सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महिला विहीन थानों के पीछे सरकार की मंशा क्या है ?

 दोस्तों नमस्कार, जरा गौर से देखिए अखबार की यह  एक तस्वीर क्या कुछ कहती है। क्या सिर्फ इतना  कि राजस्थान के 61 थानों में महिला पुलिसकर्मी नहीं है? ... नहीं दोस्तों, यह तस्वीर इससे भी आगे कुछ बता रही है। यह तस्वीर या तो यह बता रही है कि राजस्थान में बेटियां पैदा ही नहीं हो रही है... या फिर यह तस्वीर यह बता रही है कि राजस्थान में बेटियों को समुचित शिक्षा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। या फिर राजस्थान की बेटियों पर बंदीशें हैं कि वे सरकारी नौकरी नहीं कर सकती, खासकर पुलिस की ? या फिर इन सब से अलग यह तस्वीर यह कहती है कि राजस्थान में महिला थानों की जरूरत ही  नहीं है यहां की बहू बेटियां पूर्णत सुरक्षित हैं।
... अब आप भी बताइए आपको क्या लगता है। क्या नारी उत्थान की बात करने या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा देने मात्र से ' नारी सशक्तिकरण'  पूर्ण हो जाता है !
यह तस्वीर और आंकड़े हमें बता रहे हैं कि महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़, बलात्कार जैसे संपूर्ण मामलों की जांच पुरुषों के हाथ में है, सवाल है क्यों ?
... आपके पास अगर सवालों का जवाब हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा... इंतजार रहेगा... नमस्कार

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

न्यूज चक्र। कोरोना महामारी से इस जंग में कोटपूतली प्रशासन क्षेत्रवासियों के लिए अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ रहा है और इस जंग में पुलिस प्रशासन ने अपना हथियार बनाया है, ‘‘मेरी जिम्मेदारी’’ को। जी हां, यही वह शब्द है, जो ना केवल कोटपूतली वासियों को बल्कि पूरे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।  'मेरा गावं मेरी जिम्मेदारी' या मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी। शहर और गांवों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाले कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा और उनकी पूरी टीम पर जनता आज फूल बरसा रही है। तस्वीरें कोटपूतली शहर की हैं, जहां फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व पूरी टीम का फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।  आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहने व कोरोना गाईडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य