सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सांसद ने शुरू की कृषि बिलों की बात, विधायक ने छोड़ दी कुर्सी, बोले कोई राजनीतिक बात नहीं होगी !!

न्यूज चक्र, कोटपूतली। पावटा के लाड़ा का बास में आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास समारोह आयोजित किया। इस समारोह में क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, विधायक इंद्राज गुर्जर, पूर्व विधायक डाॅ. फूलचंद भिण्डा सहित भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। समारोह क्षेत्रीय विधाक इंद्राज गुर्जर की अध्यक्षता व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। लेकिन इस दौरान बेहद रोचक घटनाक्रम भी हुआ, जो समारोह के बाद भी लोगों की चर्चा का विषय बना रहा।




हुआ यूं कि समारोह में संबोधन के दौरान प्रथम में विधायक इंद्राज गुर्जर ने अपने विचार रखे और अपने भाषण में शिलान्यास के मंच पर राजनैतिक बाते नहीं करने का प्रस्ताव रखा। सिर्फ क्षेत्र के विकास के बारे में ही बाते करने की अपील की, जिससे क्षेत्र का विकास हो और विकास की सीढ़ी आगे बढ़े। लेकिन जब बारी मुख्य अतिथि की आई तो सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने भाषण में किसान बिल का जिक्र करने लगे। इससे विधायक इंद्राज गुर्जर नाराज हो गए और सीट छोड़कर चल दिए। साथ- साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी मंच छोड़ कर जाने लगे। फिर विधायक को सांसद ने रोका और किसान बिल की बात को बीच मे ही बन्द कर के अन्य बातें करने की बात कही, तब विधायक अपनी सीट पर बैठे। हालांकि बाद में विधायक इंद्राज गुर्जर और सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दोनों ने मिलकर शिलापट्किा का अनावरण किया।

कहां से कहां तक बनेगी सड़क

विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में एन.एच-8 (लाडा का बास) से आंतेला छितोली रोड़ वाया जयसिंहपुरा, बहादुरपुरा, मेड से गालावास पताक छापली बोर्डर तक, किशनपुरा से एन.एच-8 वाया धुलकोट, ठिकरिया से कारोली रोड़ वाया टोरडा ब्राह्मण-पांचूडाला, एम.डी.आर - 188, (कल्याणपुरा) से ब्लाॅक बाउन्ड्री वाया बडोदिया, एस.एच - 13 से साईवाड़, बाडीजोडी, नीम का थाना से ब्लाॅक सीमा तक सड़क निर्माण कार्य का कार्य होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

न्यूज चक्र। कोरोना महामारी से इस जंग में कोटपूतली प्रशासन क्षेत्रवासियों के लिए अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ रहा है और इस जंग में पुलिस प्रशासन ने अपना हथियार बनाया है, ‘‘मेरी जिम्मेदारी’’ को। जी हां, यही वह शब्द है, जो ना केवल कोटपूतली वासियों को बल्कि पूरे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।  'मेरा गावं मेरी जिम्मेदारी' या मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी। शहर और गांवों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाले कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा और उनकी पूरी टीम पर जनता आज फूल बरसा रही है। तस्वीरें कोटपूतली शहर की हैं, जहां फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व पूरी टीम का फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।  आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहने व कोरोना गाईडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य