सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोदी जी, संविधान में करो संशोधन ऐसा... कि बलात्कारियों का भी बलात्कार हो जाए

दोस्तों नमस्कार,  ब्लॉगवाणी पर मैं शालू आपका स्वागत करती हूं। दोस्तों, कल रात मैं पुराने अखबारों को एक-एक कर देख रही थी,  छांट रही थी कबाड़ी को रद्दी देने के लिए।  इस दौरान जिस भी दिनांक का अखबार मेरे हाथ में आता गया ....कमोबेश सभी में... 3- 4 खबरें बलात्कार और महिला उत्पीड़न की थी। इनमें से कई खबरें तो अखबार के मेन पेज, व आखिरी पेज पर थी। ... देख- देख कर कलेजा बैठ सा गया।... क्या हो गया है देश को। क्या हैवानियत... दरिंदगी और हवस ही बस गई है मेरे देश के पुरुषों में !?  छी... धिक्कार है... घिन्न आती है मुझे उन लोगों पर भी... जो नारी को 'पूजनीय' बताने की बात करते हैं,  और ऐसी घटनाओं पर उनके मुंह पर डर की पट्टी बंधी रहती है। 
वैसे भी नारी कब थी पूजनीय! 'अपनी मां' के चरण स्पर्श कर लेने से नारी पूजनीय सार्थक नहीं हो जाता। ... अखबार समाचार चीख रहे हैं... 6 महीने की मासूम तक को नहीं बख्श रहे हैं दरिंदे... उफ...कहते और बात करते भी कलेजा बैठता हैं।
देश के प्रधानमंत्री 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' की बात करते हैं... लेकिन बेटियां ना कोख में बच रही हैं ना देश में।  याद होगा आपको दिल्ली का 'निर्भया कांड'। खूब मोमबत्तियां जलाई थी और खूब कसमें खाई थी... बहन बेटियों को सम्मान दिलाने के लिए।  लेकिन हो क्या रहा है... घर, स्कूल, आश्रम,  मंदिर... ऐसी कोई जगह नहीं जो सुरक्षित रह गई हो। यहां तक कि चलती बस, अॉटो, ट्रेन... सब हैवानियत और दरिंदगी की गवाह बनती जा रही हैं। 
अब तो बस देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से एक ही अपील है...

कि मोदी जी, नारी सम्मान में ऐसा उपहार हो जाए
बलात्कारियों का भी बलात्कार हो जाए
करो संविधान में कोई संशोधन ऐसा
कि पीड़िता को मिले हक... सजा देने का
दुष्कर्मी के अंग भंग करने की... 
पीड़िता हकदार हो जाए
करो संविधान में कोई संशोधन ऐसा
बलात्कारियों का भी बलात्कार हो जाए।

दोस्तों,  मेरे यह लेख केवल लेख नहीं है पीड़ा है... इसलिए आपसे करबद्ध निवेदन है कि इसे केवल पढ़े ही नहीं बल्कि, इसे इतना शेयर करें अपने सभी  WhatsApp  व फेसबुक ग्रुप्स में कि यह पीड़ा देश के संविधान निर्माताओं,  योजनाकारों और देश की संसद में बैठे देश के कर्णधारों तक पहुंचे।... बाकी आज के लेख में मैं कुछ नहीं कहना चाहती... मन दुखी है.... अगले अंक में एक नए विषय के साथ आपसे फिर मिलूंगी.... इंतजार कीजिएगा ....नमस्कार।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोशल मीडिया, युवा और जिम्मेदारियां...

....सच यह है कि सोशल मीडिया का माध्यम आज भी पूरी तरह से विश्वास करने योग्य नहीं है । नमस्कार दोस्तों, आज का आलेख मैंने युवाओं पर केंद्रित करते हुए लिखा है ।  दोस्तों, किसी भी देश को बनाने के लिए उस देश का युवा वर्ग मुख्य भूमिका निभाता है या यूं कहें कि किसी भी देश का भविष्य उस देश के युवाओं के द्वारा ही सुंदर बनता है...और फिर हमारा भारत देश तो युवाओं का ही देश है । स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि युवा राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है ।  लेकिन आज का भारतीय युवा कहीं ना कहीं स्वार्थी हो गया है, आज जरूरत है युवाओं को अपनी जिम्मेदारियां समझने की, मसलन...वोट डालना, देश को स्वच्छ रखना, टैक्स भरना, घूस लेना न देना आदि को समझना होगा ।  एक अच्छा नागरिक वही है, जो खुद भी जिम्मेदार बने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ।   दोस्तों, आज का युवा घर बैठे ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करना चाहता है, यह तरीका अच्छा हो सकता है, लेकिन सच यह है कि सोशल मीडिया का माध्यम आज भी पूरी तरह से विश्वास करने योग्य नहीं है ।  इसलिए युवाओं को चाहिए कि वह धरातल प...

दुल्हन जब किसी घर की दहलीज में प्रवेश करती है...

याद रखिए शादी के बाद लड़कियों को अपना पीहर छोड़कर ससुराल में रचना बसना होता है, सो लड़कों से ज्यादा जिंदगी उनकी बदलती है। दोस्तों, ब्लॉगवाणी में  आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपकी दोस्त शालू वर्मा। दोस्तों, शादी विवाह का सीजन है, रस्मों रिवाजों का महीना है, तो आइए आज बात कर लेते हैं दुल्हन की। उस दुल्हन की जो पूरे आयोजन की धुरी होती है। उस दुल्हन की जिसकी तस्वीर दीप की लौ से मिलती-जुलती है। जैसे मंदिर में दीप रखा जाता है, वैसे ही घर में दुल्हन आती है। मंदिर सजा हो तो दीप से रोनक दोगुनी हो जाती है‌। वाकई हैरानी की बात है लेकिन सच है शादी का वास्ता केवल दुल्हन से ही जोड़ कर देखा जाता है। शादी केवल एक आयोजन है जिसमें ढेर सारे लोग शामिल होते हैं दुल्हन की अपनी रीत होती है बहुत सारे कार्यक्रम, रश्में और धूम होती है, लेकिन जिनमें दुल्हन शामिल हो। दिलचस्प केवल उन्हें ही माना जाता है या यूं कहें कि जिक्र केवल उन्हीं का होता है। जिक्र होता भी केवल दुल्हन का ही है, दूल्हे को लड़का कहकर बुलाया जाता है और लड़के का व्यक्तित्व बहुत हद तक उसकी नौकरी से और कुछ हद तक उसके रूप से आंक लिया...

पपला गैंग को करते थे Ye सप्लाई, गिरफ्तार. देखें विडियो...

  पपला गैंग को करते थे ye सप्लाई, गिरफ्तार. Papla हाई सिक्योरिटी जेल में, साथियों की तलाश  @News Chakra इस पेज के Last में Follow का बटन है। अपडेट समाचार प्राप्त करने के लिए Follow बटन पर क्लिक करें।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य