सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गर्व करो ऐ भारतवासी अब अपना भी संविधान है...

नमस्कार दोस्तों, काव्य मंच में आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपकी दोस्त, शालू वर्मा। आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज बेटे हिरेन्द्र ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर काव्य लेखन किया और बहुत ही सुंदर ढंग से काव्य पाठ किया प्रस्तुत है उसी के अंश...

आओ दोस्तों, तुम्हें सुनाऊं कहानी हिंदुस्तान की, 
कैसे मिली आजादी हमको, कैसे रचना हुई संविधान की,

सन 47 से पहले विधान अंग्रेजों का ही चलता था,

रोटी, कपड़ा और मकान मांगने पर
चाबुक उनका चलता था,

सत्याग्रह बापू का देख, अंग्रेजों का सिंहासन डोला उठा,

लाठीचार्ज हुआ लाला पर, 
तो आजाद, भगत सिंह का खून खौल उठा,

वीर सपूतों की कुर्बानी ने आजादी की अलख जगाई थी,
तब जाकर सन 47 में हमने अपनी आजादी पाई थी,

इस धरा का इस धरती का जैसे एक विधान है,
गर्व करो ऐ भारतवासी अब 
अपना भी एक संविधान है,

बाबा साहेब अंबेडकर ने 
दुनिया के संविधानों को खंगाला,
और 2 साल 11 महीने 18 दिन में संविधान बना डाला,

आओ दोस्तों तुम्हें सुनाऊं कहानी हिंदुस्तान की

कैसे मिली आजादी हम को 
कैसे रचना हुई संविधान की...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज का प्रश्न ?

शादी के बाद जीवन साथी से सबंध विच्छेद करने हों तो इंग्लिश में डायवर्स बोल देते हैं, उर्दू में ‘तलाक’ कहा जाता है। क्या बता सकते हैं हिन्दी में क्या प्रावधान है? अपना जवाब नीचे कमेंट बाॅक्स में लिखें। कोई शब्द सीमा नहीं! ---------------------------------------------------------- Earn Money With Bllogvani. Note:-   आपकी लेखन में रूचि है, तो घर बैठे कमाऐं। ब्लाॅगवाणी के लिए Artical लिखें। 300-400 शब्दों के स्वरचित आलेख/  Artical  पर ब्लागवाणी से आपको प्रति आलेख 201/- रू प्रदान किए जाएगें। सीधे आपके बैंक खाते में।...तो देर किस बात की, अपने पंसदीदा विषय पर आलेख/ Artical  तैयार करें और व्हाटसअप करें- 9887243320 पर। आपका आलेख ब्लाॅगवाणी पर प्रकाशित होने के उपरांत मानदेय राशि आपके बैक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।                                                                                         --------------------------------------------------------- -

हाथरस मामले की पूरी खबर..ka...DNA

DNA: Hathras की बेटी के साथ मौत के बाद भी अन्याय! | Sudhir Chaudhary on Hathras Gang Rape Case With Thanks. DNA.

#जीवन आनन्द: अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है

Vikas Kumar Verma  नमस्कार दोस्तों, ब्लाॅगवाणी पर #जीवन_आनन्द काॅलम में आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। दोस्तों, जीवन में जब अतीत के पन्ने पलटे जाते हैं तो प्रेम कम और अवसाद ज्यादा पनपता है। यानी कि कई बार हम 8-10 साल पुरानी यादों की गठरी ढ़ोते रहते हैं, इस उम्मीद के साथ कि सामने वाले के अंहकार पर एक दिन जरूर चोट पहुंचेगी। लेकिन असल में हम अपने ही अंहकार को ढ़ो रहे होते हैं। क्योंकि असल में तो वर्तमान में जीने का नाम ही जिंदगी हैं, क्योंकि अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है। आईए, आज ब्लागवाणी के जीवन आनन्द के इस अंक में अतीत कि किताब को बंदकर आज की रोशनी में अवसर की राह तलाशें... दोस्तों, जीवन में जब अवसाद पनपनता है तो मन टूटने लगता है, अंधेरे कमरे में बैठना और एकांत अच्छा लगने लगता हैं। क्योंकि हम भूल जाते हैं कि जीवन केवल पेड़ नहीं है. जीवन गहरी छाया भी है. पेड़, जितना अपने लिए है, उतना ही दूसरे के लिए! हमारे सुख-दुख आपस में मिले हुए हैं. इनको अलग करते ही संकट बढ़ता है! जबकि इसे समझते ही सारे संकट आसानी से छोटे होते जाते हैं. सुलझते जाते हैं. लेकिन हम औ

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य