सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Behror News लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

द्वितीय खेल कूद व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया

@BEHROR.  जखराना ग्राम में संतोषी माता की बगीची मे द्वितीय खेल कूद व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार यादव आयकर आयुक्त गुरुग्राम रहे। इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 70 वर्ष तक के लोगों ने भाग लिया। सभी ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता में दूर-दूर से आए लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 200 मीटर में प्रथम मोहित, द्वितीय मोहन और तृतीय स्थान पर अनिल मीणा रहे। वहीं 800 मीटर ओपन में प्रथम नवीन कमानिया, द्वितीय रवि मुंडावर और तृतीय स्थान पर विकास घासोली रहे। 50 वर्ष से अधिक में प्रथम रामकिशन शर्मा हरियाणा, द्वितीय कृष्ण मास्टर जखराना और तृतीय स्थान पर गजेंद्र जोनाइचा खुर्द रहे। इस अवसर पर जखराना के सभी पड़ोसी गांव के सरपंच व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने बताया कि मनुष्य के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर करवाना समाज के लिए बहुत जरूरी है। संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट क्षेत्र में समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताएं व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। इस प्रकार क...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य