सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर पहुंचे कोटपूतली, ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद ओम माथुर आज सुबह अपने जयपुर प्रवास के दौरान कोटपुतली पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला व ढोल नगाड़ों के साथ पार्टी उपाध्यक्ष का स्वागत किया। आपको बता दें कि पार्टी उपाध्यक्ष ओम माथुर जयपुर प्रवास के दौरान नागौर एक कार्यक्रम में जाते समय कोटपूतली रुके, जहां कोटपूतली के आरटीएम होटल में  भाजपा नेता मुकेश गोयल,  शंकर कसाना, रविंद्र शेखावत,  प्रवीण बंसल, कमलेश प्रजापत,  गगन कुमावत, मनोज भूषण, प्रमोद गुरुजी  व अन्य कार्यकर्ताओं ने माथुर का फूल मालाओं से स्वागत किया।  यहां माथुर ने पार्टी कार्य व्यवस्था के संबंध में कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया एवं कार्यकर्ताओं की कुशल क्षेम पूछी। वहीं कोटपूतली एलबीएस कॉलेज अध्यक्ष कमल सैनी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने ओम माथुर का मुख्य चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले कोटपुतली प्रशासन ने मुख्य चौराहे से अवस्थित खड़े वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू करवाया, वहीं मुख्य चौराहे...

पनियाला पुलिया पर हादसा, महिला की मौत, पुरुष घायल

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। कोटपूतली के पनियाला पुलिया पर चढ़ते समय एक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से  बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई जबकि पुरुष घायल हो गया। कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल से पुलिस चौकी इंचार्ज भवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर करीब 12:00 बजे पनियाला पुलिया पर  चढ़ते समय एक छोटी कार के अचानक ओवरटेक के चलते बाइक सवार दंपत्ति का संतुलन बिगड़ गया,  जिसमें बाइक पर बैठी महिला अचानक नीचे गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला व घायल पुरुष को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल पुरुष की पहचान जगदीश सिंह, जाति राजपूत, निवासी रायपुर पाटन के रूप में हुई है,  वहीं मृतक महिला रामबाई घायल जगदीश की पत्नी है। घायल जगदीश सिंह के हाथ पर चोटें आई हैं।

शाहजहांपुर बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल युवक ने खाया विषाक्त, प्रशासन में हडकंप

न्यूज चक्र/ ब्लाॅगवाणी। अलवर के शाहजहांपुर बार्डर के किसान आंदोलन से यह खबर जुड़ी हैं। जानकारी मिली है किसान कृषि बिलों के विरोध में चल रहे धरने में शामिल एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया है। अचेतावस्था में युवक को शाहजहापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने हाथों हाथ युवक का उपचार कर बहरोड़ के राजकीय अस्पताल में रैफर कर दिया है। जहां युवक का ईलाज जारी है। तो अलवर के शाहजहांपुर बार्डर पर आज यह एक हादसा होते होते बचा है। जहां एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा कर जीवन समाप्त करने की कौशिश की, हालांकि पुलिस प्रशासन और चिकित्सकों की तत्परता से युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रशासन ने युवक की पहचान कोटपूतली निवासी कृष्ण स्वामी के रूप में की है, युवक कोटपूतली के सराय मौहल्ला निवासी बताया जा रहा है।  हालांकि प्रशासन को अभी युवक के विषाक्त खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नीमराना उपखण्ड अधिकारी योगेश देवल ने कहा है कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है और बहरोड़ के राजकीय...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल परिषद का 65वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित...

न्यूज़ चक्र/ ब्लॉग वाणी।। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल परिषद का 65वां वार्षिक अधिवेशन जयपुर के पदाधिकारियो का स्काउट गाइड मुख्यालय अलवर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जयपुर, दौसा, अलवर व सीकर जिले की गतिविधियो के महामंथन एवं मण्डल वार्षिक अधिवेशन मे जयपुर सम्भाग के पदाधिकारी मण्डल प्रधान मुकेश गोयल ने कहा कि स्काउटस गाइडस ने कोविड-19 में निरन्तर सर्वोत्कृष्ट सेवायें प्रदान की है और प्रथम पक्ति के कार्यकर्ता के रूप में आम जन की हर संभव सेवा की है। उपप्रधान शशिकान्त बोहरा, गिरधारी लाल शर्मा, सहायक स्टेट कमिश्नर सियाराम शर्मा, मण्डल सचिव डाॅ.आदेश चतुर्वेदी, सहा राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत व ऊषा पंवार और राज्य संगठन के पदाधिकारी रघुवीर सिंह शेखावत, बृजरानी माथुर, महेश स्वामी, विनोद शर्मा, वित्त समिति सदस्य अशोक आहूजा ने विचार प्रकट किये।  कार्यक्रम में 200 से अधिक सहायक जिला कमिश्नर्स (स्काउट- गाइड) सचिव स्थानीय संघ, ट्रेनिंग काउन्सलर्स ने सहभागिता की। सीओ स्काउट प्रमोद शर्मा के अनुसार गत अधिवेशन के कार्यवृत व अनुपालना, आय- व्यय व बजट स्वीकृति व...

बहरोड़ के इस अस्पताल ने मरीज के शव को बाहर धूप में पटका, विरोध, नारेबाजी और मीडिया के कैमरे छीने

न्यूज़ चक्र/ब्लॉग वाणी। निकटवर्ती बहरोड़ में नेशनल हाईवे पर स्थित पार्क कैलाश अस्पताल  से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई और उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मृतक का शव बाहर खुले में धूप में पटक दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर रुपए वसूली के आरोप लगाए हैं। वहीं इस घटना की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को भी अस्पताल के बाउंसरों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि बहरोड के पार्क कैलाश अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने मृतक का शव बाहर खुले में धूप में पटकने का विरोध किया था और इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की थी। लेकिन जब अस्पताल प्रबंधन ने हठधर्मिता दिखाई तो परिजनों ने मीडिया को सूचना दी।  सूचना पर मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को अस्पताल के  बाउंसर का सामना करना पड़ा, यहां तक कि मीडिया कर्मियों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के बाउचरों ने कैमरे छीन लिए और धक्का-मुक्की की। बाद में मीडिया कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और मौके पर पहुंचे बहरोड़ ...

पपला गैंग को करते थे Ye सप्लाई, गिरफ्तार. देखें विडियो...

  पपला गैंग को करते थे ye सप्लाई, गिरफ्तार. Papla हाई सिक्योरिटी जेल में, साथियों की तलाश  @News Chakra इस पेज के Last में Follow का बटन है। अपडेट समाचार प्राप्त करने के लिए Follow बटन पर क्लिक करें।

पपला को हथियारों की सप्लाई करने के आरोप में 2 गिरफ्तार...

News Chakra/ Bllogvani. जयपुर/सीकर। सीकर जिले पाटन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश पपला गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास दो अवैध हथियार सहित 15 जिन्दा कारतूस बरामद किए है। जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि पपला गैंग के सक्रिय सदस्य महेश उर्फ किल्लर निवासी मूसनौता नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ हरियाणा व उसके साथी अंकित नाई निवासी नानगवास पाटन जिला सीकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित महेश उर्फ किल्लर और अंकित से दो देशी कट्टा सहित 15 जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपित महेश उर्फ किल्लर पूर्व में कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गैंग को हथियारों की सप्लाई करता था। इसके अलावा भरतपुर, अलवर, सीकर, झुन्झुन, जयपुर ग्रामीण, हरियाणा, दिल्ली व यूपी में भी हथियारों की सप्लाई करता था। आरोपित से पूछताछ जारी है,पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। समाचार देखें.... News Chakra के You Tube चैनल पर।

Kotputli: ट्रोले ने वृद्ध को कुचला, ट्रोला मौके से फरार

कोटपूतली के गोरधनपुरा चौकी के समीप सड़क हादसा ट्रोले ने वृद्ध को कुचला, ट्रोला मौके से फरार वृद्ध की मौके पर मौत, भीड़ ने लगाया जाम वृद्ध के हाथ पर नाम सूरज पहलवान लिखा हुआ है. पुलिस पहुंची मौके पर पूरा समाचार 9.30 पर न्यूज चक्र पर।

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य