सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पार्षद रखेगें साईकिल से शहर की निगरानी

न्यूज चक्र। कोटपूतली नगरपालिका के युवा व उत्साही पार्षदों ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा के आहवान पर सोमवार से साईकिलें संभाल ली है। पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने कहा है कि अपने शहर को कोरोना से बचाने के लिए प्रतिदन 3 घण्टे शहर के अलग अलग वार्डों में घूम कर लोगों को वैक्सिीन लगवाने, मास्क लगाने और कोरोना गाईडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आपको बता दें कि रविवार को एएसपी कस्वां ने साईकिल से शहर का दौरा कर जागरूकता का संदेश दिया था।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

#जीवन_आनन्द: कांटे ही सुरक्षा कवच होते हैं, सीख लो

कोरोना ने Life Style को बदल दिया है। सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक का टाईम टेबल परिवर्तित हो चुका है। व्यापार के नियम कायदे भी बदल रहे हैं। इस बीच कुछ को अवसर मिला है तो बहुत से लोग अवसाद में भी हैं। लेकिन क्यों ? Vikas Kumar Verma  जीवन प्रकृति से परे तो नहीं है! प्रकृति खुद बताती है कि ‘जीवन में छोटे से छोटे परिवर्तन’ के भी क्या मायने हैं। फिर हम छोटी-छोटी परेशानियों से घबरा क्यूं जाते हैं। दोस्तों, नमस्कार। ब्लाॅगवाणी के जीवन आनन्द काॅलम में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। आईए, चर्चा करते हैं आज ब्लाॅगवाणी में ‘कांटों के सुरक्षा कवच’ की। क्योंकि गुलाब की तरह महकना है तो कांटों को ही सुरक्षा कवच बनाना होगा। जीवन में ‘बेर’ की सी मिठास चाहिए, तो कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। ग्वारपाठे से गुण चाहिए तो ‘कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। यानी कि जीवन में कांटों का सुरक्षा कवच हमें ‘VIP’ बनाता है। और ये कांटे होते हैं हमारी बाधाऐं, हमारी परेशानियां, हमारे दुखः। यह तो तय है कि जीवन में हरेक परेशानी एक नयी राह दिखाती है। जब भी हम परेशानियों से घिरते हैं तो खुद को और अधि...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य