...चलिए एनआरसी और एनपीआर के सवाल पर तो आपने जवाब दे दिया...उम्मीद भी इतनी ही थी आपसे। जानता हूं, डरते हो आप कुछ लिखते! आज ही कुछेक जानकारों ने फोन कर पूछा है कि सवाल के जवाब में कुछ लिखे तो सरकार उठा तो नहीं ले जाएगी।...अब बताईए भला ...जवाब नहीं, आपने तो क्रांति लिख दी। चलिए छोड़िए, अब यह बताईए...
आप कहीं जा रहे हैं और आपके सामने से एक लड़की आ रही है, सुंदर सी... तो आप क्या करोगे ?
(चलिए मुझे पता है आप कुछ नहीं बताओगे। इसलिए आपके मन की बात भी मैं ही बता देता हूं।)
आपकी उस पर नजर जाएगी। ...और एक बार नहीं, बार-बार जाएगी। जब तक वह आपकी नजरों से ओझल नहीं हो जाए, जब तक जाएगी। ...और जब वह आपको क्रास कर निकल जाएगी, तब भी आप बार-बार पलटकर उसे देखते रहोगे।
(अब बताइए, सही लिखा कि नहीं मैंने, गलत लिखा हो तो नीचे कमेंट बाॅक्स है, इस्तेमाल कर लेना।)
चलिए ये बताइए कि अब वह लड़की आपको कब तक याद रहेगी।
(यह भी मैं ही बता देता हूं)
पहली बात तो यह कि वह लड़की तब तक ही आपको याद रहेगी, जब तक कि वह आपकी आंखों से ओझल नहीं हो जाती। और अधिकतम आप एक दो दिन उसे सपनों में याद रख सकते हैं...बस इससे ज्यादा नहीं।
चलिए अब आपसे यह पूछने और लिखने का मतलब बताता हूं। लेकिन पहले एक बात और बताइए।
कि किसी दिन आपके घर आपका कोई अजीज दोस्त आया, और आपको एक पुस्तकों का पैकेट देते हुए कहा कि मुम्बई में अमुक महानुभाव के यहाँ यह पैकेट पहुँचा देना।
आप पैकेट देने मुम्बई में उनके घर गए। उनका घर देखा तो आपको पता चला कि ये तो बडे अरबपति हैं। घर के बाहर 10 गाडियाँ और 5 चैकीदार खडे हैं। आपने पैकेट की सूचना अन्दर भिजवाई तो वे महानुभाव खुद बाहर आए। आप से पैकेट लिया। आप जाने लगे तो आपको आग्रह करके घर में ले गए। पास में बैठकर गरम खाना खिलाया। जाते समय आप से पूछा - किसमें आए हो ? आपने कहा- लोकल ट्रेन में। उन्होंने ड्राइवर को बोलकर आपको गंतव्य तक पहुँचाने के लिए कहा और आप जैसे ही अपने स्थान पर पहुँचने वाले थे कि उस अरबपति महानुभाव का फोन आया - भैया, आप आराम से पहुँच गए।
अब आप बताइए कि आपको वे महानुभाव कब तक याद रहेंगे ?
चलिए यह भी मैं ही बता देता हूं। मेरे हिसाब से आपका जवाब होगा कि जिंदगी में मरते दम तक उस व्यक्ति को हम भूल नहीं सकते।
...और मैं भी आपको यही समझाने जा रहा हूं कि फालतू ताकां-झांकी बंद कीजिए। आपके जीवन की हकीकत यही है जो अभी आपने पढ़ा। समझ नहीं आया हो तो एक बार फिर से पढ़ लो। अगर आप युवा हैं तो संभल जाइए।
सुन्दर चेहरा थोड़े समय ही याद रहता है, पर हमारा सुन्दर व्यवहार जीवन भर याद रहता है।
अतः जीवन पर्यन्त अपने व्यवहार को सुन्दर बनाते रहिए फिर देखिए आपके जीवन का रंग....!!
सहमत हो तो अपने फेसबुक व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करना ना भूलना।
इसे केवल क्रिकेट का मैच या मनोरंजक कहानी मत समझना। यह आपकी भूल होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें