सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोटपूतली में डबल मर्डर...? मकान में मृत मिला लिव इन रिलेशन में रह रहा जोड़ा... पढ़िए, खबर विस्तार से

वर्ष 2021 अपराध के मामले में कोटपूतली के लिए 21 होती नजर आ रही है। बीती रात कोटपूतली में दो आपराधिक घटनाऐं घटित हो गई। बीती रात कोटपूतली में लिव इन रिलेशन में रह रहा एक जोड़ा मृत मिला है। घटनास्थल पर मृतक जोड़े को देख कर लग रहा है कि किसी ने गोली मारकर हत्या की हो! हालांकि अभी तक पुलिस ने हत्या की पुष्टि नहीं की है। घटना के बाद से घटनास्थल पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात हैं और जोर शोर से सुराग तलाशने की कोशिश जारी है। वहीं दूसरी घटना में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया है, और छत की दीवार तोड़कर दुकान में रखा सामान पार कर ले गए हैं। पढ़िए, खबर विस्तार से।



बीती रात कोटपूतली के शालू रावत की ढाणी के पास स्थित शिव कॉलोनी में एक मकान में एक औरत और एक पुरुष के शव मिले हैं। शवों पर गोली मारे जाने के निशान हैं, सम्भवतया गोली मारकर हत्या की गई हैं। घटना की सूचना जैसे ही लोगों को लगी। दहशत का माहौल हो गया और लोग दबे पांव घटनास्थल की ओर बढ़ने लगे। देखते ही देखते पूरा इलाका भारी भीड़ और पुलिस के जवानों से घिर गया। मौके पर कोटपूतली थाने के अलावा प्रागपुरा, पनियाला व आसपास के थानों से भारी जाब्ता तैनात किया गया। साथ ही जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। साथ में कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वां व डीवाईएसपी दिनेश यादव भी घटना की बारीकी से छानबीन करने के लिए मौके पर डटे हुए हैं। 


जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने घटना के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुमन (महिला) मातादीन (पुरुष) की गोली मारकर हत्या की गई है। संभवत: हत्या अवैध संबंधों को लेकर हुई है।  जयपुर से फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है, साथ ही तथ्य जुटाए जा रहे हैं। घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।



मृतका के बेटे ने दी थी सूचना

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को घटना की सूचना भी मृतका के बेटे ने फोन करके दी थी। लेकिन सूचना देने के बाद से ही मृतका का बेटा मौके से फरार है।

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा- पुलिस की ढ़िलाई अपराधियों को न्योता दे रही है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है। कसाना ने कहा है कि कोटपूतली पुलिस ने अगर गत दिनों घटित आपराधिक घटनाओं का तत्परता से खुलासा किया होता तो अपराधियों में भय व्याप्त होता। ...और सम्भवतयाः यह घटना भी नहीं होती। कसाना ने सरूण्ड माता मंदिर में चोरी की वारदात और कोटपूतली में व्यापारी पर फायरिंग मामले में पुलिस द्वारा ढ़िलाई बरते जाने की बात कही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वहशी दरिंदों के आगे बेबस बेटियां, बेबस सरकार...

यत्र नार्यस्तु पूज्यंते तत्र रमंते देवता अर्थात जहां पर नारियों की पूजा की जाती है वहां पर देवता निवास करते हैं। यह कहावत सतयुग से ही चली आ रही है और यह एक कहावत ही नहीं अपितु सतयुग, द्वापर युग, आदि यूगो से इस पर अमल भी किया जाता रहा है। उस समय नारियों का स्थान पुरुषों से ऊपर था। प्रत्येक कार्य उनसे पूछ कर किए जाते थे। लेकिन इस कलयुग में जैसा नाम वैसा काम के अनुसार घटनाएं घट रही हैं । हमारे देश में बेटियों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की जा चुकी है। जिनमें बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, सुकन्या योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि चलाई जा रही है। बेटियों को संबल प्रदान करने के लिए अनेकों योजनाएं शुरू करने के बाद भी आज उनकी स्थिति दयनीय व विचारनीय है। पढ़ाना व आगे बढ़ाना तो दूर, आज हमारी बेटियां कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है। पत्र - पत्रिकाओं में नित नई खबरें छपती रहती हैं। वहशी दरिंदे न तो उम्र देखते हैं, ना जात देखते हैं, ना समय देखते हैं, ना धर्म देखते हैं और ना ही रिश्ते देखते हैं। राह चलते आदमी से लेकर नेता, गुरु व व्यापारियों तक ने भी बालिकाओं को नहीं बख्शा। जिन्हें

