सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अगस्त माह की जनरल नॉलेज..

नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपकी दोस्त शालू वर्मा, ब्लॉगवाणी में आपका स्वागत है दोस्तों, आज ब्लॉगवाणी में मैं आपको अगस्त माह की जनरल नॉलेज से अवगत करवाऊंगी, जो कि आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी दोस्तों, मैंने यह करंट GK विभिन्न अखबारों  व पत्र- पत्रिकाओं से लेकर के तैयार की है, उम्मीद है आपको पसंद आएगी आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगे तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं अपने सुझाव भी रखें, ब्लॉग को फॉलो करें और इसे दूसरों के साथ शेयर जरूर करें...Thanks.




अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस-  12 अगस्त
  • आज के युवाओं के आस-पास सांस्कृतिक और कानूनी मुद्दों के एक निर्धारित चैट पर ध्यान आकर्षित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गई

हिंदू प्लेराइट अवार्ड 2018 किस भारतीय लेखक ने जीता है ?
जवाब है - एनी जैदी
  • भारतीय लेखक एनी जैदी ने कोरोमंडल में जय हिंदू थिएटर फेस्ट के 14 वें संस्करण में अपने नाटक  अनटाइटलड के लिए 2018 हिंदू प्लेराइट पुरस्कार 2018 जीता है

हाल ही में किस भारतीय प्राधिकरण ने RUCO पहल  शुरू की है ?
जवाब है- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण

  • इस पहल के तहत इस्तेमाल किए गए खाना पकाने के तेल के संग्रह को सक्षम करने के लिए 101 स्थानों पर 64 कंपनियों की पहचान की गई है।

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब है- 7 अगस्त को
  • हथकरघा उद्योग भारत में सबसे बड़े कुटीर उद्योगों में से एक है। चुकी इस दिन स्वदेशी आंदोलन शुरु किया गया था, इसलिए 7 अगस्त को हथकरघा दिवस मनाने के लिए चुना गया।

राज्यसभा का डिप्टी मेयर कौन चुना गया है?
जवाब है- हरिवंश नारायण सिंह ।
  • 9 अगस्त 2018 को विपक्षी उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को पराजित करने के बाद NDA के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा के उप सभापति के रूप में निर्वाचित किया गया है। सदन में उनके समर्थन में 125 जबकि विरोध में 105 वोट पड़े।

दुनिया का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र भारत के किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
जवाब है- आंध्र प्रदेश

  • 6 अगस्त 2018 को आंध्र प्रदेश के अमरावति में थर्मल बैटरी बनाने की दुनिया की पहली सुविधा का उद्घाटन किया गया।

आपसे निवेदन है कि ब्लॉग पसंद आ रहा हो तो कमेंट बॉक्स में अपने विचार रखें और ब्लॉग सब्सक्राइब/ Follow करें और शेयर करें ...

आपकी दोस्त
  शालू वर्मा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'कॉकरोच' से डरती 'जिंदगी'

एक रेस्टोरेंट में अचानक ही एक कॉकरोच उड़ते हुए आया और एक महिला की कलाई पर बैठ गया। महिला भयभीत हो गयी और उछल-उछल कर चिल्लाने लगी…कॉकरोच…कॉकरोच… उसे इस तरह घबराया देख उसके साथ आये बाकी लोग भी पैनिक हो गए …इस आपाधापी में महिला ने एक बार तेजी से हाथ झटका और कॉकरोच उसकी कलाई से छटक कर उसके साथ ही आई एक दूसरी महिला के ऊपर जा गिरा। अब इस महिला के चिल्लाने की बारी थी…वो भी पहली महिला की तरह ही घबरा गयी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी! दूर खड़ा वेटर ये सब देख रहा था, वह महिला की मदद के लिए उसके करीब पहुंचा कि तभी कॉकरोच उड़ कर उसी के कंधे पर जा बैठा। वेटर चुपचाप खड़ा रहा।  मानो उसे इससे कोई फर्क ही ना पड़ा, वह ध्यान से कॉकरोच की गतिविधियाँ देखने लगा और एक सही मौका देख कर उसने पास रखा नैपकिन पेपर उठाया और कॉकरोच को पकड़ कर बाहर फेंक दिया। मैं वहां बैठ कर कॉफ़ी पी रहा था और ये सब देखकर मेरे मन में एक सवाल आया….क्या उन महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ उसके लिए वो कॉकरोच जिम्मेदार था? यदि हाँ, तो भला वो वेटर क्यों नहीं घबराया? बल्कि उसने तो बिना परेशान हुए पूरी सिचुएशन को पेर्फेक्ट्ली हैंडल किया। दरअसल, वो क...

कोई फ्री में दे तो क्या हम जहर भी खाने को तैयार हैं...

पढ़िए आज आपके स्वास्थ्य से जुड़ीे बड़ी कवरेज न्यूज चक्र पर...

यह समय समय की नहीं, समझ- समझ की बात है...😎😀

*गुम हो गए संयुक्त परिवार* *एक वो दौर था* जब पति,  *अपनी भाभी को आवाज़ लगाकर*  घर आने की खबर अपनी पत्नी को देता था ।   पत्नी की *छनकती पायल और खनकते कंगन* बड़े उतावलेपन के साथ पति का स्वागत करते थे ।  बाऊजी की बातों का.. *”हाँ बाऊजी"*   *"जी बाऊजी"*' के अलावा दूसरा जवाब नही होता था । *आज बेटा बाप से बड़ा हो गया, रिश्तों का केवल नाम रह गया*  ये *"समय-समय"* की नही, *"समझ-समझ"* की बात है  बीवी से तो दूर, बड़ो के सामने, अपने बच्चों तक से बात नही करते थे  *आज बड़े बैठे रहते हैं हम सिर्फ बीवी* से बात करते हैं दादाजी के कंधे तो मानो, पोतों-पोतियों के लिए  आरक्षित होते थे, *काका* ही  *भतीजों के दोस्त हुआ करते थे ।* आज वही दादू - दादी   *वृद्धाश्रम* की पहचान है,   *चाचा - चाची* बस  *रिश्तेदारों की सूची का नाम है ।* बड़े पापा सभी का ख्याल रखते थे, अपने बेटे के लिए  जो खिलौना खरीदा वैसा ही खिलौना परिवार के सभी बच्चों के लिए लाते थे । *'ताऊजी'*  आज *सिर्फ पहचान* रह गए और,......   *छोटे के ...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य