सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह विभिन्न सेवा कार्य कर मनाया सेवा दिवस

कोटपूतली। मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कोटपूतली के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष गोयल के नेतृत्व में शहर के बीडीएम अस्पताल के सामने, मैन चैराहा, सब्जी मंडी परिसर एवं नगरपालिका तिराहा पर लोगों को काढा पिलाया तथा कोटपूतली पूरब मण्डल के मोहनपुरा, कुजोता, गोरधनपुरा, कंवरपुरा, आसपुरा, भालोजी, बसई, पाथरेडी, रघुनाथपुरा आदि गाॅवों में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया, साथ ही ग्रामीणों को मास्क एवं सेनिटाइजरों का वितरण भी किया।  कोटपूतली विधानसभा के उत्तर मंडल मे सभी 15 शक्ति केंद्रों पर शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सेवा कार्यों के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा, सैनिटाइजर, वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए परिंडे एवं मास्क वितरण के कार्यक्रम किए गए। इसी के तहत गोपालपुरा शक्ति केंद्र पर शिव मंदिर के पास आयुर्वेदिक काढ़ा व सैनेटाईज एवं मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत इकाई पर सेवा मित्रों द्वारा घर- घर जाकर थर्मल स्कैनर से तापमान एवं पल्स आॅक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल की जाॅच की गई।   इस अवसर पर गोयल ने कहा कि भारतीय ज...

अब राजनोता में राधा कृष्ण की मूर्ति खंडित, प्रशासन पहुंचा मौके पर

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना अंतर्गत राजनोता गांव में देर रात समाजकंटकों द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में मूर्ति खंडित कर फेंकने का प्रकरण सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है। घटना की सूचना के बाद मौके पर कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, व प्रागपुरा व कोटपूतली थानाधकारी ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रागपुरा व मंढ़ा गांव में समाजकंटकों द्वारा राधा कृष्ण की मूर्तियों को निशाना बनाया जा चुका है। जिसको लेकर लोगों ने भारी रोष भी जताया था।   घटना के बाद से ही पुलिस प्रशासन ने अपनी छानबीन तेज कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर से कुछ दूरी पर ही मूर्तियों की पोशाक व छत्र मिले हैं। साथ ही मूर्ति के खंडित हिस्से भी मिले हैं। पुलिस प्रशासन ने आमजन से धैर्य रखने की अपील की है और कहा है कि मामले के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक मौके पर भारी पुलि...

स्वच्छता सेवा दल ने किया दवाई की दुकानों को किया सैनेटाईज

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर स्थानीय स्वच्छता सेवा दल टीम द्वारा क्षेत्र मेंं विभिन्न स्थानों को सोडियम हाईपोक्लोराईड से सैनेटाईज किया जा रहा है।  संयोजक प्रवीण बंसल ने बताया कि टीम द्वारा गुरूवार को मुख्य बाजार स्थित दवाई की दुकानों व आसपास के परिसर समेत पुलिस वाहन को सैनेटाईज किया।  इस दौरान सुमित बिदाणी, गिरवर शर्मा, कमलेश प्रजापति, दयाराम कुमावत, राहुल मंगल समेत अन्य मौजुद रहें।

शहर से लेकर गांव तक 'जिम्मेदारी', लड़ेंगे- जीतेंगे

कस्बे के वार्डो से लेकर गाँवों तक कोरोना पर नियंत्रण के प्रयास जारी विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च सैनेटाईजेशन व मेडीकल किटों का वितरण न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक क्षेत्रवासी कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए पूरी एकजुटता के साथ कार्य कर रहे है। उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा एएसपी रामकुमार कस्वां समेत अधिकारीगणों के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी व कस्बे में मेरा वार्ड, मेरी जिम्मेदारी अभियान का संचालन कर लोगों को महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।  इसके तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं कस्बे के वार्डो में सैनेटाईजेशन व जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। साथ ही घर-घर सर्वे कर लोगों को मेडीकल किटों का वितरण भी किया जा रहा है। पुलिस द्वारा कस्बा समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाले जा रहे है।  गुरूवार...

महामारी के खिलाफ जंग मे आगे आया युवा रेवोल्यूशन

कोरोना स्कॉड का गठन कर जागरूकता का करेंगे प्रयास  न्यूज चक्र। देश मे इस समय कोरोना रूपी भयंकर महामारी ने पैर पसार रखे है। यह संकट बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग मे जहां एक ओर प्रशासन, पुलिस अपने पूरे प्रयास कर रहे हैं, वही दूसरी ओर सामाजिक संगठन अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे है। कोटपूतली में प्रशासन और पुलिस कि पहल पर मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। वही दूसरे सामाजिक संगठन व एनजीओ भी कोरोना के खिलाफ लगातार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । इस कड़ी मे क्षेत्र का अग्रणी व युवा संगठन युवा रेवोल्यूशन अब कोरोना के खिलाफ इस महामारी मे आगे आया है। संगठन के चीफ एडवोकेट मनोज चौधरी के निर्देश पर युवा रेवोल्यूशन के कार्यकर्ताओ ने कोरोना स्कॉड का गठन किया है। यह कोरोना स्कॉड कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे प्रशासन व पुलिस के सहयोग के साथ लोगो को जागरूक करने का कार्य करेगा । चीफ मनोज चौधरी ने बताया कि स्कॉड ग्रामीण व शहरी दोनों इलाको में पुलिस व प्रशासन का सहयोग, लोगो को जागरूक करने, लोकडाउन व सरकार कि गाइडलाइन कि पालना करवाने, मास्क व सेनेटाइजर वितरि...

ASP ने जारी किया AUDIO कहा, घर में रहो, अन्यथा पुलिस मुदकमा दर्ज करने करेगी

 न्यूज चक्र। कोरोना महामारी के खिलाफ लगातार जंग जारी है। प्रशासन गांव- गंाव कमेटियां बनाकर कोरोना महामारी पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने कहा है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गठित कमेटियां गावं में सैनेटाईज करने, लोगों को घरों में रहने व ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं। कस्वां ने आमजन से अपील करते हुए आगाह किया है कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें। जो बेवजह घर से बाहर मिलेगा, पुलिस प्रशासन उसे क्वारंटीन करेगा और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। इसलिए अपने व अपने परिवार की फिक्र करें, और कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करें। सुनिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का यह अपील आडियो।

ग्रामीणों ने जन जाग्रति रथ का स्वागत किया, प्रशंसा की

न्यूज चक्र। राजस्थान राज्य स्काउट एण्ड गाईड संघ कोटपूतली के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए जन जाग्रती रथ चलाया जा रहा है। जन जाग्रति रथ द्वारा सोमवार को स्काउट प्रधान मनोज चैधरी कि अगुवाई में व हंसराज यादव, रामबीर यादव के नेतृत्व में बसई, जाहिदपुरा, नांगड़ीवास, हांसियावास, नांगल पण्डितपुरा व सरपंच कृष्ण आर्य की अगुवाई में भालोजी समेत कई गांवों में जागरूकता अभियान को गति प्रदान की गई। ग्रामीणों ने जन जाग्रति रथ का स्वागत किया और स्काउट व गाइड के इस अनुकरणीय प्रयास की प्रशंसा की।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य