सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोटपूतली का 'गौरव' राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल

कोटपूतली के आसपुरा निवासी गौरव यादव पुत्र पुष्कर यादव का बोर्ड ऑफ स्पोर्ट्स इन इण्डिया अन्डर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। गौरव अन्डर 19 के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भारतीय टीम के लिए खेल सकेंगे। गौरव ने यह सफलता अजमेर टीम की ओर से बतौर गेंदबाज खेलते हुए अर्जित की है। इसमें देशभर से कुल 31 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोशल मीडिया, युवा और जिम्मेदारियां...

....सच यह है कि सोशल मीडिया का माध्यम आज भी पूरी तरह से विश्वास करने योग्य नहीं है । नमस्कार दोस्तों, आज का आलेख मैंने युवाओं पर केंद्रित करते हुए लिखा है ।  दोस्तों, किसी भी देश को बनाने के लिए उस देश का युवा वर्ग मुख्य भूमिका निभाता है या यूं कहें कि किसी भी देश का भविष्य उस देश के युवाओं के द्वारा ही सुंदर बनता है...और फिर हमारा भारत देश तो युवाओं का ही देश है । स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि युवा राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है ।  लेकिन आज का भारतीय युवा कहीं ना कहीं स्वार्थी हो गया है, आज जरूरत है युवाओं को अपनी जिम्मेदारियां समझने की, मसलन...वोट डालना, देश को स्वच्छ रखना, टैक्स भरना, घूस लेना न देना आदि को समझना होगा ।  एक अच्छा नागरिक वही है, जो खुद भी जिम्मेदार बने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ।   दोस्तों, आज का युवा घर बैठे ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करना चाहता है, यह तरीका अच्छा हो सकता है, लेकिन सच यह है कि सोशल मीडिया का माध्यम आज भी पूरी तरह से विश्वास करने योग्य नहीं है ।  इसलिए युवाओं को चाहिए कि वह धरातल प...

दुल्हन जब किसी घर की दहलीज में प्रवेश करती है...

याद रखिए शादी के बाद लड़कियों को अपना पीहर छोड़कर ससुराल में रचना बसना होता है, सो लड़कों से ज्यादा जिंदगी उनकी बदलती है। दोस्तों, ब्लॉगवाणी में  आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपकी दोस्त शालू वर्मा। दोस्तों, शादी विवाह का सीजन है, रस्मों रिवाजों का महीना है, तो आइए आज बात कर लेते हैं दुल्हन की। उस दुल्हन की जो पूरे आयोजन की धुरी होती है। उस दुल्हन की जिसकी तस्वीर दीप की लौ से मिलती-जुलती है। जैसे मंदिर में दीप रखा जाता है, वैसे ही घर में दुल्हन आती है। मंदिर सजा हो तो दीप से रोनक दोगुनी हो जाती है‌। वाकई हैरानी की बात है लेकिन सच है शादी का वास्ता केवल दुल्हन से ही जोड़ कर देखा जाता है। शादी केवल एक आयोजन है जिसमें ढेर सारे लोग शामिल होते हैं दुल्हन की अपनी रीत होती है बहुत सारे कार्यक्रम, रश्में और धूम होती है, लेकिन जिनमें दुल्हन शामिल हो। दिलचस्प केवल उन्हें ही माना जाता है या यूं कहें कि जिक्र केवल उन्हीं का होता है। जिक्र होता भी केवल दुल्हन का ही है, दूल्हे को लड़का कहकर बुलाया जाता है और लड़के का व्यक्तित्व बहुत हद तक उसकी नौकरी से और कुछ हद तक उसके रूप से आंक लिया...

पपला गैंग को करते थे Ye सप्लाई, गिरफ्तार. देखें विडियो...

  पपला गैंग को करते थे ye सप्लाई, गिरफ्तार. Papla हाई सिक्योरिटी जेल में, साथियों की तलाश  @News Chakra इस पेज के Last में Follow का बटन है। अपडेट समाचार प्राप्त करने के लिए Follow बटन पर क्लिक करें।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य