Netflix पर करण जौहर का 'वॉट द लव'
दोस्तों नमस्कार, कैसे हैं आप। लीजिए आज ब्लाॅगवाणी में फिल्मी सितारों की जानकारी, आपके लिए। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर Netflix पर एक नया शो लेकर आए हैं। इस शो का नाम है 'वॉट द लव'। इस शो में करण जौहर लव गुरु की भूमिका में दिखेंगे। हाल ही में शो का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में करण जौहर कुछ युवाओं को ग्रूमिंग और सेल्फ लव के टिप्स देते नजर आए। उनके साथ सनी लियोनी भी नजर आईं।
ट्रेलर में करण जौहर के अलावा अली फजल,परिणीति चोपड़ा,सैफ अली खान,सनी लियोनी और हुमा कुरैशी जैसे सितारे शामिल है। बता दें करण ने इसके पहले भी इश्क एफएम पर कॉलिंग करण नाम से एक पॉडकास्ट किया था। इस शो में भी करण ने गुरु की भूमिका निभाई थी।
करण जौहर के जन्मदिन के अवसर पर इस शो की जानकारी साझा करते हुए नेटफ्लिक्स ने ट्वीट करके कहा था कि करण जौहर के जन्मदिन पर हमने खुद को उनके द्वारा होस्ट किया गया एक डेटिंग शो उपहार में देने का फैसला किया है। करण जौहर द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'वॉट द लव ' विद करण जौहर नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। यह ट्वीट नेटफ्लिक्स ने 25 मई 2019 को किया था।
तो दोस्तों, हमारी यह जानकारी आपको कैसी लगी। हमें नीचे कमेंट बाॅक्स में जरूर बताऐं, और अगर अभी तक आपने ब्लाॅगवाणी को फोलो/ Follow नहीं किया है तो ...देखिए आपके सीधे हाथ की तरफ ऊपर की ओर एक फोलो का बटन हैं, उसे दबा दीजिए। हमारी नई पोस्ट आपको सबसे पहले मिलेगीं।
...और अब आन्नद लीजिए इस ट्रेलर का, जिसकी जानकारी हमने अभी आपको दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें