सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

'वॉट द लव' with Karan...

Netflix पर करण जौहर का 'वॉट द लव'


दोस्तों नमस्कार, कैसे हैं आप। लीजिए आज ब्लाॅगवाणी में फिल्मी सितारों की जानकारी, आपके लिए। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर Netflix पर एक नया शो लेकर आए हैं। इस शो का नाम है 'वॉट द लव'। इस शो में करण जौहर लव गुरु की भूमिका में दिखेंगे। हाल ही में शो का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में करण जौहर कुछ युवाओं को ग्रूमिंग और सेल्फ लव के टिप्स देते नजर आए। उनके साथ सनी लियोनी भी नजर आईं।

ट्रेलर में करण जौहर के अलावा अली फजल,परिणीति चोपड़ा,सैफ अली खान,सनी लियोनी और हुमा कुरैशी जैसे सितारे शामिल है। बता दें करण ने इसके पहले भी इश्क एफएम पर कॉलिंग करण नाम से एक पॉडकास्ट किया था। इस शो में भी करण ने गुरु की भूमिका निभाई थी।

करण जौहर के जन्मदिन के अवसर पर इस शो की जानकारी साझा करते हुए नेटफ्लिक्स ने ट्वीट करके कहा था कि करण जौहर के जन्मदिन पर हमने खुद को उनके द्वारा होस्ट किया गया एक डेटिंग शो उपहार में देने का फैसला किया है। करण जौहर द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'वॉट द लव ' विद करण जौहर नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। यह ट्वीट नेटफ्लिक्स ने 25 मई 2019 को किया था।

तो दोस्तों, हमारी यह जानकारी आपको कैसी लगी। हमें नीचे कमेंट बाॅक्स में जरूर बताऐं, और अगर अभी तक आपने ब्लाॅगवाणी को फोलो/ Follow नहीं किया है तो ...देखिए आपके सीधे हाथ की तरफ ऊपर की ओर एक फोलो का बटन हैं, उसे दबा दीजिए। हमारी नई पोस्ट आपको सबसे पहले मिलेगीं।

...और अब आन्नद लीजिए इस ट्रेलर का, जिसकी जानकारी हमने अभी आपको दी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

#जीवन_आनन्द: कांटे ही सुरक्षा कवच होते हैं, सीख लो

कोरोना ने Life Style को बदल दिया है। सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक का टाईम टेबल परिवर्तित हो चुका है। व्यापार के नियम कायदे भी बदल रहे हैं। इस बीच कुछ को अवसर मिला है तो बहुत से लोग अवसाद में भी हैं। लेकिन क्यों ? Vikas Kumar Verma  जीवन प्रकृति से परे तो नहीं है! प्रकृति खुद बताती है कि ‘जीवन में छोटे से छोटे परिवर्तन’ के भी क्या मायने हैं। फिर हम छोटी-छोटी परेशानियों से घबरा क्यूं जाते हैं। दोस्तों, नमस्कार। ब्लाॅगवाणी के जीवन आनन्द काॅलम में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। आईए, चर्चा करते हैं आज ब्लाॅगवाणी में ‘कांटों के सुरक्षा कवच’ की। क्योंकि गुलाब की तरह महकना है तो कांटों को ही सुरक्षा कवच बनाना होगा। जीवन में ‘बेर’ की सी मिठास चाहिए, तो कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। ग्वारपाठे से गुण चाहिए तो ‘कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। यानी कि जीवन में कांटों का सुरक्षा कवच हमें ‘VIP’ बनाता है। और ये कांटे होते हैं हमारी बाधाऐं, हमारी परेशानियां, हमारे दुखः। यह तो तय है कि जीवन में हरेक परेशानी एक नयी राह दिखाती है। जब भी हम परेशानियों से घिरते हैं तो खुद को और अधि...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य