#जीवन आनन्द: अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है

Vikas Kumar Verma  नमस्कार दोस्तों, ब्लाॅगवाणी पर #जीवन_आनन्द काॅलम में आप सभी का स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। दोस्तों, जीवन में जब अतीत के पन्ने पलटे जाते हैं तो प्रेम कम और अवसाद ज्यादा पनपता है। यानी कि कई बार हम 8-10 साल पुरानी यादों की गठरी ढ़ोते रहते हैं, इस उम्मीद के साथ कि सामने वाले के अंहकार पर एक दिन जरूर चोट पहुंचेगी। लेकिन असल में हम अपने ही अंहकार को ढ़ो रहे होते हैं। क्योंकि असल में तो वर्तमान में जीने का नाम ही जिंदगी हैं, क्योंकि अतीत अवसाद बढ़ाता है और वर्तमान अवसर पैदा करता है। आईए, आज ब्लागवाणी के जीवन आनन्द के इस अंक में अतीत कि किताब को बंदकर आज की रोशनी में अवसर की राह तलाशें... दोस्तों, जीवन में जब अवसाद पनपनता है तो मन टूटने लगता है, अंधेरे कमरे में बैठना और एकांत अच्छा लगने लगता हैं। क्योंकि हम भूल जाते हैं कि जीवन केवल पेड़ नहीं है. जीवन गहरी छाया भी है. पेड़, जितना अपने लिए है, उतना ही दूसरे के लिए! हमारे सुख-दुख आपस में मिले हुए हैं. इनको अलग करते ही संकट बढ़ता है! जबकि इसे समझते ही सारे संकट आसानी से छोटे होते जाते हैं. सुलझते जाते हैं. लेकिन हम औ

'वॉट द लव' with Karan...

Netflix  पर  करण जौहर  का  'वॉट द लव' दोस्तों नमस्कार, कैसे हैं आप। लीजिए आज ब्लाॅगवाणी में फिल्मी सितारों की जानकारी, आपके लिए। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर   Netflix पर  एक नया शो लेकर आए हैं। इस शो का नाम है 'वॉट द लव' । इस शो में करण जौहर लव गुरु की भूमिका में दिखेंगे। हाल ही में शो का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में करण जौहर कुछ युवाओं को ग्रूमिंग और सेल्फ लव के टिप्स देते नजर आए। उनके साथ सनी लियोनी भी नजर आईं। ट्रेलर में करण जौहर के अलावा अली फजल,परिणीति चोपड़ा,सैफ अली खान,सनी लियोनी और हुमा कुरैशी जैसे सितारे शामिल है। बता दें करण ने इसके पहले भी इश्क एफएम पर कॉलिंग करण नाम से एक पॉडकास्ट किया था। इस शो में भी करण ने गुरु की भूमिका निभाई थी। करण जौहर के जन्मदिन के अवसर पर इस शो की जानकारी साझा करते हुए नेटफ्लिक्स ने ट्वीट करके कहा था कि करण जौहर के जन्मदिन पर हमने खुद को उनके द्वारा होस्ट किया गया एक डेटिंग शो उपहार में देने का फैसला किया है। करण जौहर द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'वॉट द लव ' विद

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य