न्यूज चक्र। कोरोना महामारी के खिलाफ लगातार जंग जारी है। प्रशासन गांव- गंाव कमेटियां बनाकर कोरोना महामारी पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने कहा है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गठित कमेटियां गावं में सैनेटाईज करने, लोगों को घरों में रहने व ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं। कस्वां ने आमजन से अपील करते हुए आगाह किया है कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें। जो बेवजह घर से बाहर मिलेगा, पुलिस प्रशासन उसे क्वारंटीन करेगा और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। इसलिए अपने व अपने परिवार की फिक्र करें, और कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करें। सुनिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का यह अपील आडियो।
एक रेस्टोरेंट में अचानक ही एक कॉकरोच उड़ते हुए आया और एक महिला की कलाई पर बैठ गया। महिला भयभीत हो गयी और उछल-उछल कर चिल्लाने लगी…कॉकरोच…कॉकरोच… उसे इस तरह घबराया देख उसके साथ आये बाकी लोग भी पैनिक हो गए …इस आपाधापी में महिला ने एक बार तेजी से हाथ झटका और कॉकरोच उसकी कलाई से छटक कर उसके साथ ही आई एक दूसरी महिला के ऊपर जा गिरा। अब इस महिला के चिल्लाने की बारी थी…वो भी पहली महिला की तरह ही घबरा गयी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी! दूर खड़ा वेटर ये सब देख रहा था, वह महिला की मदद के लिए उसके करीब पहुंचा कि तभी कॉकरोच उड़ कर उसी के कंधे पर जा बैठा। वेटर चुपचाप खड़ा रहा। मानो उसे इससे कोई फर्क ही ना पड़ा, वह ध्यान से कॉकरोच की गतिविधियाँ देखने लगा और एक सही मौका देख कर उसने पास रखा नैपकिन पेपर उठाया और कॉकरोच को पकड़ कर बाहर फेंक दिया। मैं वहां बैठ कर कॉफ़ी पी रहा था और ये सब देखकर मेरे मन में एक सवाल आया….क्या उन महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ उसके लिए वो कॉकरोच जिम्मेदार था? यदि हाँ, तो भला वो वेटर क्यों नहीं घबराया? बल्कि उसने तो बिना परेशान हुए पूरी सिचुएशन को पेर्फेक्ट्ली हैंडल किया। दरअसल, वो क...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें