सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूतली में महिला ग्राम संगठन कार्यालय का उद्घाटन

कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम पूतली मेें बुधवार को जगत स्वामी महिला ग्राम संगठन कार्यालय का पूर्व एसडीएम बनवारी लाल बासनीवाल के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रवि शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार कार्य किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि गरीब परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समुह से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजन व वृद्धाओं के सम्मान से की गई। इस दौरान धर्मा देवी, विमला देवी, सुमन, ममता, सोनू देवी, प्रवीण देवी व सरिता देवी समेत अनेक महिलायें मौजुद थी। अपने समाचार हमें Whatsaap करें- 9887243320 पर

कोटपूतली: कल्याणपुरा खुर्द में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित राजकीय माध्यमिक विधालय में आदर्श ग्राम कल्याणपुरा खुर्द की प्रतिभाओं को सरपंच श्रीमती बादामी देवी की ओर से सम्मानित किया गया। इनमें आरपीएससी द्वारा व्याख्याता चयनित राधेश्याम कसाना, मनोज कसाना, चन्द्रप्रभा मीणा, वरिष्ठ अध्यापक मनोज कसाना, राजू ग्रेट, मंजू मीणा, पशुधन सहायक अनिल कुमार बावता, किरण कसाना, कमल गुर्जर, नरेश गुर्जर, राजस्थान पुलिस एसआई राजेन्द्र कुमावत, लोको पायलट विकास कसाना, नीट चयनित इन्दू कसाना, पीवीटी गुंजन कसाना व इंस्पायर अवॉर्ड प्राप्त करने वाली प्रतिभा अभिलाषा बावता, नचिता कसाना व प्रियंका कसाना को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर सरपंच ने विधालय में स्वयं की ओर से 20 कुर्सी व 5 टेबल भी भेंट की। इस दौरान प्रधानाचार्य राजबाला यादव समेत बीरबल, रामनिवास मीणा, सरपंच प्रतिनिधि घीसाराम हवलदार, छीत्तरमल, पूर्व सरपंच गुरूदयाल, पूर्व सरपंच सांवतराम, दाताराम पंच, प्रो. जगराम कसाना, पूरण भगतजी, हनुमान पीटीआई, शिवराम, डॉ. मालीराम गुर्जर, रामौतार गुर्जर, ओमप्रकाश अध्यापक, अम...

वार्ड पार्षदों का भीम मंच बनेठी ने किया स्वागत

कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम बनेठी में आज नगर पालिका मंडल कोटपूतली के अनुसूचित जाति के वार्ड पार्षदों का भीम मंच, बनेठी के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट करके एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ.अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा विभिन्न स्थानों पर किसान चौपाल का आयोजन

कोटपूतली। केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि सुधार कानून 2020 के समर्थन में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में विभिन्न गाँवों में किसान चैपाल का आयोजन किया गया।  इस दौरान कसाना समेत पार्टी पदाधिकारियों व किसान नेताओं ने तीनों कृषि कानूनों के समर्थन में ग्रामीणों व कृषकों को इससे होने वाले फायदों की जानकारी दी। साथ ही किसानों व खेत मजदूरों को नये कानून से मिलने वाले लाभ गिनवाते हुए जागरूक भी किया।  कसाना ने कहा कि नये कृषि कानून देश भर के किसान व मजदूर भाईयों के हित में है। विपक्ष केवल किसानों को बरगलाकर राजनैतिक लाभ उठाना चाहता है। इसके अलावा रविवार को किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर लोगों के लिए प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन भी किया।

द्वितीय खेल कूद व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया

@BEHROR.  जखराना ग्राम में संतोषी माता की बगीची मे द्वितीय खेल कूद व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार यादव आयकर आयुक्त गुरुग्राम रहे। इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 70 वर्ष तक के लोगों ने भाग लिया। सभी ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता में दूर-दूर से आए लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 200 मीटर में प्रथम मोहित, द्वितीय मोहन और तृतीय स्थान पर अनिल मीणा रहे। वहीं 800 मीटर ओपन में प्रथम नवीन कमानिया, द्वितीय रवि मुंडावर और तृतीय स्थान पर विकास घासोली रहे। 50 वर्ष से अधिक में प्रथम रामकिशन शर्मा हरियाणा, द्वितीय कृष्ण मास्टर जखराना और तृतीय स्थान पर गजेंद्र जोनाइचा खुर्द रहे। इस अवसर पर जखराना के सभी पड़ोसी गांव के सरपंच व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने बताया कि मनुष्य के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर करवाना समाज के लिए बहुत जरूरी है। संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट क्षेत्र में समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताएं व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। इस प्रकार क...

कोटपूतली: नवनिर्वाचित चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व पार्षदों का अभिनंदन

कोटपूतली। शहर के रामविहार कॉलोनी में रविवार को नगर पालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन पुष्पा सैनी, वाइस चेयरमैन अशोक शरण सहित अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत-सम्मान किया गया। समारोह में चेयरमैन पुष्पा सैनी ने मतदाताओं का आभार जताया। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन अशोक शरण बंसल, पार्षद मीनू बंसल पार्षद रेणु अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि रघुवीर गोयल, एडवोकेट दुर्गाप्रसाद सैनी ने भी विचार रखे। इससे पहले शिवकुमार, प्रेमचंद, अशोक कुमार, राजेश गुप्ता, जितेन्द्र बंसल, बजरंग शरण, कैलाश शरण, किशन शरण, महावीर शरण, नागरमल सोनी, देवेंद्र सिंह बनेठी, रमेश मुन्ना, संतोष बंसल, मुकेश अग्रवाल, भारत बंसल, अनिल शरण, राकेश खजांची, एडवोकेट बजरंगलाल शर्मा प्रथम आदि ने जनप्रतिनिधियों समेत दुर्गा प्रसाद सैनी का भी स्वागत-सम्मान किया। संचालन योगेश शरण ने किया। NOTE:  NEW YEAR बधाई संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 9887243320 Follow करें Button नीचे है।

तीनों कृषि बिल किसान के अस्तित्व को खत्म कर देंगे- कसाना

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। आरएलपी प्रदेश महामंत्री के पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि बिल भविष्य में किसानों की प्रजाति को ही खत्म कर देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठानी चाहिए। रामस्वरूप कसाना ने कहा कि आरएलपी किसानों के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल इसलिए किसानों के हक में खड़े हैं कि अन्नदाता जिंदा रहे और उनका स्वाभिमान बना रहे। आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को कोटपुतली पहुंचे थे और यहां जनसंपर्क कर 26 दिसंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली चलने का आह्वान किया था। इस दौरान बेनीवाल ने सांगटेड़ा गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन देश के अन्नदाता की ओर से किया जा रहा है। ऐसे में किसान अपनी जायज मांगों को लेकर 4 सप्ताह से ठंड में भी डटे हुए हैं। आरएलपी आज सांसद बेनीवाल के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करने जा रही ...

चोरों की पहचान, पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तार

 *सरुंड माता मंदिर चोरी अपडेट*  *सीसीटीवी में कैद गुनाहगार, चोरों की पहचान पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तार*  देखिए,  *सरुंड माता मंदिर से न्यूज़ चक्र की ग्राउंड रिपोर्ट* 10 साल के प्रियांशिव ने कहा,  चोरी से पेट नहीं भरेगा... देखिए *न्यूज़ चक्र* 👇👇

घर पर बनाता था बंदूक और हथियार, 10-15 हजार में बेच देता था 👇👇

  घर पर बनाता था बंदूक और हथियार 10-15 हजार में बेच देता था 👇👇  अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रागपुरा पुलिस की कार्यवाही 👇👇  हथियार बनाने की सामग्री सहित एक गिरफ्तार  देखिए #News_Chakra

राष्ट्रीय किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने की किसानों से मुलाकात

कहा- केन्द्र सरकार किसानों के हितों के विरूद्व काम कर रही है -  रामपाल जाट  कोटपूतली। राष्ट्रीय किसान महापंचायत के अध्यक्ष व किसान नेता रामपाल जाट ने क्षेत्र के ग्राम सांगटेड़ा, करवास, बसई, भालोजी, पेजुका आदि गाँवों में जाकर ग्रामीणों व किसानों से मुलाकात की। इस दौरान आयोजित किसान सभा को सम्बोधित करते हुए जाट ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के हितों के विरूद्व काम कर रही है। सरकार एमएसपी व्यवस्था खत्म कर देना चाहती है।  उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों के खिलाफ दमनकारी व गलत नीति अपनायेगी तो इसका खुलकर विरोध किया जायेगा। किसानों की एकता से किसानों की जीत अवश्य होगी एवं केन्द्र सरकार को तीनों कृषि बिलों को वापस लेना पड़ेगा। इस मौके पर किसान बचाओ आन्दोलन के संयोजक एड. मनोज चैधरी, समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास, युनाईटेड जाट महासभा के एड. प्रदीप चैधरी  आदि ने भी किसानों को सम्बोधित किया। इस दौरान सरपंच सतवीर मीणा, पंसस दाताराम गिठाला, सरपंच कृष्ण आर्य, एड. राजेश यादव, रोहिताश कपुरिया, उमराव पंच, महादेव जाट, ग्यारसी लाल जाट, यादराम जाट, फूलसिंह जाट, हरिसिंह, श्रीराम जाट, सु...

व्यस्त सड़क पर मिला युवक का शव, 'व्यवस्था' पर उठे सवाल ?

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के बानसूर रोड पर स्थित अनाज मंडी के समीप आज सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सड़क किनारे अचेत अवस्था में युवक के पड़े होने की सूचना पर आसपास लोगों की भीड़ लग गई और किसी ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोटपूतली थाना पुलिस ने युवक का मुआयना कर शव को चादर ओढ़ा दी और एंबुलेंस के जरिए कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो शिनाख्त वार्ड नंबर 24 के 38 वर्षीय केदार सैनी पुत्र  जगदीश प्रसाद सैनी, दासू वाला कुआं, नागाजी गौर के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल भिजवाया है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण अधिक शराब पीने को माना जा रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस आधिकारिक रूप से युवक की मौत  के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही करेगी। आपको बता दें कि जहां युवक का शव मिला है उसके समीप ही शराब का ठेका है जिससे लोगों का अंदेशा है कि संभवत : अधिक शराब पीने से युवक की मौत हुई हो। पुल...

कोटपूतली में फायरिंग...डेढ़ माह में दूसरी बड़ी वारदात

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के राजकीय BDM Hospital के मुख्य गेट के बाहर स्थित Shree Ram Medical Center के संचालक अनूप बंसल पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है। नजदीकी से की गई फायरिंग में दवा व्यवसाई बंसल बाल-बाल बचे हैं। घटना के बाद दवा व्यवसायियों में दहशत व रोष व्याप्त हो गया है। आपको बता दें कि Kotputli के राजकीय बीडीएम अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर मेडिकल की कतारबद्ध दुकानें है।  जिनमें दवा व्यवसाई अनूप बंसल की पहली ही दुकान है। अनूप बंसल ने मीडिया को बताया कि घटना उस समय हुई जब वह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे।  अचानक 2 लड़के आए, जिनमें से एक ने अनूप बंसल के नजदीक आकर कहा ' तू ज्यादा स्याणा है क्या'। बंसल ने बताया कि पहले तो उन्होंने समझा कि कोई जानकार है और मजाक कर रहा है,  लेकिन जैसे ही उसने पिस्टल निकाली तो वह घबरा गए इस दौरान ही बदमाश ने फायर कर दिया लेकिन अनूप बंसल फायर से किसी तरह खुद को बचा गए। फायर की आवाज सुनकर जैसे ही आसपास के लोग दौड़े बदमाश वहां से भाग गए।  बताया जा रहा है कि बदमाश कार से आए थे और दिल्ली की ओर भाग गए। घटना के बाद से अस्पता...

कोटपूतली में कांग्रेस ने जोड़ी कड़ी, 22 मतों के साथ मिली जीत

 कोटपूतली नगरपालिका से जुड़ी सम्पूर्ण कवरेज, पढ़िए न्यूज चक्र पर Click Here... NEWS CHAKRA

मतदाताओं के मत पर विश्वासघात ?

मतदाताओं के मत पर विश्वासघात ? पार्षदों की हो रही है खरीद-फरोख्त तो निष्पक्ष चुनाव के दावों पर सवालिया निशान ?* नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला, प्रशासन दिलाएं जनता को निष्पक्ष चुनाव का भरोसा*  *देखें और पढ़ें.. .#News_Chakra* 👇👇👇 Click here... 🙏

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य