न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद ओम माथुर आज सुबह अपने जयपुर प्रवास के दौरान कोटपुतली पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला व ढोल नगाड़ों के साथ पार्टी उपाध्यक्ष का स्वागत किया।
आपको बता दें कि पार्टी उपाध्यक्ष ओम माथुर जयपुर प्रवास के दौरान नागौर एक कार्यक्रम में जाते समय कोटपूतली रुके, जहां कोटपूतली के आरटीएम होटल में भाजपा नेता मुकेश गोयल, शंकर कसाना, रविंद्र शेखावत, प्रवीण बंसल, कमलेश प्रजापत, गगन कुमावत, मनोज भूषण, प्रमोद गुरुजी व अन्य कार्यकर्ताओं ने माथुर का फूल मालाओं से स्वागत किया। यहां माथुर ने पार्टी कार्य व्यवस्था के संबंध में कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया एवं कार्यकर्ताओं की कुशल क्षेम पूछी।
वहीं कोटपूतली एलबीएस कॉलेज अध्यक्ष कमल सैनी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने ओम माथुर का मुख्य चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इससे पहले कोटपुतली प्रशासन ने मुख्य चौराहे से अवस्थित खड़े वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू करवाया, वहीं मुख्य चौराहे पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।
आपसे निवेदन है कि हमारी पत्रकारिता को सहयोग करें, वेबसाइट पर प्रदर्शित विज्ञापनों पर क्लिक जरूर करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें