कोटपूतली के आसपुरा निवासी गौरव यादव पुत्र पुष्कर यादव का बोर्ड ऑफ स्पोर्ट्स इन इण्डिया अन्डर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। गौरव अन्डर 19 के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भारतीय टीम के लिए खेल सकेंगे। गौरव ने यह सफलता अजमेर टीम की ओर से बतौर गेंदबाज खेलते हुए अर्जित की है। इसमें देशभर से कुल 31 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है।
जा मेरी मोहब्बत के चर्चे सरे बाजार कर दे...Hirendra prajapati ki Aawaz m शानदार काव्य पाठ.Kavyamanch
दोस्तों, विडियो अच्छा लगे तो चैनल को Subscribe जरूर करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें