सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

टोल नाके पर अवैध वसुली, हो ही नहीं सकती। सब झूठ है ! 😊

अगर आपने अभी तक यह विडियो नहीं देखा तो पहले यह देखिए.....फिर आगे पढ़िए



जी हां सही पढ़ रहे हैं आप।... तो क्या अभी जो आपने वीडियो देखा वह झूठ है ! अरे नहीं, नहीं। जरा रुकिए, हम तो यह कह रहे हैं कि जो आपने वीडियो में देखा वह अवैध वसूली नहीं, वह तो 'सेवा' है। भला अवैध वसूली होती तो हमारा प्रशासन, पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग... और जो भी विभाग इन पर कार्रवाई करने में सक्षम है, भला वह ऐसा इनको कभी करने देते। नहीं ना ? और फिर सरुंड थाना तो टोल बूथ से महज 200-300 मीटर की दूरी पर ही है !  फिर भला आप यह कैसे सोच सकते हैं कि यह 'अवैध' वसूली है ? सीधे-सीधे यह क्यों नहीं कहते कि यह 'सेवा' है, या फिर हवन की आहुति की सामग्री है जो सब में बंटनी है।

यह भी पढ़े... हमारी पुलिस पूरी तरह से सजग और मुस्तैद रहती है साहब, यह टीवी और अखबार वाले तो झूठ बोलते हैं

यह मीडिया वाले नासमझ है जो अपनी जान हथेली पर रखकर इस हवन सरीखी़ सेवा को रोकना चाह रहे हैं। ... अरे भैया इनकी यह पर्ची तो इस बात की गवाही है कि कोटपूतली में कोई वाहन ओवरलोड नहीं चलता। ... फिर भला आप क्यों चक्की के दो पाटों के बीच का गेंहूं बन रहे हो ? और यह जनता है, इन्हें इससे कोई मतलब नहीं है। बस यह समाचार या यह वीडियो देखकर इतना ही कहेंगे ...अरे यार, देखो कितना घपला हो रहा है और फिर खाना खाएंगे और सो जाएंगे और जब सो कर उठेंगे तो सब कुछ भूल जाएंगे...!  ...अब आप ही बताइए, आप क्या सोचते हैं इस समाचार पर... कुछ भी लिखना, मगर लिखना जरूर...या फिर India • Sri Lanka मैच में ही खोए रहोगे। नमस्कार।

टिप्पणियाँ

  1. बहुत सही लिखे हो भाई। पुलिस प्रशासन और टोल माफिया का नेक्सस बना हुआ है। पर्दाफाश जरूरी है

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

न्यूज चक्र। कोरोना महामारी से इस जंग में कोटपूतली प्रशासन क्षेत्रवासियों के लिए अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ रहा है और इस जंग में पुलिस प्रशासन ने अपना हथियार बनाया है, ‘‘मेरी जिम्मेदारी’’ को। जी हां, यही वह शब्द है, जो ना केवल कोटपूतली वासियों को बल्कि पूरे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।  'मेरा गावं मेरी जिम्मेदारी' या मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी। शहर और गांवों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाले कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा और उनकी पूरी टीम पर जनता आज फूल बरसा रही है। तस्वीरें कोटपूतली शहर की हैं, जहां फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व पूरी टीम का फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।  आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहने व कोरोना गाईडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य