सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हमारी पुलिस पूरी तरह से सजग और मुस्तैद रहती है साहब, यह टीवी और अखबार वाले तो झूठ बोलते हैं

दोस्तों नमस्कार, देखिए हमारी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहती है सजग रहती है और सतर्क रहती है। इस पर कोई भी टीका टिप्पणी करना और खामखा कोई आरोप लगाना सरासर गलत और नाजायज व नाइंसाफी है। ... यह टीवी चैनल और अखबार वाले झूठ बोल रहे हैं की हाईवे से गोवंश सप्लाई होता है।... यह जो शाहजहांपुर में हुआ यह आपने सही नहीं पढ़ा... दरअसल वह लोग तो खाली गाड़ी लेकर के जा रहे थे और यह तो जनता है जिसने उस गाड़ी को रोक करके उसमें गोवंश भर दिया और बाद में वाहन चालकों की पिटाई कर दी।... हमारी पुलिस तो मुस्तैद रहती है साहब! नेशनल हाईवे से एक भी ट्रक,  पिकअप या कोई भी वाहन में गोवंश तो क्या कोई भी पशुधन का परिवहन नहीं होने देती। आप लोग खा-म-खा आरोप लगाना बंद कीजिए और पुलिस को अपना काम करने दीजिए। यह जो जनता है जिसने यह मोब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया है उनमें से एक के को ढूंढ ढूंढ कर के निकालेंगे... बहरोड के आस पास के गांव वालों को तो पता होगा शाहजहांपुर वालों को पता लग जाएगा। इसलिए मैं फिर कह रहा हूं आपको आगाह कर रहा हूं ... कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार तो बिल्कुल भी आप हाईवे की किसी गाड़ियों पर नजर मत डाला कीजिए।  और यह आपका काम भी नहीं है। यह हमारी पुलिस का काम है और पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर भी रही है। आपका काम यानी आम जनता का काम है कि सुबह उठिए, नहाना-धोना कीजिए ... खाना खाइए... अपने काम पर जाइए ....शाम को चुपचाप आइए... खाना खाइए और सो जाइए। धन्यवाद बाकी अगले अंक में। ( अच्छा लगे तो दूसरों को भी आगाह करने हेतु शेयर कर दीजिएगा।)
@Vikas Verma

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

न्यूज चक्र। कोरोना महामारी से इस जंग में कोटपूतली प्रशासन क्षेत्रवासियों के लिए अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ रहा है और इस जंग में पुलिस प्रशासन ने अपना हथियार बनाया है, ‘‘मेरी जिम्मेदारी’’ को। जी हां, यही वह शब्द है, जो ना केवल कोटपूतली वासियों को बल्कि पूरे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।  'मेरा गावं मेरी जिम्मेदारी' या मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी। शहर और गांवों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाले कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा और उनकी पूरी टीम पर जनता आज फूल बरसा रही है। तस्वीरें कोटपूतली शहर की हैं, जहां फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व पूरी टीम का फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।  आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहने व कोरोना गाईडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य