सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आपके सामने से एक लड़की आ रही है, सुंदर सी... तो आप क्या करोगे ?

...चलिए एनआरसी और एनपीआर के सवाल पर तो आपने जवाब दे दिया...उम्मीद भी इतनी ही थी आपसे। जानता हूं, डरते हो आप कुछ लिखते! आज ही कुछेक जानकारों ने फोन कर पूछा है कि सवाल के जवाब में कुछ लिखे तो सरकार उठा तो नहीं ले जाएगी।...अब बताईए भला ...जवाब नहीं, आपने तो क्रांति लिख दी। चलिए छोड़िए, अब यह बताईए...

आप कहीं जा रहे हैं और आपके सामने से एक लड़की आ रही है, सुंदर सी... तो आप क्या करोगे ?
(चलिए मुझे पता है आप कुछ नहीं बताओगे। इसलिए आपके मन की बात भी मैं ही बता देता हूं।)
आपकी उस पर नजर जाएगी। ...और एक बार नहीं, बार-बार जाएगी। जब तक वह आपकी नजरों से ओझल नहीं हो जाए, जब तक जाएगी। ...और जब वह आपको क्रास कर निकल जाएगी, तब भी आप बार-बार पलटकर उसे देखते रहोगे।
(अब बताइए, सही लिखा कि नहीं मैंने, गलत लिखा हो तो नीचे कमेंट बाॅक्स है, इस्तेमाल कर लेना।)
चलिए ये बताइए कि अब वह लड़की आपको कब तक याद रहेगी। 
(यह भी मैं ही बता देता हूं)
पहली बात तो यह कि वह लड़की तब तक ही आपको याद रहेगी, जब तक कि वह आपकी आंखों से ओझल नहीं हो जाती। और अधिकतम आप एक दो दिन उसे सपनों में याद रख सकते हैं...बस इससे ज्यादा नहीं।


चलिए अब आपसे यह पूछने और लिखने का मतलब बताता हूं। लेकिन पहले एक बात और बताइए।

कि किसी दिन आपके घर आपका कोई अजीज दोस्त आया, और आपको एक पुस्तकों का पैकेट देते हुए कहा कि मुम्बई में अमुक महानुभाव के यहाँ यह पैकेट पहुँचा देना।
आप पैकेट देने मुम्बई में उनके घर गए। उनका घर देखा तो आपको पता चला कि ये तो बडे अरबपति हैं। घर के बाहर 10 गाडियाँ और 5 चैकीदार खडे हैं। आपने पैकेट की सूचना अन्दर भिजवाई तो वे महानुभाव खुद बाहर आए। आप से पैकेट लिया। आप जाने लगे तो आपको आग्रह करके घर में ले गए। पास में बैठकर गरम खाना खिलाया। जाते समय आप से पूछा - किसमें आए हो ? आपने कहा- लोकल ट्रेन में। उन्होंने ड्राइवर को बोलकर आपको गंतव्य तक पहुँचाने के लिए कहा और आप जैसे ही अपने स्थान पर पहुँचने वाले थे कि उस अरबपति महानुभाव का फोन आया - भैया, आप आराम से पहुँच गए।
अब आप बताइए कि आपको वे महानुभाव कब तक याद रहेंगे ?
चलिए यह भी मैं ही बता देता हूं। मेरे हिसाब से आपका जवाब होगा कि जिंदगी में मरते दम तक उस व्यक्ति को हम भूल नहीं सकते।
...और मैं भी आपको यही समझाने जा रहा हूं कि फालतू ताकां-झांकी बंद कीजिए। आपके जीवन की हकीकत यही है जो अभी आपने पढ़ा। समझ नहीं आया हो तो एक बार फिर से पढ़ लो। अगर आप युवा हैं तो संभल जाइए। 
सुन्दर चेहरा थोड़े समय ही याद रहता है, पर हमारा सुन्दर व्यवहार जीवन भर याद रहता है।
अतः जीवन पर्यन्त अपने व्यवहार को सुन्दर बनाते रहिए फिर देखिए आपके जीवन का रंग....!!

सहमत हो तो अपने फेसबुक व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करना ना भूलना।
इसे केवल क्रिकेट का मैच या मनोरंजक कहानी मत समझना। यह आपकी भूल होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दुल्हन जब किसी घर की दहलीज में प्रवेश करती है...

याद रखिए शादी के बाद लड़कियों को अपना पीहर छोड़कर ससुराल में रचना बसना होता है, सो लड़कों से ज्यादा जिंदगी उनकी बदलती है। दोस्तों, ब्लॉगवाणी में  आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपकी दोस्त शालू वर्मा। दोस्तों, शादी विवाह का सीजन है, रस्मों रिवाजों का महीना है, तो आइए आज बात कर लेते हैं दुल्हन की। उस दुल्हन की जो पूरे आयोजन की धुरी होती है। उस दुल्हन की जिसकी तस्वीर दीप की लौ से मिलती-जुलती है। जैसे मंदिर में दीप रखा जाता है, वैसे ही घर में दुल्हन आती है। मंदिर सजा हो तो दीप से रोनक दोगुनी हो जाती है‌। वाकई हैरानी की बात है लेकिन सच है शादी का वास्ता केवल दुल्हन से ही जोड़ कर देखा जाता है। शादी केवल एक आयोजन है जिसमें ढेर सारे लोग शामिल होते हैं दुल्हन की अपनी रीत होती है बहुत सारे कार्यक्रम, रश्में और धूम होती है, लेकिन जिनमें दुल्हन शामिल हो। दिलचस्प केवल उन्हें ही माना जाता है या यूं कहें कि जिक्र केवल उन्हीं का होता है। जिक्र होता भी केवल दुल्हन का ही है, दूल्हे को लड़का कहकर बुलाया जाता है और लड़के का व्यक्तित्व बहुत हद तक उसकी नौकरी से और कुछ हद तक उसके रूप से आंक लिया...

कोटपूतली: नवनिर्वाचित चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व पार्षदों का अभिनंदन

कोटपूतली। शहर के रामविहार कॉलोनी में रविवार को नगर पालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन पुष्पा सैनी, वाइस चेयरमैन अशोक शरण सहित अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत-सम्मान किया गया। समारोह में चेयरमैन पुष्पा सैनी ने मतदाताओं का आभार जताया। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन अशोक शरण बंसल, पार्षद मीनू बंसल पार्षद रेणु अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि रघुवीर गोयल, एडवोकेट दुर्गाप्रसाद सैनी ने भी विचार रखे। इससे पहले शिवकुमार, प्रेमचंद, अशोक कुमार, राजेश गुप्ता, जितेन्द्र बंसल, बजरंग शरण, कैलाश शरण, किशन शरण, महावीर शरण, नागरमल सोनी, देवेंद्र सिंह बनेठी, रमेश मुन्ना, संतोष बंसल, मुकेश अग्रवाल, भारत बंसल, अनिल शरण, राकेश खजांची, एडवोकेट बजरंगलाल शर्मा प्रथम आदि ने जनप्रतिनिधियों समेत दुर्गा प्रसाद सैनी का भी स्वागत-सम्मान किया। संचालन योगेश शरण ने किया। NOTE:  NEW YEAR बधाई संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 9887243320 Follow करें Button नीचे है।

सोच एक पहल, बीडीएम अस्पताल को सौंपे गए मेडिकल उपकरण

न्यूज चक्र। कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच भामाशाह मदद को आगे आने लगे हैं। सोमवार को केशवाना की भाविक टेरीफैब एवं अल्ट्रा पॉलीकोट्स कंपनी द्वारा जिला अस्पताल को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा सामग्री प्रदान की गई है।  कंपनी के जनरल मैनेजर अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि बीडीएम अस्पताल को --सोच एक पहल-- को लेकर 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 मेडिकल स्टूल व 10 आईवी फ्लूड स्टैंड भेंट किए हैं। वही नारेडा सीएचसी में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेट 10 मेडिकल स्टूल, 10 आईवी फ्लूड स्टैंड भेंट किए हैं।  सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा हॉस्पिटल को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मास्क व बिस्किट के कार्टून का वितरण भी किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सहित एडीएम जगदीश आर्य, एसडीएम सुनीता मीणा, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, उप पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव,थानाधिकारी दिलीप सिंह, बीडीएम पीएमओ चैतन्य रावत, वरिष्ठ सर्जन अश्वनी गोयल उपस्थित रहे।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य