न्यूज चक्र। कोरोना महामारी के खिलाफ लगातार जंग जारी है। प्रशासन गांव- गंाव कमेटियां बनाकर कोरोना महामारी पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने कहा है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गठित कमेटियां गावं में सैनेटाईज करने, लोगों को घरों में रहने व ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं। कस्वां ने आमजन से अपील करते हुए आगाह किया है कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें। जो बेवजह घर से बाहर मिलेगा, पुलिस प्रशासन उसे क्वारंटीन करेगा और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। इसलिए अपने व अपने परिवार की फिक्र करें, और कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करें। सुनिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का यह अपील आडियो।
कोरोना ने Life Style को बदल दिया है। सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक का टाईम टेबल परिवर्तित हो चुका है। व्यापार के नियम कायदे भी बदल रहे हैं। इस बीच कुछ को अवसर मिला है तो बहुत से लोग अवसाद में भी हैं। लेकिन क्यों ? Vikas Kumar Verma जीवन प्रकृति से परे तो नहीं है! प्रकृति खुद बताती है कि ‘जीवन में छोटे से छोटे परिवर्तन’ के भी क्या मायने हैं। फिर हम छोटी-छोटी परेशानियों से घबरा क्यूं जाते हैं। दोस्तों, नमस्कार। ब्लाॅगवाणी के जीवन आनन्द काॅलम में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। आईए, चर्चा करते हैं आज ब्लाॅगवाणी में ‘कांटों के सुरक्षा कवच’ की। क्योंकि गुलाब की तरह महकना है तो कांटों को ही सुरक्षा कवच बनाना होगा। जीवन में ‘बेर’ की सी मिठास चाहिए, तो कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। ग्वारपाठे से गुण चाहिए तो ‘कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। यानी कि जीवन में कांटों का सुरक्षा कवच हमें ‘VIP’ बनाता है। और ये कांटे होते हैं हमारी बाधाऐं, हमारी परेशानियां, हमारे दुखः। यह तो तय है कि जीवन में हरेक परेशानी एक नयी राह दिखाती है। जब भी हम परेशानियों से घिरते हैं तो खुद को और अधि...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें