सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जिसने सीखना छोड़ दिया, समझो जीतना छोड़ दिया।... मेरा यह आलेख जरूर पढ़ें... दावा है आपकी दिनचर्या बदल देगा

दोस्तों नमस्कार, मैं शालू वर्मा... ब्लॉगवाणी में आप सभी का स्वागत करती हूं।  दोस्तों, हम प्रतिदिन सुबह उठकर जब अपनी दिनचर्या शुरू करते हैं, तो कुछेक रोजमर्रा के कामों को छोड़कर हमें कुछ नया करना पड़ता है। यानी कि प्रतिदिन हमें कुछ नया सोचने और कुछ नया करने का अवसर मिलता है। हम यह भी कह सकते हैं कि हमारे जीवन का प्रत्येक दिन हमें कुछ नया सिखाने की चेष्टा करता है। ... लेकिन क्यों ?

दोस्तों, हमें हर दिन कुछ नया इसीलिए सीखने को मिलता है क्योंकि सीखना ही जीवन है, सीखना ही जीत है।  सीखना ही जीवन का मूल मंत्र है... तभी तो जो सीखता चला गया, वह जीतता चला गया और जिसने सीखना छोड़ दिया... समझो उसने जीतना छोड़ दिया। स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और भारत के लिए स्विट्ज़रलैंड का बासेल शहर तब यादगार और ऐतिहासिक बन गया जब पिछले सप्ताह सिंधु ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर दिया। 5 फुट 10 इंच की सिंधु ने अपनी कामयाबी से बैडमिंटन की दुनिया में अपने कद को आसमानी ऊंचाइयां दे दी। वह इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई। ठीक इसी तरह 21 दिन के अंदर चेक गणराज्य में छह स्वर्ण पदक जीतकर जो कारनामा हिमा दास ने कर दिखाया इतिहास बन गया। महज 18 वर्ष की हिमा दास ने 400 मीटर की दौड़ में 51 पॉइंट 40 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई। ... और अब आपको यह जानकर और खुशी होगी कि खबर है कि आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विश्व के नंबर एक पहलवान बजरंग पूनिया और रियो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता पैरा एथलीट दीपा मलिक को गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न प्रदान करेंगे, जबकि क्रिकेटर रविंद्र जडेजा सहित 19 खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

दोस्तों , यह सब अचानक तो नहीं हुआ होगा ना। यकीनन इससे पहले इन्होंने हर दिन छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर उस पर जीत हासिल करनी शुरू की होगी और तब कहीं आज ये इस पद और मुकाम पर पहुंचे होंगें।

दोस्तों, सफल व्यक्तियों की जीवनियां हमारे लिए उदाहरण होती हैं... प्रेरणा लेने के लिए, उनसे सीखने के लिए। लेकिन होता यह है कि हम सफल व्यक्तियों की जीवनी और कहानियां पढ़ तो लेते हैं, लेकिन उन्हें अपने जीवन में लागू नहीं करते हैं। हमें सफल व्यक्तियों की कहानियां पढ़ना अच्छा लगता है... लेकिन हम अपनी दिनचर्या को उसी ढर्रे पर चलने देते हैं जिस पर वह चलती आ रही है। जबकि प्रतिभा, टैलेंट, गुण हम सब में छुपा हुआ है।... देरी तभी तक है, जब तक हम उसकी शुरुआत नहीं करते।  मैं खुद इसका उदाहरण हूं। मुझे भी ना इतना लिखना आता था, ना मैं इतना सोचती थी।  लेकिन जब से मैंने प्रतिदिन पढ़ना शुरू किया है, पढ़ने की आदत डाली है, तब से मुझे लगता है मैं एक्टिव हो गई हूं। और अब मुझे लगता है कि मुझे अपने अनुभव आप सब से साझा करने चाहिए। ... आपके मन में कोई जिज्ञासा हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं मैं उसका जवाब जरूर दूंगी। .. ... उम्मीद है आज से ही आप अपने जीवन के प्रत्येक दिन से कुछ ना कुछ सीखने की चेष्टा जरूर करेंगे। .... पेज छोड़ने से पहले ब्लॉगवाणी को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिएगा ताकि कल मेरा आलेख आपको तुरंत मिल सके।  ... तो दोस्तों, मिलते हैं कल एक नई जानकारी के साथ, अभी दीजिए अपनी दोस्त शालू वर्मा को इजाजत... नमस्कार।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'कॉकरोच' से डरती 'जिंदगी'

एक रेस्टोरेंट में अचानक ही एक कॉकरोच उड़ते हुए आया और एक महिला की कलाई पर बैठ गया। महिला भयभीत हो गयी और उछल-उछल कर चिल्लाने लगी…कॉकरोच…कॉकरोच… उसे इस तरह घबराया देख उसके साथ आये बाकी लोग भी पैनिक हो गए …इस आपाधापी में महिला ने एक बार तेजी से हाथ झटका और कॉकरोच उसकी कलाई से छटक कर उसके साथ ही आई एक दूसरी महिला के ऊपर जा गिरा। अब इस महिला के चिल्लाने की बारी थी…वो भी पहली महिला की तरह ही घबरा गयी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी! दूर खड़ा वेटर ये सब देख रहा था, वह महिला की मदद के लिए उसके करीब पहुंचा कि तभी कॉकरोच उड़ कर उसी के कंधे पर जा बैठा। वेटर चुपचाप खड़ा रहा।  मानो उसे इससे कोई फर्क ही ना पड़ा, वह ध्यान से कॉकरोच की गतिविधियाँ देखने लगा और एक सही मौका देख कर उसने पास रखा नैपकिन पेपर उठाया और कॉकरोच को पकड़ कर बाहर फेंक दिया। मैं वहां बैठ कर कॉफ़ी पी रहा था और ये सब देखकर मेरे मन में एक सवाल आया….क्या उन महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ उसके लिए वो कॉकरोच जिम्मेदार था? यदि हाँ, तो भला वो वेटर क्यों नहीं घबराया? बल्कि उसने तो बिना परेशान हुए पूरी सिचुएशन को पेर्फेक्ट्ली हैंडल किया। दरअसल, वो क...

'अनबिलिवेबल' टाइगर श्रॉफ का पहला सॉन्ग, रिलीज का इंतजार ....टीजर जारी

 'अनबिलिवेबल' टाइगर श्रॉफ के पहले सॉन्ग का टीजर रिलीज ब्लागवाणी, डेस्क । बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अब सिंगिंग में भी हाथ आजमाने जा रहे है। उन्होंने अपने पहले सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया है। टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन और डांस के लिए मशहूर हैं। वह सिंगिंग में ‘अनबिलिवेबल’ के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसका हाल ही में उन्होंने पोस्टर जारी किया था और अब उसका टीजर रिलीज कर दिया है। इसे देखकर दर्शक काफी उत्साहित है। टाइगर ने इंस्टाग्राम व ट्वीट कर दी जानकारी टाइगर ने इस सॉन्ग को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘यह मेरे पहले सॉन्ग का टीजर है उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आएगा। टाइगर अपने हाथों में माइक थामकर गाने को अपनी आवाज दे रहे हैं। यानी कि अब टाइगर सिर्फ एक्टर, डांसर नहीं, बल्कि अच्छे सिंगर के तौर पर भी नजर आने वाले हैं।  टाइगर श्रॉफ के गाने का 'Unbelievable' के टीजर आपको बता दें कि यह सॉन्ग बिग बैंग म्यूजिक द्वारा निर्मित है, जिसमें टाइगर पहली बार अपनी ही धुन पर झूमते और गाते दिखाई देंगे। टाइगर का यह सॉन्ग 22 सितंबर को रिलीज होगा। गाने को मशहूर डायरेक्टर प...

#जीवन आनन्द: अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है

Vikas Kumar Verma  नमस्कार दोस्तों, ब्लाॅगवाणी पर #जीवन_आनन्द काॅलम में आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। दोस्तों, जीवन में जब अतीत के पन्ने पलटे जाते हैं तो प्रेम कम और अवसाद ज्यादा पनपता है। यानी कि कई बार हम 8-10 साल पुरानी यादों की गठरी ढ़ोते रहते हैं, इस उम्मीद के साथ कि सामने वाले के अंहकार पर एक दिन जरूर चोट पहुंचेगी। लेकिन असल में हम अपने ही अंहकार को ढ़ो रहे होते हैं। क्योंकि असल में तो वर्तमान में जीने का नाम ही जिंदगी हैं, क्योंकि अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है। आईए, आज ब्लागवाणी के जीवन आनन्द के इस अंक में अतीत कि किताब को बंदकर आज की रोशनी में अवसर की राह तलाशें... दोस्तों, जीवन में जब अवसाद पनपनता है तो मन टूटने लगता है, अंधेरे कमरे में बैठना और एकांत अच्छा लगने लगता हैं। क्योंकि हम भूल जाते हैं कि जीवन केवल पेड़ नहीं है. जीवन गहरी छाया भी है. पेड़, जितना अपने लिए है, उतना ही दूसरे के लिए! हमारे सुख-दुख आपस में मिले हुए हैं. इनको अलग करते ही संकट बढ़ता है! जबकि इसे समझते ही सारे संकट आसानी से छोटे होते जाते हैं. सुलझते जाते हैं. लेकिन ...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य