सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कमरा नंबर 39... हास्य मनोरंजक लेख। जरूर पढ़ें।

एक पंडित एक होटल में जाता है। और वहां पर मैनेजर को बुलाता है, और कहता है कि "क्या रूमनंबर 39 खाली है ?

मैनेजर:- हां वो खाली है आप वो रूम ले सकते हैं...।

पंडित:- ठीक है मुझे वो रूम दे दो, और 
मुझे एक चाकू, एक 3 इंच का काला धागा और एक 79 ग्राम का संतरा भी दे दो...।

मैनेजर:- ठीक है...और हां मेरा कमरा आपके कमरे के ठीक सामने है। अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो तुम मुझे आवाज दे देना...।

पंडित:- ठीक है...

रात को......पंडित के कमरे से तेजी से चिखने चिल्लाने की 
और प्लेटों के टूटने की आवाज आने लगती हैं। इन आवाजों के कारण मैनेजर सो भी नही पाता।
....और वो रात भर इस ख्याल से बैचेन होने लगता है, कि आखिर उस कमरे में हो क्या रहा है?

अगली सुबह.......
जैसे ही मैनेजर पंडित के कमरे में जाता है, वहाँ पर उसे पता चलता है कि पंडित होटल से चला गया है। ...और कमरे में सब कुछ वैसे का वैसा ही है।...और टेबल पर चाकू रखा हुआ है।

मैनेजर ये सोचने लगता है कि जो उसने सुना कहीं उसका मात्र वहम तो नही था।...और ऐसे ही एक साल बीत जाता है।

एक साल बाद........
वही पंडित फिर से उसी होटल में आता है और रूम नंबर 39 के बारे में पूछता है।

मैनेजर:- हां रूम 39 खाली है, आप उसे ले सकते हो।

पंडित:- मुझे एक चाकू, एक 3 इंच का धागा और एक 79 ग्राम का संतरा भी चाहिए होगा।

मैनेजर:- ठीक है....।

उस रात में मैनेजर रात को सोया नहीं, वो जानना चाहता था कि आखिर रात में उस कमरे में होता क्या है।
तभी वो आवाजे फिर से आनी चालू हो जाती है और मैनेजर पंडित के कमरे के पास जाता है।

चूंकी उसका और पंडित का कमरा आमने-सामने था, इसलिए वहाँ पहुचने में उसे ज्यादा समय नही लगा।

लेकिन दरवाजा लॉक था....। यहाँ तक कि मैनेजर की वो मास्टर चाभी जिससे हर रूम खुल जाता था। वो भी उस रूम 39 में काम नही की। आवाजो से उसका सिर फटा जा रहा था।
आखिर दरवाजा खुलने के इंतजार में वो दरवाजे के पास ही सो गया...।
अगली सुबह.........
जब मैनेजर उठा, तो उसने देखा कि कमरा तो खुल गया है।
लेकिन पंडित उसमें नही हैं।

वो जल्दी से गेट के पास भागा।

लेकिन उसके आने से चंद मिनट पहले ही पंडित जा चुका था।
उसने वेटर से पूछा... 
तो वेटर ने बताया कि कुछ समय पहले ही पंडित यहाँ से चला गया और जाते वक्त उसने होटल के सभी वेटरों को अच्छी खासी टिप भी दी।

मैनेजर बिलबिला के रह गया।
उसने निश्चय कर लिया, कि मार्च में वो पता करके रहेगा कि आखिर ये पंडित और रूम 39 का राज क्या है...।

मार्च वही महीना था।
जिस महीने में हर साल पंडित एक दिन के लिए उस होटल आता था।
अगले साल........
अगले साल फिर वही पंडित आता है और रूम नंबर 39 मांगता है।

मैनेजर:- हां आपको वो रूम मिल जाएगा।

पंडित:- मुझे एक 3 इंच का धा गागा, एक 79 ग्राम का संतरा और एक धार दार चाकू भी चाहिए...।

मैनेजर:- जी ठीक है ।

रात को.....
इस बार मैनेजर रात में बिल्कुल नही सोया।
और वो लगातार उस कमरे से आती हुई आवाजो को सुनता रहा। जैसी ही सुबह हुई और पंडित ने कमरा खोला।

मैनेजर कमरे में घुस गया।
और पंडित से बोला...
आखिर तुम रात को इन सब चीजों के साथ इस कमरे में क्या करते हो..?
ये आवाजें कहां से आती है..? 

जल्दी बताओ..?
पंडित ने कहा कि मैं तुम्हे ये राज तो बता दुंगा लेकिनएक शर्त है। तुम ये राज किसी को नही बताओगे।

चुँकी मैनेजर एक ईमानदार आदमी था।...तो उसने वो राज आज तक किसी को नही बताया‌। ....और अगर ये राज वो किसी को बताएगा औऱ मुझे पता चलेगा तो मैं आपको मेसेज कर दुँगीं..।


ध्यान से पढ़ने के लिए🙇🏻‍♂ धन्यवाद 🙏🏻

😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆
....और अगर दिमाग खराब हो रहा है तो इसे पढ़कर Share करें। आपको तसल्ली जरूर मिलेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छाछ में मक्खी गिर जाए तो आप छाछ फेंक देते हैं और घी में गिर जाए तो...?

...चलिए पहले बात पूरी करता हूं। छाछ में मक्खी गिर जाए तो आप  मक्खी सहित पूरी छाछ फेंक देते हैं और घी में गिर जाए तो आप  केवल मक्खी निकाल कर फेंक देते हैं।... तब आप घी को नहीं फेंकते। क्यों ? कभी पूछा अपने आप से ! यही तो... मानसिकता है 'स्वार्थ' व 'अर्थ' से भरी। हर व्यक्ति, वस्तु और पद का मूल्यांकन 'आर्थिक' हो गया है। पूरा देश भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी पर उबाल खा रहा है।  सोशल मीडिया, सिनेमा, टीवी,  समाचार पत्र... हर जगह भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी पर बहस हो रही है।  घूस लेते कर्मचारियों के वीडियो  एक-दूसरे के साथ शेयर किए जा रहे हैं। थू थू करते है,  मन भर के गालियां देते हैं।... अच्छी बात है ऐसा होना भी चाहिए। मैं तो यह भी कहता हूं कि घूस लेने वालों का मुंह काला करके उन्हें पूरे शहर घुमाना चाहिए ताकि फिर कोई दूसरा ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके। ... लेकिन मेरा मुद्दा यह नहीं है। मैं बात कर रहा हूं 'अपनी ईमानदारी' की। वह कहां गायब हो जाती है जब हमें खुद को कोई काम करवाने के लिए  'घूसखोर' ढूंढना पड़ता है। ध्यान रहे, आप मेरे इस आरोप से बच नहीं सकते। अग...

दिल है कि मानता नहीं !!

- Vikas Verma जी हां, दिल का मामला ही कुछ ऐसा होता है, जिस काम को करने के लिए मना किया जाता है, जब तक उसे कर ना ले, चैन पड़ता ही नहीं है। ‘कहीं लिखा हुआ है कि - दीवार के पार देखना मना हैै।’...तो हम तो देखेगें, नहीं तो दिल को सुकुन नहीं मिलेगा। कहीं लिखा है कि यहां थूकना मना है, तो हम तो थूकेगें, क्योंकि इसी में दिल की रजा़ है, इसी में मजा़ है और इसी में शान है, अभिमान है !! अब देखो ना, ‘सरकार’ कह रही है, सब कह रहे हैं। रेडियो, अखबार, टीवी सब यही कह रहे हैं, कोरोना महामारी है ! मास्क लगाओ, दूरी बनाओ ! पर हम तो ना मास्क लगाएगें, ना हाथों पर सैनेटाईजर लगाएगें और ना सोशल डिस्टेंस बनानी है ! क्यों करें, आखिर मरना तो एक दिन सबको है ! मौत लिखी होगी तो मर जाएगें, नहीं तो क्या करेगा कोरोना !! ...और फिर कोरोना यहां थोड़ी ना है, वो तो वहीं तक है। अगर कोरोना इतना ही खतरनाक होता तो डाॅक्टर, कम्पाउण्डर, पुलिस और ये प्रेस वाले ऐसे ही थोड़ी ना घूमते। इनको भी तो जान प्यारी होगी। ...और फिर जब ये ही नहीं डरते, तो मैं क्यों डरूं ? मेरा दिल इतना कमजोर थोड़ी ना है !! कोटपूतली में मिल रहे लगातार कोरोना...

Meaning of love...चल प्यार करें...

चैटिंग से सिर्फ सैटिंग होती है, प्यार नहीं। क्योंकि प्यार में फीलिंग होती है, इमोसंस होते हैं, दर्द होता है, चाहत होती है। ...और प्यार दिल से होता है !! चल प्यार करें... प्यार यानी Love  , आज इस शब्द के मायने क्या हैं? क्या प्यार का अर्थ (Meaning of love) वर्तमान में देह की चाहत, भूख, या हवस बन गया है ? अग़र नहीं, तो फिर ‘सुशांत’ जैसे नौजवान ‘शांत’ क्यों हो रहे हैं? क्यों ‘जिस्म’ में दौड़ता खून अपना रंग नहीं पहचान पा रहा है ? क्यों रिश्तों की डोर में ‘प्यार’ उलझता जा रहा है ?....अगर इन सब सवालों के जवाब आपके पास हैं तो बेशक आप इस आर्टिकल को बिना पढ़े यहीं छोड़ सकते हैं, लेकिन अग़र आपको इन सवालों का जवाब नहीं सूझ रहा है तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। ...क्योंकि अखबारों में छपने वाली खबरें या कहानी ‘आपके घर की भी हो सकती है।’ चलिए अब इस Article  की शुरूआत करते हैं। 👀 केस -1. रविना की शादी को दो साल ही हुए थे, या यूं कहें कि जैसे तैसे रविना ने गुटखाबाज पति के साथ दो साल निकाल दिए थे। पति में सिवाय गुटखा खाने के कोई ऐब नहीं था। लेकिन रविना को शादी से पहले यह बात किसी ने नहीं ब...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य