वर्ष 2021 अपराध के मामले में कोटपूतली के लिए 21 होती नजर आ रही है। बीती रात कोटपूतली में दो आपराधिक घटनाऐं घटित हो गई। बीती रात कोटपूतली में लिव इन रिलेशन में रह रहा एक जोड़ा मृत मिला है। घटनास्थल पर मृतक जोड़े को देख कर लग रहा है कि किसी ने गोली मारकर हत्या की हो! हालांकि अभी तक पुलिस ने हत्या की पुष्टि नहीं की है। घटना के बाद से घटनास्थल पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात हैं और जोर शोर से सुराग तलाशने की कोशिश जारी है। वहीं दूसरी घटना में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया है, और छत की दीवार तोड़कर दुकान में रखा सामान पार कर ले गए हैं। पढ़िए, खबर विस्तार से।
बीती रात कोटपूतली के शालू रावत की ढाणी के पास स्थित शिव कॉलोनी में एक मकान में एक औरत और एक पुरुष के शव मिले हैं। शवों पर गोली मारे जाने के निशान हैं, सम्भवतया गोली मारकर हत्या की गई हैं। घटना की सूचना जैसे ही लोगों को लगी। दहशत का माहौल हो गया और लोग दबे पांव घटनास्थल की ओर बढ़ने लगे। देखते ही देखते पूरा इलाका भारी भीड़ और पुलिस के जवानों से घिर गया। मौके पर कोटपूतली थाने के अलावा प्रागपुरा, पनियाला व आसपास के थानों से भारी जाब्ता तैनात किया गया। साथ ही जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। साथ में कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वां व डीवाईएसपी दिनेश यादव भी घटना की बारीकी से छानबीन करने के लिए मौके पर डटे हुए हैं।
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने घटना के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुमन (महिला) मातादीन (पुरुष) की गोली मारकर हत्या की गई है। संभवत: हत्या अवैध संबंधों को लेकर हुई है। जयपुर से फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है, साथ ही तथ्य जुटाए जा रहे हैं। घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
मृतका के बेटे ने दी थी सूचना
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को घटना की सूचना भी मृतका के बेटे ने फोन करके दी थी। लेकिन सूचना देने के बाद से ही मृतका का बेटा मौके से फरार है।
पूर्व संसदीय सचिव ने कहा- पुलिस की ढ़िलाई अपराधियों को न्योता दे रही है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है। कसाना ने कहा है कि कोटपूतली पुलिस ने अगर गत दिनों घटित आपराधिक घटनाओं का तत्परता से खुलासा किया होता तो अपराधियों में भय व्याप्त होता। ...और सम्भवतयाः यह घटना भी नहीं होती। कसाना ने सरूण्ड माता मंदिर में चोरी की वारदात और कोटपूतली में व्यापारी पर फायरिंग मामले में पुलिस द्वारा ढ़िलाई बरते जाने की बात कही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें