सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

'वॉट द लव' with Karan...

Netflix पर करण जौहर का 'वॉट द लव'


दोस्तों नमस्कार, कैसे हैं आप। लीजिए आज ब्लाॅगवाणी में फिल्मी सितारों की जानकारी, आपके लिए। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर Netflix पर एक नया शो लेकर आए हैं। इस शो का नाम है 'वॉट द लव'। इस शो में करण जौहर लव गुरु की भूमिका में दिखेंगे। हाल ही में शो का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में करण जौहर कुछ युवाओं को ग्रूमिंग और सेल्फ लव के टिप्स देते नजर आए। उनके साथ सनी लियोनी भी नजर आईं।

ट्रेलर में करण जौहर के अलावा अली फजल,परिणीति चोपड़ा,सैफ अली खान,सनी लियोनी और हुमा कुरैशी जैसे सितारे शामिल है। बता दें करण ने इसके पहले भी इश्क एफएम पर कॉलिंग करण नाम से एक पॉडकास्ट किया था। इस शो में भी करण ने गुरु की भूमिका निभाई थी।

करण जौहर के जन्मदिन के अवसर पर इस शो की जानकारी साझा करते हुए नेटफ्लिक्स ने ट्वीट करके कहा था कि करण जौहर के जन्मदिन पर हमने खुद को उनके द्वारा होस्ट किया गया एक डेटिंग शो उपहार में देने का फैसला किया है। करण जौहर द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'वॉट द लव ' विद करण जौहर नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। यह ट्वीट नेटफ्लिक्स ने 25 मई 2019 को किया था।

तो दोस्तों, हमारी यह जानकारी आपको कैसी लगी। हमें नीचे कमेंट बाॅक्स में जरूर बताऐं, और अगर अभी तक आपने ब्लाॅगवाणी को फोलो/ Follow नहीं किया है तो ...देखिए आपके सीधे हाथ की तरफ ऊपर की ओर एक फोलो का बटन हैं, उसे दबा दीजिए। हमारी नई पोस्ट आपको सबसे पहले मिलेगीं।

...और अब आन्नद लीजिए इस ट्रेलर का, जिसकी जानकारी हमने अभी आपको दी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोटपूतली: नवनिर्वाचित चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व पार्षदों का अभिनंदन

कोटपूतली। शहर के रामविहार कॉलोनी में रविवार को नगर पालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन पुष्पा सैनी, वाइस चेयरमैन अशोक शरण सहित अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत-सम्मान किया गया। समारोह में चेयरमैन पुष्पा सैनी ने मतदाताओं का आभार जताया। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन अशोक शरण बंसल, पार्षद मीनू बंसल पार्षद रेणु अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि रघुवीर गोयल, एडवोकेट दुर्गाप्रसाद सैनी ने भी विचार रखे। इससे पहले शिवकुमार, प्रेमचंद, अशोक कुमार, राजेश गुप्ता, जितेन्द्र बंसल, बजरंग शरण, कैलाश शरण, किशन शरण, महावीर शरण, नागरमल सोनी, देवेंद्र सिंह बनेठी, रमेश मुन्ना, संतोष बंसल, मुकेश अग्रवाल, भारत बंसल, अनिल शरण, राकेश खजांची, एडवोकेट बजरंगलाल शर्मा प्रथम आदि ने जनप्रतिनिधियों समेत दुर्गा प्रसाद सैनी का भी स्वागत-सम्मान किया। संचालन योगेश शरण ने किया। NOTE:  NEW YEAR बधाई संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 9887243320 Follow करें Button नीचे है।

#जीवन आनन्द: अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है

Vikas Kumar Verma  नमस्कार दोस्तों, ब्लाॅगवाणी पर #जीवन_आनन्द काॅलम में आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। दोस्तों, जीवन में जब अतीत के पन्ने पलटे जाते हैं तो प्रेम कम और अवसाद ज्यादा पनपता है। यानी कि कई बार हम 8-10 साल पुरानी यादों की गठरी ढ़ोते रहते हैं, इस उम्मीद के साथ कि सामने वाले के अंहकार पर एक दिन जरूर चोट पहुंचेगी। लेकिन असल में हम अपने ही अंहकार को ढ़ो रहे होते हैं। क्योंकि असल में तो वर्तमान में जीने का नाम ही जिंदगी हैं, क्योंकि अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है। आईए, आज ब्लागवाणी के जीवन आनन्द के इस अंक में अतीत कि किताब को बंदकर आज की रोशनी में अवसर की राह तलाशें... दोस्तों, जीवन में जब अवसाद पनपनता है तो मन टूटने लगता है, अंधेरे कमरे में बैठना और एकांत अच्छा लगने लगता हैं। क्योंकि हम भूल जाते हैं कि जीवन केवल पेड़ नहीं है. जीवन गहरी छाया भी है. पेड़, जितना अपने लिए है, उतना ही दूसरे के लिए! हमारे सुख-दुख आपस में मिले हुए हैं. इनको अलग करते ही संकट बढ़ता है! जबकि इसे समझते ही सारे संकट आसानी से छोटे होते जाते हैं. सुलझते जाते हैं. लेकिन हम औ

उम्र 77 और काम के घण्टे 17, यही तो है #जीवन_आनन्द

जीवन में नाम (Fame)और दाम कौन नहीं चाहता, लेकिन यह मिलते कैसे हैं। कैसे होते हैं वो लोग जो इसे प्राप्त करते हैं। ऐसा क्या करते हैं कि उनका नाम लोगों की जुबान पर चढ़ने लगता है और कुबेर देवता व माता लक्ष्मी उन्हीं पर बरसने लगती हैं ! दोस्तों नमस्कार। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा, और आप पढ़ रहे हैं #जीवन_आनन्द । #ब्लाॅगवाणी पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों, जीवन तो संघर्षों से भरा है। फिर यहां जीवन आनन्द कब और कैसे मिलता है? आईए, समझने की कौशिश करते हैं। अमिताभ बच्चन, जिन्हें बाॅलीवुड का महानायक कहा जाता है, 77 साल की उम्र में आज भी 17-17 घण्टे काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उसके बाद चाहे जब भी अपने काम से फ्री हों, अपने प्रशंसकों के लिए प्रतिदिन ब्लाॅग जरूर लिखते हैं। इसमें उन्हें रात के 11 भी बज जाते हैं, और 3 भी । अमिताभ बच्चन का यही ‘काम करने का तरीका’ उन्हें महानायक बनाता है। अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी-12 की शूटिंग में व्यस्त हैं और लगभग 17 घण्टे काम कर रहे हैं। नरेन्द्र मोदी, देश के वर्तमान प्रधानमंत्री। उम्र 70 साल, काम के वही प्रतिदिन लगभग 15 घण्टे। दिनभर में कितने लोगों से संवाद,

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य