सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह विभिन्न सेवा कार्य कर मनाया सेवा दिवस

कोटपूतली। मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कोटपूतली के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष गोयल के नेतृत्व में शहर के बीडीएम अस्पताल के सामने, मैन चैराहा, सब्जी मंडी परिसर एवं नगरपालिका तिराहा पर लोगों को काढा पिलाया तथा कोटपूतली पूरब मण्डल के मोहनपुरा, कुजोता, गोरधनपुरा, कंवरपुरा, आसपुरा, भालोजी, बसई, पाथरेडी, रघुनाथपुरा आदि गाॅवों में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया, साथ ही ग्रामीणों को मास्क एवं सेनिटाइजरों का वितरण भी किया। 




कोटपूतली विधानसभा के उत्तर मंडल मे सभी 15 शक्ति केंद्रों पर शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सेवा कार्यों के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा, सैनिटाइजर, वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए परिंडे एवं मास्क वितरण के कार्यक्रम किए गए। इसी के तहत गोपालपुरा शक्ति केंद्र पर शिव मंदिर के पास आयुर्वेदिक काढ़ा व सैनेटाईज एवं मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत इकाई पर सेवा मित्रों द्वारा घर- घर जाकर थर्मल स्कैनर से तापमान एवं पल्स आॅक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल की जाॅच की गई।  

इस अवसर पर गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा राजनैतिक दल है जिसके मूल में ही सेवा भाव है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता चाहे वैश्विक महामारी हो या फिर अन्य प्राकृतिक आपदा हो, सेवा कार्य करने के लिए सर्वप्रथम आगे रहता है। इस प्रकार पूरे प्रदेश में प्रत्येक ग्राम इकाई तक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक डाॅ. सतीश पूनिया के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में एवं जिला जयपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार जिले की सभी विधानसभाओं में सेवा दिवस मनाया गया। 

इसी क्रम में कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश गोयल के नेतृत्व में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए विभिन्न सेवा कार्य जैसे वृक्षारोपण, गोसेवा, पक्षियों की सेवा, भोजन वितरण, स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवा, मास्क एवं सैनिटाईजर वितरण, रक्तदान शिविर आयोजित करवाना आदि कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर सेवा ही संगठन अभियान के जिला समन्वयक एवं जिला महामंत्री सुरेन्द्र चैधरी, जिलाउपाध्यक्ष कर्मवीर बोकन, जिलामंत्री सुभाष चन्द शर्मा, रविन्द्र सिंह शेखावत, भाजयूमो प्रदेश मंत्री विनोद सिंह तंवर, प्रदेश एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुबेसिंह मोरोड़िया, मण्डल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला, सुभाष घोघड़, रमेश रावत, पावटा मण्डल संगठन प्रभारी एडवोकेट अशोक योगी, मण्डल संयोजक बगुलाप्रसाद स्वामी, पूरण सैनी, बजरंगलाल शर्मा, कैलाश चन्द सैनी, राजेन्द्र रहीसा, दिलीप यादव, पार्षद प्रमोद गुरूजी, विजय आर्य, मुखिया पायला, भूपेन्द्र यादव, कमलेश प्रजापत, जितेन्द्र सिंह शेखावत, बालकृष्ण सैनी, शशि मित्तल, रमन सैनी, सीताराम बंसल, नरेश मेहरा, दयाराम कुमावत, विक्रम सैनी, महेश सैनी, विकास जांगल, बिल्लू सैनी, जितेन्द्र जलेन्द्रा, ईश्वर यादव, रविन्द्र स्वामी, रामवतार योगी, सत्यवीर यादव, सुधीर यादव, पूरण चोपड़ा, देशराज यादव, अमरसिंह सोरेला, सम्पत सिंह, मुखराम यादव, राकेश यादव, नवीन शर्मा, रामस्वरूप यादव, एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कैलाश वाल्मिक, प्रमोद शर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक हंसराज रावत एवं बूथ अध्यक्ष आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'कॉकरोच' से डरती 'जिंदगी'

एक रेस्टोरेंट में अचानक ही एक कॉकरोच उड़ते हुए आया और एक महिला की कलाई पर बैठ गया। महिला भयभीत हो गयी और उछल-उछल कर चिल्लाने लगी…कॉकरोच…कॉकरोच… उसे इस तरह घबराया देख उसके साथ आये बाकी लोग भी पैनिक हो गए …इस आपाधापी में महिला ने एक बार तेजी से हाथ झटका और कॉकरोच उसकी कलाई से छटक कर उसके साथ ही आई एक दूसरी महिला के ऊपर जा गिरा। अब इस महिला के चिल्लाने की बारी थी…वो भी पहली महिला की तरह ही घबरा गयी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी! दूर खड़ा वेटर ये सब देख रहा था, वह महिला की मदद के लिए उसके करीब पहुंचा कि तभी कॉकरोच उड़ कर उसी के कंधे पर जा बैठा। वेटर चुपचाप खड़ा रहा।  मानो उसे इससे कोई फर्क ही ना पड़ा, वह ध्यान से कॉकरोच की गतिविधियाँ देखने लगा और एक सही मौका देख कर उसने पास रखा नैपकिन पेपर उठाया और कॉकरोच को पकड़ कर बाहर फेंक दिया। मैं वहां बैठ कर कॉफ़ी पी रहा था और ये सब देखकर मेरे मन में एक सवाल आया….क्या उन महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ उसके लिए वो कॉकरोच जिम्मेदार था? यदि हाँ, तो भला वो वेटर क्यों नहीं घबराया? बल्कि उसने तो बिना परेशान हुए पूरी सिचुएशन को पेर्फेक्ट्ली हैंडल किया। दरअसल, वो क...

'अनबिलिवेबल' टाइगर श्रॉफ का पहला सॉन्ग, रिलीज का इंतजार ....टीजर जारी

 'अनबिलिवेबल' टाइगर श्रॉफ के पहले सॉन्ग का टीजर रिलीज ब्लागवाणी, डेस्क । बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अब सिंगिंग में भी हाथ आजमाने जा रहे है। उन्होंने अपने पहले सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया है। टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन और डांस के लिए मशहूर हैं। वह सिंगिंग में ‘अनबिलिवेबल’ के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसका हाल ही में उन्होंने पोस्टर जारी किया था और अब उसका टीजर रिलीज कर दिया है। इसे देखकर दर्शक काफी उत्साहित है। टाइगर ने इंस्टाग्राम व ट्वीट कर दी जानकारी टाइगर ने इस सॉन्ग को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘यह मेरे पहले सॉन्ग का टीजर है उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आएगा। टाइगर अपने हाथों में माइक थामकर गाने को अपनी आवाज दे रहे हैं। यानी कि अब टाइगर सिर्फ एक्टर, डांसर नहीं, बल्कि अच्छे सिंगर के तौर पर भी नजर आने वाले हैं।  टाइगर श्रॉफ के गाने का 'Unbelievable' के टीजर आपको बता दें कि यह सॉन्ग बिग बैंग म्यूजिक द्वारा निर्मित है, जिसमें टाइगर पहली बार अपनी ही धुन पर झूमते और गाते दिखाई देंगे। टाइगर का यह सॉन्ग 22 सितंबर को रिलीज होगा। गाने को मशहूर डायरेक्टर प...

#जीवन आनन्द: अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है

Vikas Kumar Verma  नमस्कार दोस्तों, ब्लाॅगवाणी पर #जीवन_आनन्द काॅलम में आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। दोस्तों, जीवन में जब अतीत के पन्ने पलटे जाते हैं तो प्रेम कम और अवसाद ज्यादा पनपता है। यानी कि कई बार हम 8-10 साल पुरानी यादों की गठरी ढ़ोते रहते हैं, इस उम्मीद के साथ कि सामने वाले के अंहकार पर एक दिन जरूर चोट पहुंचेगी। लेकिन असल में हम अपने ही अंहकार को ढ़ो रहे होते हैं। क्योंकि असल में तो वर्तमान में जीने का नाम ही जिंदगी हैं, क्योंकि अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है। आईए, आज ब्लागवाणी के जीवन आनन्द के इस अंक में अतीत कि किताब को बंदकर आज की रोशनी में अवसर की राह तलाशें... दोस्तों, जीवन में जब अवसाद पनपनता है तो मन टूटने लगता है, अंधेरे कमरे में बैठना और एकांत अच्छा लगने लगता हैं। क्योंकि हम भूल जाते हैं कि जीवन केवल पेड़ नहीं है. जीवन गहरी छाया भी है. पेड़, जितना अपने लिए है, उतना ही दूसरे के लिए! हमारे सुख-दुख आपस में मिले हुए हैं. इनको अलग करते ही संकट बढ़ता है! जबकि इसे समझते ही सारे संकट आसानी से छोटे होते जाते हैं. सुलझते जाते हैं. लेकिन ...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य