न्यूज चक्र। कोटपूतली नगरपालिका के युवा व उत्साही पार्षदों ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा के आहवान पर सोमवार से साईकिलें संभाल ली है। पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने कहा है कि अपने शहर को कोरोना से बचाने के लिए प्रतिदन 3 घण्टे शहर के अलग अलग वार्डों में घूम कर लोगों को वैक्सिीन लगवाने, मास्क लगाने और कोरोना गाईडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आपको बता दें कि रविवार को एएसपी कस्वां ने साईकिल से शहर का दौरा कर जागरूकता का संदेश दिया था।
कोरोना स्कॉड का गठन कर जागरूकता का करेंगे प्रयास न्यूज चक्र। देश मे इस समय कोरोना रूपी भयंकर महामारी ने पैर पसार रखे है। यह संकट बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग मे जहां एक ओर प्रशासन, पुलिस अपने पूरे प्रयास कर रहे हैं, वही दूसरी ओर सामाजिक संगठन अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे है। कोटपूतली में प्रशासन और पुलिस कि पहल पर मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। वही दूसरे सामाजिक संगठन व एनजीओ भी कोरोना के खिलाफ लगातार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । इस कड़ी मे क्षेत्र का अग्रणी व युवा संगठन युवा रेवोल्यूशन अब कोरोना के खिलाफ इस महामारी मे आगे आया है। संगठन के चीफ एडवोकेट मनोज चौधरी के निर्देश पर युवा रेवोल्यूशन के कार्यकर्ताओ ने कोरोना स्कॉड का गठन किया है। यह कोरोना स्कॉड कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे प्रशासन व पुलिस के सहयोग के साथ लोगो को जागरूक करने का कार्य करेगा । चीफ मनोज चौधरी ने बताया कि स्कॉड ग्रामीण व शहरी दोनों इलाको में पुलिस व प्रशासन का सहयोग, लोगो को जागरूक करने, लोकडाउन व सरकार कि गाइडलाइन कि पालना करवाने, मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें