अगर आपने अभी तक यह विडियो नहीं देखा तो पहले यह देखिए.....फिर आगे पढ़िए
जी हां सही पढ़ रहे हैं आप।... तो क्या अभी जो आपने वीडियो देखा वह झूठ है ! अरे नहीं, नहीं। जरा रुकिए, हम तो यह कह रहे हैं कि जो आपने वीडियो में देखा वह अवैध वसूली नहीं, वह तो 'सेवा' है। भला अवैध वसूली होती तो हमारा प्रशासन, पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग... और जो भी विभाग इन पर कार्रवाई करने में सक्षम है, भला वह ऐसा इनको कभी करने देते। नहीं ना ? और फिर सरुंड थाना तो टोल बूथ से महज 200-300 मीटर की दूरी पर ही है ! फिर भला आप यह कैसे सोच सकते हैं कि यह 'अवैध' वसूली है ? सीधे-सीधे यह क्यों नहीं कहते कि यह 'सेवा' है, या फिर हवन की आहुति की सामग्री है जो सब में बंटनी है।
यह भी पढ़े... हमारी पुलिस पूरी तरह से सजग और मुस्तैद रहती है साहब, यह टीवी और अखबार वाले तो झूठ बोलते हैं
यह मीडिया वाले नासमझ है जो अपनी जान हथेली पर रखकर इस हवन सरीखी़ सेवा को रोकना चाह रहे हैं। ... अरे भैया इनकी यह पर्ची तो इस बात की गवाही है कि कोटपूतली में कोई वाहन ओवरलोड नहीं चलता। ... फिर भला आप क्यों चक्की के दो पाटों के बीच का गेंहूं बन रहे हो ? और यह जनता है, इन्हें इससे कोई मतलब नहीं है। बस यह समाचार या यह वीडियो देखकर इतना ही कहेंगे ...अरे यार, देखो कितना घपला हो रहा है और फिर खाना खाएंगे और सो जाएंगे और जब सो कर उठेंगे तो सब कुछ भूल जाएंगे...! ...अब आप ही बताइए, आप क्या सोचते हैं इस समाचार पर... कुछ भी लिखना, मगर लिखना जरूर...या फिर India • Sri Lanka मैच में ही खोए रहोगे। नमस्कार।
जी हां सही पढ़ रहे हैं आप।... तो क्या अभी जो आपने वीडियो देखा वह झूठ है ! अरे नहीं, नहीं। जरा रुकिए, हम तो यह कह रहे हैं कि जो आपने वीडियो में देखा वह अवैध वसूली नहीं, वह तो 'सेवा' है। भला अवैध वसूली होती तो हमारा प्रशासन, पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग... और जो भी विभाग इन पर कार्रवाई करने में सक्षम है, भला वह ऐसा इनको कभी करने देते। नहीं ना ? और फिर सरुंड थाना तो टोल बूथ से महज 200-300 मीटर की दूरी पर ही है ! फिर भला आप यह कैसे सोच सकते हैं कि यह 'अवैध' वसूली है ? सीधे-सीधे यह क्यों नहीं कहते कि यह 'सेवा' है, या फिर हवन की आहुति की सामग्री है जो सब में बंटनी है।
यह भी पढ़े... हमारी पुलिस पूरी तरह से सजग और मुस्तैद रहती है साहब, यह टीवी और अखबार वाले तो झूठ बोलते हैं
यह मीडिया वाले नासमझ है जो अपनी जान हथेली पर रखकर इस हवन सरीखी़ सेवा को रोकना चाह रहे हैं। ... अरे भैया इनकी यह पर्ची तो इस बात की गवाही है कि कोटपूतली में कोई वाहन ओवरलोड नहीं चलता। ... फिर भला आप क्यों चक्की के दो पाटों के बीच का गेंहूं बन रहे हो ? और यह जनता है, इन्हें इससे कोई मतलब नहीं है। बस यह समाचार या यह वीडियो देखकर इतना ही कहेंगे ...अरे यार, देखो कितना घपला हो रहा है और फिर खाना खाएंगे और सो जाएंगे और जब सो कर उठेंगे तो सब कुछ भूल जाएंगे...! ...अब आप ही बताइए, आप क्या सोचते हैं इस समाचार पर... कुछ भी लिखना, मगर लिखना जरूर...या फिर India • Sri Lanka मैच में ही खोए रहोगे। नमस्कार।
बहुत सही लिखे हो भाई। पुलिस प्रशासन और टोल माफिया का नेक्सस बना हुआ है। पर्दाफाश जरूरी है
जवाब देंहटाएंShandar
जवाब देंहटाएं