सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सांसद ने शुरू की कृषि बिलों की बात, विधायक ने छोड़ दी कुर्सी, बोले कोई राजनीतिक बात नहीं होगी !!

न्यूज चक्र, कोटपूतली। पावटा के लाड़ा का बास में आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास समारोह आयोजित किया। इस समारोह में क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, विधायक इंद्राज गुर्जर, पूर्व विधायक डाॅ. फूलचंद भिण्डा सहित भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। समारोह क्षेत्रीय विधाक इंद्राज गुर्जर की अध्यक्षता व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। लेकिन इस दौरान बेहद रोचक घटनाक्रम भी हुआ, जो समारोह के बाद भी लोगों की चर्चा का विषय बना रहा।




हुआ यूं कि समारोह में संबोधन के दौरान प्रथम में विधायक इंद्राज गुर्जर ने अपने विचार रखे और अपने भाषण में शिलान्यास के मंच पर राजनैतिक बाते नहीं करने का प्रस्ताव रखा। सिर्फ क्षेत्र के विकास के बारे में ही बाते करने की अपील की, जिससे क्षेत्र का विकास हो और विकास की सीढ़ी आगे बढ़े। लेकिन जब बारी मुख्य अतिथि की आई तो सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने भाषण में किसान बिल का जिक्र करने लगे। इससे विधायक इंद्राज गुर्जर नाराज हो गए और सीट छोड़कर चल दिए। साथ- साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी मंच छोड़ कर जाने लगे। फिर विधायक को सांसद ने रोका और किसान बिल की बात को बीच मे ही बन्द कर के अन्य बातें करने की बात कही, तब विधायक अपनी सीट पर बैठे। हालांकि बाद में विधायक इंद्राज गुर्जर और सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दोनों ने मिलकर शिलापट्किा का अनावरण किया।

कहां से कहां तक बनेगी सड़क

विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में एन.एच-8 (लाडा का बास) से आंतेला छितोली रोड़ वाया जयसिंहपुरा, बहादुरपुरा, मेड से गालावास पताक छापली बोर्डर तक, किशनपुरा से एन.एच-8 वाया धुलकोट, ठिकरिया से कारोली रोड़ वाया टोरडा ब्राह्मण-पांचूडाला, एम.डी.आर - 188, (कल्याणपुरा) से ब्लाॅक बाउन्ड्री वाया बडोदिया, एस.एच - 13 से साईवाड़, बाडीजोडी, नीम का थाना से ब्लाॅक सीमा तक सड़क निर्माण कार्य का कार्य होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कहीं कोई सिरफिरा चेहरे पर तेजाब उड़ेल जाता है ... तो कहीं हवस के भूखे कुत्ते जिस्म नोंच लेते हैं..?

नमस्कार दोस्तों। राष्ट्रीय बालिका दिवस सरकारी स्तर पर या यूं कहें कि स्कूल स्तर पर आज औपचारिक रूप से पूरे देश भर में मनाया गया। जबकि बालिका व महिलाओं से जुड़े गंभीर मामलों में आज भी महिलाएं प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हो रही है । दिल्ली का निर्भया रेप कांड व उन्नाव रेप केस इसका उदाहरण कहा जा सकता है। आजादी के 72 साल बाद भी एक बालिका परिवार व समाज के लिए आज भी सम्मानजनक नहीं मानी जा रही है। और ना ही हमारा समाज बालिका को न्याय देने के लिए सक्षम हो पाया है। यहां तक कि आज भी कन्या भ्रूण कोख में ही मार दी जाती हैं या फिर पैदा होते ही नवजात शिशु बालिका का शव, कचरे में पड़ा मिलता है। अब जरा सोचिए कि जब सड़क के किनारे या कचरे के ढेर में सरेआम से शिशु बालिकाओं के शव पाए जा रहे हैं तो ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि ऐसी कितनी ही कन्या होंगी जिन्हें डॉक्टरों की सहायता से भ्रूण के रूप में ही मार दिया जा रहा है। दोस्तों, शायद ही कोई ऐसा मामला हो जिसमें पुलिस भ्रूण या शिशु बालिका का शव मिलने के बाद दोषियों का पर्दाफाश करने में कामयाब हुई हो। स्थिति तो यह है कि बेटियां जब पैदा हो जाती हैं... त...

Time is very strong, today proved again [2020]

First of all a very happy New Year to all of you. Happy new year 2020 . ... saw friends, how much strength is there in time, how powerful is time. The calendar which used to change the date every day, today the dates changed the calendar itself. ... It also means that the time comes for everyone, just we should be patient. A closed watch also tells the correct time twice in 24 hours. So never underestimate yourself. Always believe that when the above has sent you to the earth, then there is something special in you that will not be there in others. ... just look for that personality in yourself. How does it matter Then whether you are female or male, what difference does it make! When you recognize your own abilities it does not matter whether you are female or male. Because women have also proved by their abilities that they are not Less to men. ... and in the early days of this year 2020, take a pledge that you women will never think of yourself as weak and by recognizing y...

बताओ तो जानें...

अपना जवाब कृपया नीचे कमेंट बाॅक्स में लिखें।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य