कोटपूतली के आसपुरा निवासी गौरव यादव पुत्र पुष्कर यादव का बोर्ड ऑफ स्पोर्ट्स इन इण्डिया अन्डर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। गौरव अन्डर 19 के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भारतीय टीम के लिए खेल सकेंगे। गौरव ने यह सफलता अजमेर टीम की ओर से बतौर गेंदबाज खेलते हुए अर्जित की है। इसमें देशभर से कुल 31 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है।
...चलिए पहले बात पूरी करता हूं। छाछ में मक्खी गिर जाए तो आप मक्खी सहित पूरी छाछ फेंक देते हैं और घी में गिर जाए तो आप केवल मक्खी निकाल कर फेंक देते हैं।... तब आप घी को नहीं फेंकते। क्यों ? कभी पूछा अपने आप से ! यही तो... मानसिकता है 'स्वार्थ' व 'अर्थ' से भरी। हर व्यक्ति, वस्तु और पद का मूल्यांकन 'आर्थिक' हो गया है। पूरा देश भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी पर उबाल खा रहा है। सोशल मीडिया, सिनेमा, टीवी, समाचार पत्र... हर जगह भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी पर बहस हो रही है। घूस लेते कर्मचारियों के वीडियो एक-दूसरे के साथ शेयर किए जा रहे हैं। थू थू करते है, मन भर के गालियां देते हैं।... अच्छी बात है ऐसा होना भी चाहिए। मैं तो यह भी कहता हूं कि घूस लेने वालों का मुंह काला करके उन्हें पूरे शहर घुमाना चाहिए ताकि फिर कोई दूसरा ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके। ... लेकिन मेरा मुद्दा यह नहीं है। मैं बात कर रहा हूं 'अपनी ईमानदारी' की। वह कहां गायब हो जाती है जब हमें खुद को कोई काम करवाने के लिए 'घूसखोर' ढूंढना पड़ता है। ध्यान रहे, आप मेरे इस आरोप से बच नहीं सकते। अग...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें