श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान कोटपुतली के हर गली, हर मौहल्ले में अनवरत रूप से जारी है। हर घर से समर्पण हो, इस पुनीत कार्य में हर वर्ग तथा हर व्यक्ति का समर्पण सुनिश्चत हो इसी भाव से घर घर जन जागरण का कार्य जारी है। आज मौ बूचाहेडा कोटपूतली से श्रीमती मीना जी बंसल पत्नी श्री मुकेश जी बंसल एवं उनके सुपुत्र अभय जी बंसल ने सहर्ष समर्पण किया।
समाचार अपडेट पाने के लिए नीचे Follow का बटन है बटन दबाकर फॉलो करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें