सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह विभिन्न सेवा कार्य कर मनाया सेवा दिवस

कोटपूतली। मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कोटपूतली के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष गोयल के नेतृत्व में शहर के बीडीएम अस्पताल के सामने, मैन चैराहा, सब्जी मंडी परिसर एवं नगरपालिका तिराहा पर लोगों को काढा पिलाया तथा कोटपूतली पूरब मण्डल के मोहनपुरा, कुजोता, गोरधनपुरा, कंवरपुरा, आसपुरा, भालोजी, बसई, पाथरेडी, रघुनाथपुरा आदि गाॅवों में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया, साथ ही ग्रामीणों को मास्क एवं सेनिटाइजरों का वितरण भी किया। 




कोटपूतली विधानसभा के उत्तर मंडल मे सभी 15 शक्ति केंद्रों पर शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सेवा कार्यों के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा, सैनिटाइजर, वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए परिंडे एवं मास्क वितरण के कार्यक्रम किए गए। इसी के तहत गोपालपुरा शक्ति केंद्र पर शिव मंदिर के पास आयुर्वेदिक काढ़ा व सैनेटाईज एवं मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत इकाई पर सेवा मित्रों द्वारा घर- घर जाकर थर्मल स्कैनर से तापमान एवं पल्स आॅक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल की जाॅच की गई।  

इस अवसर पर गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा राजनैतिक दल है जिसके मूल में ही सेवा भाव है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता चाहे वैश्विक महामारी हो या फिर अन्य प्राकृतिक आपदा हो, सेवा कार्य करने के लिए सर्वप्रथम आगे रहता है। इस प्रकार पूरे प्रदेश में प्रत्येक ग्राम इकाई तक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक डाॅ. सतीश पूनिया के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में एवं जिला जयपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार जिले की सभी विधानसभाओं में सेवा दिवस मनाया गया। 

इसी क्रम में कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश गोयल के नेतृत्व में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए विभिन्न सेवा कार्य जैसे वृक्षारोपण, गोसेवा, पक्षियों की सेवा, भोजन वितरण, स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवा, मास्क एवं सैनिटाईजर वितरण, रक्तदान शिविर आयोजित करवाना आदि कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर सेवा ही संगठन अभियान के जिला समन्वयक एवं जिला महामंत्री सुरेन्द्र चैधरी, जिलाउपाध्यक्ष कर्मवीर बोकन, जिलामंत्री सुभाष चन्द शर्मा, रविन्द्र सिंह शेखावत, भाजयूमो प्रदेश मंत्री विनोद सिंह तंवर, प्रदेश एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुबेसिंह मोरोड़िया, मण्डल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला, सुभाष घोघड़, रमेश रावत, पावटा मण्डल संगठन प्रभारी एडवोकेट अशोक योगी, मण्डल संयोजक बगुलाप्रसाद स्वामी, पूरण सैनी, बजरंगलाल शर्मा, कैलाश चन्द सैनी, राजेन्द्र रहीसा, दिलीप यादव, पार्षद प्रमोद गुरूजी, विजय आर्य, मुखिया पायला, भूपेन्द्र यादव, कमलेश प्रजापत, जितेन्द्र सिंह शेखावत, बालकृष्ण सैनी, शशि मित्तल, रमन सैनी, सीताराम बंसल, नरेश मेहरा, दयाराम कुमावत, विक्रम सैनी, महेश सैनी, विकास जांगल, बिल्लू सैनी, जितेन्द्र जलेन्द्रा, ईश्वर यादव, रविन्द्र स्वामी, रामवतार योगी, सत्यवीर यादव, सुधीर यादव, पूरण चोपड़ा, देशराज यादव, अमरसिंह सोरेला, सम्पत सिंह, मुखराम यादव, राकेश यादव, नवीन शर्मा, रामस्वरूप यादव, एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कैलाश वाल्मिक, प्रमोद शर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक हंसराज रावत एवं बूथ अध्यक्ष आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जा मेरी मोहब्बत के चर्चे सरे बाजार कर दे...Hirendra prajapati ki Aawaz m शानदार काव्य पाठ.Kavyamanch

दोस्तों, विडियो अच्छा लगे तो चैनल को Subscribe जरूर करें।

Nirbhaya ने फिर मांगा इंसाफ! क्यों?

कभी दिल्ली, कभी राजस्थान, कभी यूपी। क्यों हर दिन कोई बेटी कोई ‘पिड़िता’  कोई  Nirbhaya  बन जाती है। क्यों सरकारें चमचमाती सड़कें देने के बावजूद एक सुरक्षित ‘गली’ नहीं दे पा रही हैं। आज अगर आप गुस्से और जोश में हैं तो याद कीजिए, उस दिन को जब पिछली बार आपके खून में उबाल आया था, बिल्कुल आज ही की तरह, वो दिल्ली की सड़कें थी, बावजूद इसके आज फिर हाथरस की एक ‘निर्भया’ न्याय मांग रही है। यहां सवाल किसी सरकार से नहीं हैं, यहां सवाल आपसे है, क्योंकि वोट आप ही के हाथ से निकलता है! हाथरस की एक Nirbhaya  फिर ‘टीआरपी’ दे गई ? justice for.... ये देश आज फिर गुस्से में हैं। क्योंकि यूपी में जो हुआ, वो ‘कलंक’ है। मानवता पर, धर्म पर, राज पर और नीति पर। भला कैसे नवरात्रों में ‘कन्या’ पूजने का ढोंग कर लेते हम! गुनाहगारों को सजा मुकर्र करने की बजाय पुलिस पिड़िता की ही लाश को आधी रात के समय जंगल में कचरे और फूंस से मिटा दे, तो ‘दुष्कर्म की परिभाषा क्या होगी ? ध्यान देना। देश की आधी से ज्यादा आबादी गांवों में बसती है। गांव ही हैं जो अन्न उगाता है, फल उगाता है, पशुओं को पालता है। गांव के दूध से ...

सोशल मीडिया, युवा और जिम्मेदारियां...

....सच यह है कि सोशल मीडिया का माध्यम आज भी पूरी तरह से विश्वास करने योग्य नहीं है । नमस्कार दोस्तों, आज का आलेख मैंने युवाओं पर केंद्रित करते हुए लिखा है ।  दोस्तों, किसी भी देश को बनाने के लिए उस देश का युवा वर्ग मुख्य भूमिका निभाता है या यूं कहें कि किसी भी देश का भविष्य उस देश के युवाओं के द्वारा ही सुंदर बनता है...और फिर हमारा भारत देश तो युवाओं का ही देश है । स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि युवा राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है ।  लेकिन आज का भारतीय युवा कहीं ना कहीं स्वार्थी हो गया है, आज जरूरत है युवाओं को अपनी जिम्मेदारियां समझने की, मसलन...वोट डालना, देश को स्वच्छ रखना, टैक्स भरना, घूस लेना न देना आदि को समझना होगा ।  एक अच्छा नागरिक वही है, जो खुद भी जिम्मेदार बने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ।   दोस्तों, आज का युवा घर बैठे ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करना चाहता है, यह तरीका अच्छा हो सकता है, लेकिन सच यह है कि सोशल मीडिया का माध्यम आज भी पूरी तरह से विश्वास करने योग्य नहीं है ।  इसलिए युवाओं को चाहिए कि वह धरातल प...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य