सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सच्ची तस्वीर, धन्यवाद राजस्थान पत्रिका...

साभार- राजस्थान पत्रिका

जी हां, यही है आज के सभ्य समाज की सच्ची तस्वीर, जो आज के अंक में अपने मुख पृष्ठ पर राजस्थान पत्रिका ने प्रकाशित की है। यह तस्वीर आईना है, उस शिक्षित और सभ्य समाज का, जो महिलाओं के अधिकारों की बात करता है। यह तस्वीर समाज के पुरूषों की उस दोहरी मानसिकता पर हंस-हंसकर सवाल कर रही है कि ‘बताओ जरा, 50 प्रतिशत की भागीदारी वह ‘नारी’ कहां हैं? कब तक नारी के चेहरे पर घुंघट लपेटकर उस पर अपना (पुरूष) मुखौटा चिपकाते रहोगे।

...और यह तो महज एक तस्वीर है! आज तो जब पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है तो ग्राम पंचायत क्या, गांव-गांव, गली-गली ऐसे पम्पलेट व पोस्टर दीवारों पर चस्पे पड़े हैं, जिन पर महिलाओं से जबरदस्ती....जी हां जबरदस्ती हाथ जुड़वाकर उन्हें समाजसेविका, कर्मठ व ईमानदार सेविका बताकर वोट मांगने का जरिया बना लिया है। ...क्योंकि संविधान ने आरक्षण दिया है महिलाओं को, और ग्राम पंचायत की सीट आरक्षित हुई है महिला को! तो फिर घर की महिला के कंधे पर बंदूक रखकर चुनाव क्यों ना लड़ लिया जाए, क्योंकि राजनीति जिंदा रखनी है, पुरूष राजनीति?

जी हां, यह पुरूष राजनीति ही तो हैं, जहां महिला जीत भी जाती है तो हमारी ग्राम पंचायतों, तहसील, या राज्य सरकार की आयोजित बैठकों में महिला सरपंच की बजाय सरपंच प्रतिनिधि यानी की ‘पुरूष’ हिस्सा लेते हैं। महिला सरपंच को तो जीतने के बाद घर के चूल्हा-चैका से ही फुर्सत नहीं मिलती। ...और यह तस्वीर आज यही बता रही है कि देखो...हमने बिना किसी विरोध के एक सरपंच चुन लिया है, महिला सरपंच!

लेकिन ब्लाॅगवाणी के सच्चे पाठकों। देखो तस्वीर को, इसमें ‘महिला’ है कहां? ...आपसे सवाल के जवाब की उम्मीद रहेगी हमें। कब तक ‘कागजी अधिकारों’ के अधीन रखकर महिलाओं का शोषण करते रहेगें हम ?बेबाक रखिए अपनी बात ब्लाॅगवाणी पर। या हमें व्हाट्सअप करें - 9887243320 पर या ई मेल करें ktpvikas@gmail.com । कैसे भी, जैसे भी सुविधा हो अपने मन की बात यहां जरूर लिखें। लिखना सीखें...क्योंकि जब आप बदलेंगे तो ही देश बदलेगा। सच्ची तस्वीर के लिए एक बार फिर धन्यवाद, राजस्थान पत्रिका

@vikas Verma

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'कॉकरोच' से डरती 'जिंदगी'

एक रेस्टोरेंट में अचानक ही एक कॉकरोच उड़ते हुए आया और एक महिला की कलाई पर बैठ गया। महिला भयभीत हो गयी और उछल-उछल कर चिल्लाने लगी…कॉकरोच…कॉकरोच… उसे इस तरह घबराया देख उसके साथ आये बाकी लोग भी पैनिक हो गए …इस आपाधापी में महिला ने एक बार तेजी से हाथ झटका और कॉकरोच उसकी कलाई से छटक कर उसके साथ ही आई एक दूसरी महिला के ऊपर जा गिरा। अब इस महिला के चिल्लाने की बारी थी…वो भी पहली महिला की तरह ही घबरा गयी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी! दूर खड़ा वेटर ये सब देख रहा था, वह महिला की मदद के लिए उसके करीब पहुंचा कि तभी कॉकरोच उड़ कर उसी के कंधे पर जा बैठा। वेटर चुपचाप खड़ा रहा।  मानो उसे इससे कोई फर्क ही ना पड़ा, वह ध्यान से कॉकरोच की गतिविधियाँ देखने लगा और एक सही मौका देख कर उसने पास रखा नैपकिन पेपर उठाया और कॉकरोच को पकड़ कर बाहर फेंक दिया। मैं वहां बैठ कर कॉफ़ी पी रहा था और ये सब देखकर मेरे मन में एक सवाल आया….क्या उन महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ उसके लिए वो कॉकरोच जिम्मेदार था? यदि हाँ, तो भला वो वेटर क्यों नहीं घबराया? बल्कि उसने तो बिना परेशान हुए पूरी सिचुएशन को पेर्फेक्ट्ली हैंडल किया। दरअसल, वो क...

कोई फ्री में दे तो क्या हम जहर भी खाने को तैयार हैं...

पढ़िए आज आपके स्वास्थ्य से जुड़ीे बड़ी कवरेज न्यूज चक्र पर...

यह समय समय की नहीं, समझ- समझ की बात है...😎😀

*गुम हो गए संयुक्त परिवार* *एक वो दौर था* जब पति,  *अपनी भाभी को आवाज़ लगाकर*  घर आने की खबर अपनी पत्नी को देता था ।   पत्नी की *छनकती पायल और खनकते कंगन* बड़े उतावलेपन के साथ पति का स्वागत करते थे ।  बाऊजी की बातों का.. *”हाँ बाऊजी"*   *"जी बाऊजी"*' के अलावा दूसरा जवाब नही होता था । *आज बेटा बाप से बड़ा हो गया, रिश्तों का केवल नाम रह गया*  ये *"समय-समय"* की नही, *"समझ-समझ"* की बात है  बीवी से तो दूर, बड़ो के सामने, अपने बच्चों तक से बात नही करते थे  *आज बड़े बैठे रहते हैं हम सिर्फ बीवी* से बात करते हैं दादाजी के कंधे तो मानो, पोतों-पोतियों के लिए  आरक्षित होते थे, *काका* ही  *भतीजों के दोस्त हुआ करते थे ।* आज वही दादू - दादी   *वृद्धाश्रम* की पहचान है,   *चाचा - चाची* बस  *रिश्तेदारों की सूची का नाम है ।* बड़े पापा सभी का ख्याल रखते थे, अपने बेटे के लिए  जो खिलौना खरीदा वैसा ही खिलौना परिवार के सभी बच्चों के लिए लाते थे । *'ताऊजी'*  आज *सिर्फ पहचान* रह गए और,......   *छोटे के ...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य