न्यूज़ चक्र/ब्लॉग वाणी। निकटवर्ती बहरोड़ में नेशनल हाईवे पर स्थित पार्क कैलाश अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई और उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मृतक का शव बाहर खुले में धूप में पटक दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर रुपए वसूली के आरोप लगाए हैं। वहीं इस घटना की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को भी अस्पताल के बाउंसरों का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि बहरोड के पार्क कैलाश अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने मृतक का शव बाहर खुले में धूप में पटकने का विरोध किया था और इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की थी। लेकिन जब अस्पताल प्रबंधन ने हठधर्मिता दिखाई तो परिजनों ने मीडिया को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को अस्पताल के बाउंसर का सामना करना पड़ा, यहां तक कि मीडिया कर्मियों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के बाउचरों ने कैमरे छीन लिए और धक्का-मुक्की की। बाद में मीडिया कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और मौके पर पहुंचे बहरोड़ थाना अधिकारी विनोद सांखला को लिखित में शिकायत भी सौंपी।
आपको बता दें कि बहरोड थाना अधिकारी विनोद सांखला के मौके पर पहुंचने के बाद अस्पताल प्रबंधन को अपनी गलती का एहसास हुआ और फिर परिजनों व मीडिया कर्मियों को मनाने का दौर शुरू हुआ। यहां तक कि अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को रुपए लौटाने की पेशकश कर दी और पत्रकारों से माफी मांग ली, लेकिन परिजन समाचार लिखे जाने तक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही के लिए अडिग थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें