाया गया। ग्राम पंचायत कल्याणपुरा खुर्द में सरपंच बादामी देवी द्वारा अल्ट्राटेक वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा उपलब्ध करवाये गये 50 मास्क व 100 पैकेट काढ़े के वितरित किये गये।
ग्राम पंचायत पनियाला में सरपंच लक्ष्मण रावत की अगुवाई में डोर टु डोर सर्वे किया गया। साथ ही एक बाल विवाह को भी रोका गया।
ग्राम खेडक़ी मुक्कड़ व बींजाहेड़ा में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे कर मेडीकल किटों का वितरण किया गया। इसी प्रकार पूतली में पीईईओ महेश यादव द्वारा सर्वे करते हुए मेडीकल किटों का वितरण किया गया।
ग्राम बखराना, पूरणनगर, केशवाना राजपूत, देवता, सांगटेडा, खड़ब, खेड़ा निहालपुरा, भालोजी, मोलाहेड़ा, रायकरणपुरा व बामनवास आदि में भी आंगनबाड़ी एएनएम आदि टीम के सदस्यों ने घर-घर सर्वे कर मेडीकल किटों का वितरण किया। ग्राम पंचायत सांगटेडा में सरपंच सोनू चौधरी की अगुवाई में हाईपोक्लोराईड का छीडक़ाव कर जगह-जगह सैनेटाईजेशन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें