सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सोच एक पहल, बीडीएम अस्पताल को सौंपे गए मेडिकल उपकरण

न्यूज चक्र। कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच भामाशाह मदद को आगे आने लगे हैं। सोमवार को केशवाना की भाविक टेरीफैब एवं अल्ट्रा पॉलीकोट्स कंपनी द्वारा जिला अस्पताल को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा सामग्री प्रदान की गई है। 

कंपनी के जनरल मैनेजर अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि बीडीएम अस्पताल को --सोच एक पहल-- को लेकर 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 मेडिकल स्टूल व 10 आईवी फ्लूड स्टैंड भेंट किए हैं। वही नारेडा सीएचसी में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेट 10 मेडिकल स्टूल, 10 आईवी फ्लूड स्टैंड भेंट किए हैं। 

सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा हॉस्पिटल को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मास्क व बिस्किट के कार्टून का वितरण भी किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सहित एडीएम जगदीश आर्य, एसडीएम सुनीता मीणा, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, उप पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव,थानाधिकारी दिलीप सिंह, बीडीएम पीएमओ चैतन्य रावत, वरिष्ठ सर्जन अश्वनी गोयल उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

न्यूज चक्र। कोरोना महामारी से इस जंग में कोटपूतली प्रशासन क्षेत्रवासियों के लिए अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ रहा है और इस जंग में पुलिस प्रशासन ने अपना हथियार बनाया है, ‘‘मेरी जिम्मेदारी’’ को। जी हां, यही वह शब्द है, जो ना केवल कोटपूतली वासियों को बल्कि पूरे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।  'मेरा गावं मेरी जिम्मेदारी' या मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी। शहर और गांवों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाले कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा और उनकी पूरी टीम पर जनता आज फूल बरसा रही है। तस्वीरें कोटपूतली शहर की हैं, जहां फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व पूरी टीम का फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।  आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहने व कोरोना गाईडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य